Husband wife romantic jokes | Best 11 पति पत्नी चुट्कुले

Share Now

Husband wife romantic jokes | jokes in hindi

Husband wife romantic jokes का एक और मजेदार पोस्ट आपके लिए फिर से हाजिर है / जितना प्यारा ये रिश्ता है,उससे कही ज्यादा प्यारे प्यारे chutkule बनते है/ आखिर में हमारी कोशिश यही रहती है की आप हस्ते मुस्कुराते रहे/इसीलिए हम लाये है jokes in hindi की ये एक और पोस्ट तो पढ़िये और मजा लीजिये /

 husband wife romantic jokes

Very funny jokes in hindi | Husband wife jokes in hindi |

1.सास : ये बर्तन किसने तोड़े

बहू: जी हमारी लड़ाई हो गईं थी

सास :अच्छा तो ये पलंग कैसे टूटा

बहू : वो हमारा समझौता हो गया था/

===========================

2. पति – कितनी बार बोला है । खाना बनाते समय whatsapp मत चलाया
करो । सब्जी में न आलू है न टमाटर है न नमक है ।

पत्नि – आप भी खाना खाते समय whatsapp मत चलाया करों ।

आप सब्जी की जगह पानी से रोटी खा रहे हो ।

husband wife romantic jokes

===========================

3.पापा – “बेटा, आज तेरी मम्मी इतनी चुप-चुप क्यों बैठी है ?”
?बेटा – “मेरी गलती से
?पापा –“नालायक, ऐसा क्या किया तूने ?”
बेटा – “मम्मी ने लिपस्टिक मांगी थी … मैंने गलती से ‘फेवीकिक दे दी !!!”
पापा – “जुग-जुग जियो मेरे लाल … भगवान ऐसा बेटा सबको दे??

===========================

Husband Wife jokes in hindi

हिन्दी में प्रेम कहानियाँ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे /⇒ Best Love Story In Hindi

4. जज : तुमने दस साल से अपनी बिवी को डराके, धमका के
अपने कंट्रोल मे रखा .. ?

मुल्जिम : जज साहब ..वो ऐसी बात है कि .. ?

जज : सफाई नही बे .. तरीका बता तरीका !! ?

Husband and wife jokes | hindi jokes

5.बीवी मंदिर गयी और मन्नत का धागा बाँधने के लिए हाथ उठाये…

फिर कुछ सोच कर मन्नत का धागा बांधे बिना ही हाथ नीचे कर लिये।

पति: ये क्या ? मन्नत नही मॉंगी ?

पत्नी: माँगने ही लगी थी कि ईश्वर आपकी तमाम मुश्किलें दूर कर दे….

फिर सोचा कहीं मैं ही न निपट जाऊँ!

===========================

6. अमीर आदमी शादीे के फोरन बाद हनी मून पर निकल जाते हं
.

जबके हमारे जैसे गरीब आदमी के पीछे 6 महीने टेंट वाला पडा रहता है
62 प्लेटे 52 चम्मच 6 मग पूरे करवाओ ??

===========================

7.साल में यही ऐसा महीना होता है, जब घर वालों में सबसे ज्यादा झगड़ा होता है,

खासकर पति-पत्नी के बीच में।

कारण…??

पंखा चलेगा या नहीं? चलेगा तो कितने नंबर पर?

husband wife romantic jokes

===========================

8.गांव मे पत्नी पति को पीट रही थी ।

पडोसी बोला : क्यों
मार रही हो बेचारे को

पत्नी बोली : बेचारे नहीं हे ये !

इन्हें फ़ोन किया था तो एक लड़की बोली
!
जिस व्यक्ति से आप संपर्क करना चाहते हो वह अभी व्यस्त है !

Indian husband wife jokes  | jokes in hindi

9. बचपन में डराया जाता था कि….

मेंढक को पत्थर मारोगे तो गूंगी पत्नी मिलेगी

कितना डरते थे तब…अब लगता है काश मार ही दिया होता……..?

===========================

10. पति (फ़ोन पर पत्नी से) : तुम बहुत प्यारी हो।

पत्नी : थैंक्स

पति : तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो।?

पत्नी : थैंक्यू सो मच डियर। और बताओ क्या कर रहे हो?

पति :free था ,सोचा मजाक ही कर लु

===========================

11. एक बार पति पत्नी घूमने जा रहे थे रास्ते मे गधा मिला

पत्नी को मजाक सूझी

पत्नी- आपके रिस्तेदार है- नमस्ते करो पति भी बहुत कमीना था

बोला- “”ससुर जी नमस्ते”

husband wife romantic jokes

अंततः आपको हमारे husband wife romantic jokes कैसे लगे हमे जरूर बताए / आपकी राय हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है/ उसी के अनुसार हम भविष्य में पोस्ट लेके आते रहेंगे/ अगर आप और jokes in hindi पढ़ना चाहते है तो वैबसाइट पूरी चेक करे/आपकेलिए ऐसे और मजेदार जोक्स हम लातेरहेंगे ,फिर मिलते है/

 

ऐसे और जोक्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे /

Husband wife jokes in hindi

Non veg jokes in hindi for girlfriend | best 14 non veg jokes in hindi

husband wife jokes hindi | Best 20 husband wife jokes

बहुत बहुत धन्यवाद आपका कि आपने हमारी ये husband wife romantic jokes   पोस्ट पढ़ी .