Husband wife jokes | Top 10 jokes in hindi | पति पत्नी जोक्स हिन्दी में
Husband wife jokes ही वही जोक्स है जो की हसाते रहते है । वाकि जोक्स आते जाते रहते है।पर ये husband wife jokes साल भर तरोताजा रहते है। पति कभी पत्नी की टांग खीचता है तो कभी पत्नी पति की । पर ये मज़ाक का सिलसिला कभी खत्म नहीं होता । पर हमे क्या हम तो मजे लेते है । लेकिन कुछ भी हो दोस्तो जिंदगी में खुश रहना बहुत जरूरी है । आपके लिए पेश है कुछ
Top 5 Husband Wife jokes in hindi | funny jokes in hindi
1.बीवी : एक बात बोलूँ.?
पति : बोलो.
बीवी : मारोगे तो नहीं ??
पति : नहीं बात तो बता, क्या है ??
?बीवी : में प्रेग्नेंट हूँ..
पति : अरे वाह.. अच्छी खबर ….
तू डर क्यों रही थी ?
बीवी : कॉलेज के दिनों में पापा को बताया था तो बहुत मार पड़ी थी. .”
पति बेहोश ?
2. Wife ने एक बोर्ड देखा:
बनारसी साड़ी 10/-
नायलॉन 8/-
कॉटन 5/-
Wife खुश हो के अपने हस्बैंड से :: मुझे 500 रू. दो, मैं 50 साड़ी खरीदूंगी
Husband: अरी ओ बीरबल की माँ, press करने वाले की दुकान है वो। ???
3.Next.. .श्रीमती जी से भोजन माँगा
तो बोली नागिन देख के देती हूँ,?
मैं बोला आईना क्यूँ नही देख लेती हो?
अब इसमें बेलन फेंक के मारने की क्या जरूरत थी?
4. Next… हमें गर्व है हमारी देश की
उन वीर औरतों पर..
जो भूखी रह लेंगी.
प्यासी भी रह लेंगी .
लेकिन चुप नहीं…….
5.Next...पति : शादी से पहले तुम्हारे कितने बॉयफ्रेंड थे ?
पत्नी चुप..
पति चिल्ला के : मैं इस ख़ामोशी को क्या समझूं ?
पत्नी : हाए रब्बा. गिन तो रही हूँ, चिल्ला क्यों रहे हो.
movie review पढे हिन्दी में⇒Chhapaak movie
Top 5 funny jokes in hindi | hindi jokes | jokes in hindi
1.पत्नी ने पति को कहा:
प्लीज मेरी तरफ मुँह करके सो जाओ.
मुझे डर लग रहा है.
हस्बैंड: अच्छा!! बस अपनी ही चिंन्ता है …..
मैं भले ही डर डर के मर जाऊँ..
2 next...पत्नी:मुझे नई साडी चाहिये!
अम्मा जान से मँगवाओ ना
.पति:कौन अम्मा जान
.
पत्नी : वही अपनी दुकान अम्मा जान ?
।पति: अरे गवार
अम्माजान नही अमेझोन (Amazon) है वो! ?
Husband Wife jokes in hindi | wife and husband jokes
3.Next...एक शैतानी चुड़ैल ने 60 साल के हस्बैंड
एंड वाइफ से कहा ……….
मैं तुम दोनों की एक एक विश पूरी कर सकती
हूँ ……..
Wife :- मैं अपने पति के साथ सारी
दुनिया घूमना चाहती हूँ ……..
चुड़ैल ने चुटकी बजायी और 2 टिकट्स आ
गए ……..
फिर हस्बैंड से पूछा ……………..
तुम बोलो क्या चाहते हो ??
Husband :- मुझे अपने से 30 साल छोटी
वाइफ चाहिए ..
चुड़ैल ने चुटकी बजायी और हस्बैंड को
90 साल का कर दिया !!
Moral :- आदमी को याद रखना चाहिए के चुड़ैल भी औरत ही होती (jokes in hindi)
4.Next...हमने चूम लिया जमीन को
जहां पर पड़ोसन ने पाँव रखे.
और वो बेवफा
हमारे घर आके बोली –
बहन जी… आपका पति मिटटी खाता है ..!!!
5.Next…औरतें भी अजीब होती हैं..?
देवदास का शाहरुख़ इन्हें रोमांटिक’ लगता है,
और
अपना पति शराब पिए, तो ‘बेवड़ा’ लगता है।”
?
दोस्तो आपको हमारे ये husband wife jokes कैसे लगे कमेन्ट मे हमे जरूर बताए। अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर कर देना जिससे वाकि लोग भी ये husband wife jokes पढ़ और मजेदार jokes in hindi का आनंद उठा पाये ।
Read new year shayari in hindi ⇒Two Lines Shayari In Hindi
Read these post also ⇓⇓
Best 15+ Teacher student jokes in hindi
2 thoughts on “Husband wife jokes | Funny 10 पति पत्नी जोक्स हिन्दी में”
Comments are closed.