Funny jokes story in hindi
Funny jokes story in hindi : दोस्तों इस पोस्ट में हम आपके लिए लाये है 5 मजेदार funny jokes story in hindi. जो कि आपको बहुत पसंद आएगी . आपका हस्ते हस्ते पेट fool जायेगा. वैसे इसी तरह कि कहानियाँ हम आगे भी लेकर आयेंगे. उसके आलावा हम अपनी इस website पर hindi jokes , chutkule , hindi chutkule , santa banta jokes , non veg jokes , best jokes in hindi ,majedar chutkule , jokes for kids in hindi लाते रहते है.
Jokes story in hindi- 1 | jokes in hindi
-किसी को भी डायरेक्ट मना ना करे-
पत्नी – आज रात का खाना बाहर करेगें..।
मास्टर – ठीक है हम किसी साधारण रेस्तरां में चलते हैं
पत्नी – नहीं. “रॉयल पैलेस” होटल में चलते हैं.
मास्टर – (एक मिनट के लिए मौन) ठीक है. शाम 7 बजे चलते हैं.
ठीक सात बजे
पति-पत्नी अपनी कार में घर से निकले.
रास्ते में –
मास्टर– जानती हो. एक बार मैंने अपनी बहन के साथ पानीपूरी प्रतिस्पर्धा की थी.
मैंने 30 पानी पूरी खाई और उसे हरा दिया….
पत्नी– क्या यह इतना मुश्किल है.?
मास्टर – मुझे पानी-पूरी प्रतियोगिता में “परास्त” करना बहुत “मुश्किल” है।
पत्नी – मैं आसानी से आपको हरा सकती हूँ।
मास्टर – रहने दो ये तुम्हारे बस का नहीं ….!!
पत्नी –* हमसे प्रतियोगिता करने चलिये….
मास्टर – तो “आप” अपने-आप को हारा हुआ देखना चाहती हैं.!!?
पत्नी– चलिये देखते हैं…
वे दोनों एक पानी-पूरी स्टॉल पर रुके और खाना शुरू कर दिए .
25 पानी पूरी के बाद मास्टर ने खाना छोड़ दिया. पत्नी का भी पेट भर गया था,
लेकिन उसने मास्टर को हराने के लिए एक और खा लिया और चिल्लाई , “तुम हार गये।”
बिल 50 रुपये आया (funny jokes story in hindi)
मास्टर- “रायल पैलेस होटल” चलें.
पत्नी- नहीं अब पेट में जगह नहीं बची… वापस घर चलो।
(पति-पत्नी घर लौट गये) और पत्नी वापस घर आते हुए.
शर्त जीतने की खुशी में खुश थी.
-कहानी से नैतिक शिक्षा-
“एक “मास्टर” का मुख्य उद्देश्य “न्यूनतम निवेश” के साथ “कर्मचारी को संतुष्ट करना होता है”
कम निवेश पर मजबूत वापसी सुनिश्चित..!”
मास्टर द्वारा *”मास्टर हित” में जारी..
हिन्दी में मस्त मस्त कहानियाँ पढ़ने के लिए mishra’s lover ⇐⇐पर विजिट करे.
funny jokes story in hindi-2 | best jokes in hindi
पानीपूरी की दूकान का मेनू – बहुत ही कमाल का है अंत तक पढ़े….l
1) पानी पूरी– Rs.10.(funny jokes story in hindi)
2) Special पानी पूरी – Rs.15.
3) Very Special पानी पूरी – Rs. 20.
4) Extra Special पानी पूरी – Rs. 25.
5) Double Extra Special पानी पूरी- Rs.30.
6) Sunday Special पानी पूरी – Rs. 50.(Sunday only).
अब मैंने मेनू जब पढ़ा तो सोचा क्यूँ न में सभी पानी पूरी का टेस्ट करूँ l
मैंने रोज एक-एक प्लेट पानी पूरी अलग-अलगप्रकार की खानी चालू की…..l
जल्दी ही मुझे पता चला की सारी पानी पूरी का जो हम टेस्ट करते है वो सभी एक जैसे स्वाद की है l
अब मुझसे रहा नहीं गया तो मैंने पानी पूरी वाले से पूछा की
हर दिन पानीपूरी का टेस्ट तो एक जैसा है l इसका कारण क्या है ?
पानीपूरी वाले ने कहा : पानीपूरी की कीमत . . Rs 10
Special पानीपूरी का मतलब : चम्मच(spoons) धुला हुआ .
Very Special पानीपूरी का मतलब : चम्मच(spoons) और प्लेट (plates) दोनों धुले हुए
Extra Special पानीपूरी का मतलब : पानी पूरी देने से पहले हम हाथ धोते है.
व चम्मच(spoons) और प्लेट (plates) दोनों धुले हुए ग्राहक को देतें है .
Double Extra Special पानीपूरी का मतलब : मिनरल water का इस्तेमाल करते है पानीपूरी में
अब पानी पूरी वाला मेरा चेहरा देखने लगा.
तब मैंने पूछा की तो फिर Sunday Special पानीपूरी क्या है?
पानी पूरी वाले ने कहा “sunday…… को मैं नहाता हूँ !
(funny jokes story in hindi)
funny jokes in hindi | funny jokes story in hindi -3
ये जो कुल्फी खाते हुए(funny jokes story in hindi)
एक हथेली कुल्फी के नीचे लगाये रहते हो ना
इसे ही गीता में श्रीकृष्ण ने “मोह” बताया है.
और कुल्फी खतम होने के बाद भी जो डण्डी चाटते ही रहते हैं
इसे ही गीता में श्रीकृष्ण ने “लोभ” कहा है
और डण्डी फेंकने के बाद , सामने वाले की कुल्फी देखकर सोचना
कि उसकी खत्म क्यों नहीं हुई, इसे गीता मे “ईर्ष्या” कहा गया है,
और कुल्फी खतम होने से पहले डन्डी से नीचे गिर जाये
और केवल डण्डी हाथ मे रह जाये तब तुम्हारे मन में जो आता है.
इसे ही गीता मे “क्रोध” कहा है ?
____________
ये जो नींद पूरी होने के बाद भी 3 घंटे तक बिस्तर पर मगरमच्छ की तरह पड़े रहते हो ना !
शास्त्रों में इसे ही “आलस्य” कहा गया है?
____________
ये रेस्टोरेंट में खाने के बाद जो कनस्तर भरके सौंफ और मिश्री का बुक्का मारते हो ना !
शास्त्रों में इसे ही “टुच्चापन” कहा है ।।?
____________
ये जो ताला लगाने के बाद उसे पकड़ कर खींचते हो ना !
इसे ही शास्त्रों में ‘भय’ कहा गया है ?
____________
ये जो तुम WhatsApp पर मैसेज़ भेजने के बाद
बार बार दो नीली धारियाँ चेक
करते हो ना !
इसे ही शास्त्रों में ‘उतावलापन’ कहा है?
___________
वो जो तुम गोलगप्पे वाले से कभी मिर्च वाला ? कभी सूखा ? कभी दही वाला ? कभी मीठी चटनी ?
वाला माँगते वक़्त उसे “भैया” बोलती हो ना.
बस इसी को शास्त्रों में “शोषण” कहा है ?
___________
फ्रूटी खत्म होने के बाद ये जो आप स्ट्रा से सुड़प-सुड़प करके आखिरी बून्द तक पीने की
कोशिश करते हो न.
शास्त्रो में इसे ही “मृगतृष्णा” कहा गया है?
_________
_
ये जो तुम लोग केले ? खरीदते वक्त, अंगूर ?
क्या भाव दिये ? बोल के 5-7 अंगूर खा जाते हो ना शास्त्रो में इसे ही “अक्षम्य अपराध” कहा
गया है। ?
____________
ये जो तुम भंडारे में बैठकर.
खाते हुए. रायते वाले को आता देखकर जल्दी से रायता पी लेते हो.
शास्त्रों में.. इसे भी “छल” कहा गया है
(funny jokes story in hindi)
very funny jokes in hindi | funny jokes story in hindi -4
हंसना मना है(funny jokes story in hindi)
एक बार एक बाप अपने बेटे से मिलने शहर जाता है .
वहां उसके बेटे के साथ एक खूबसूरत लड़की भी रहती है.
तीनों डिनर की टेबल पर बैठ जाते हैं
पापा बेटा तुम्हारे साथ ये लड़की कौन है ?
लड़का :- पापा, ये लड़की मेरी रूम पार्टनर है और मेरे साथ ही रहती है
लड़का :- मुझे पता है कि आप क्या सोच रहे होंगे.
लेकिन हम दोनों के बीच कोई ऐसा रिलेशनशिप नही है.
हम दोनों के कमरें अलग हैं, और हम लोग अलग-अलग ही सोतें हैं .
केवल हम लोग बहुत अच्छे दोस्त हैं l
पापा :- अच्छा बेटा ! दूसरे दिन उसके पापा वापस चले जाते हैं l
एक सप्ताह बाद
लड़की :- सुनो, पिछले संडे तुम्हारे पापा ने जिस प्लेट मे डिनर किया था, वो प्लेट गायब है l
मुझे तो शक है कि प्लेट तुम्हारे पापा ने ही चोरी की की होगी!
लड़का :- शटअप! ये तुम क्या कह रही हो ?
लड़की :- तुम एक बार अपने पापा से पूछ तो लो, पूछने मे क्या हर्ज है l
लड़का :- ओ के! लड़का अपने पापा को ई-मेल लिखकर भेजता है l
डियर पापा, मै ये नहीं कह रहा हूं, कि आपने प्लेट चोरी की
मै ये भी नहीं कह रहा हूं कि आपने प्लेट चोरी नही की
अगर आप गलती से प्लेट ले गये हों तो प्लीज आप उसे वापस कर देना, क्योंकि वो उस लड़की की लकी प्लेट है l
-: आपका बेटा :-
उसके पापा उसे एक घंटे बाद जवाब भेजते हैं l
” डियर बेटा, मै ये नहीं कह रहा हूं कि तेरी रूम पार्टनर तेरे साथ सोती है.
मै ये भी नहीं कह रहा हूं कि वो तेरे साथ नहीं सोती है.
अगर इस पूरे हफ्ते मे वो लड़की एक बार भी अपने कमरे मे अपने बेड पर सो जाती
तो उसके तकिये के नीचे ही प्लेट मिल जाती जो मैने छुपाई थी l तेरा बाप “
comedy jokes in hindi | funny jokes story in hindi -5
हँसना तो पड़ेगा
बॉस ने एक चुलबुली निहायती खूबसूरत सेकेट्री को काम पर रखा.
लेकिन 10 दिन बाद ही उसके बॉस ने 27वें माले से कूदकर आत्महत्या कर ली.
इंस्पेक्टर :- कमरे में उस वक़्त कौन कौन मौजूद था?
सेकेट्री:-जी सिर्फ में थी(funny jokes story in hindi)
इंस्पेक्टर?:-आखिर क्या हुआ? उसने खुदकुशी क्यों की ?
सेकेट्री :-सर वो बहुत ही अच्छे इंसान थे एक दिन उन्होंने मुझे 2लाख रु
का ड्रेस उपहार में दिया. फिर एक दिन उन्होंने मुझे 15लाख की कीमत वाला हीरो का हार
खरीद कर दिया. अभी परसों ही वो मेरे लिए 5लाख की
हीरे की अंगूठी लेकर आये थे ये देखिये मेरी ऊँगली में अभी भी है सर
इंस्पेक्टर:-फिर ?
सेकेट्री:-आज ही उन्होंने मुझे शादी के लिए प्रपोज़ किया था.
इंस्पेक्टर:-ह्म्म्म….तो?
सेकेट्री:-तभी उसी वक़्त मेरे पापा का मुझे फोन आ गया.
मेने अपने पापा से अपने बॉस की तारीफ़ करते हुए कहा.
पापा आप अगर यहां होते तो देखते कि मेरे बॉस मुझे कितना
प्यार करते है. और आप हो कि, मुझे हमेशा यही
कहते रहते हो कि पप्पू बेटा!, लड़की बनकर मत घूमा कर.
बस बॉस ने यह सुना और सीधे छलांग मार दी.
शिक्षा— Market में पैसा लगाने से पहले Product की पूरी जानकारी ले लें.
hindi jokes | chutkule | comedy quotes in hindi | comedy lines hindi
आपको funny jokes story in hindi के लिए कैसे लगे हमे जरूर बताए. कमेंट सेक्शन में आप अपनी राय बता सकते है। जिससे हमे आपकी पसंद न पसंद का अंदाज लग सके. आपको जिस टाइप के jokes in hindi पसंद आएंगे हम वैसे ही लाएँगे. पूरी कोशिश रहेगी की आपके मन मुताबिक jokes in hindi ला सके। बस आपका साथ और प्यार ऐसे ही बनाए रखना जल्द मिलते है. धन्यवाद
इन्हें भी पढ़े ⇓⇓
jokes in hindi latest funny 2021 | 09 Best Jokes in hindi
very funny jokes in hindi for whatsapp | Top 20 hindi jokes
husband wife non veg jokes in hindi | Best 15 non veg jokes
बहुत बहुत धन्यवाद आपका कि आपने हमारी ये funny jokes story in hindi पोस्ट पढ़ी .
2 thoughts on “Funny jokes story in hindi | Top 5 jokes story in hindi”
Comments are closed.