Husband wife funny jokes | jokes in hindi
Husband wife funny jokes पहले भी हम ला चुके है जो की बहुत शानदार थे। इस बार भी हम अच्छे जोक्स लाये है।उम्मीद है ये वाले husband wife funny jokes भी आपको बहुत पसंद आएंगे।पिछले बार काफी लोगो ने कमेन्ट करके हमे अपनी राय दी। वही प्यार इस बार भी बनाए रखना पेश हैआपकी सेवा में
Very funny jokes in hindi | hindi jokes
1. दो महिलाओं की मुलाकात स्वर्ग में हुई….
पहली : कहो बहेन, तुम्हारी मौत कैसे हुई ?
दूसरी : ज्यादा ठण्ड लगने के कारण …….और तुम्हारी ?
पहली : हाय ब्लड प्रेशर के कारण….बात दरअसल यह हुई कि मुझे
अपने पति पर शक था…. एक दिन….मुझे पता चला कि वो घर में
किसी दूसरी औरत के साथ हैं….मैं फ़ौरन घर पहुंची तो देखा कि
मेरे पति आराम से अकेले टीवी देख रहे हैं..
दूसरी : फिर क्या हुआ ?
पहली : खबर तो पक्की थी इसलिएमुझे विश्वास नहीं हुआ. मैंने उस औरत को
घर के कोने कोने में, तहखाने में ..
पर्दों के पीछे, गार्डनमें यहाँ तक कि अलमारीऔर संदूक तक में तलाश किया पर
वह नहीं मिली…
मुझे इतनी टेंशन हुई कि मेरा ब्लड प्रेशर बहुत बढ़ गया औरमेरी मौत हो गई…
दूसरी : काश ! तुमने फ्रिज खोलकर देख लिया होता
तो आज हम दोनों जिन्दा होते……..
2. शादी के बाद ज़िंदगीउत्तराखंड हो जाती है…
.खूबसूरत तो है.पर आपदाएँ बहुत आती हैं।
3. सूर्यग्रहण और चन्द्रग्रहण का असर २–४ घन्टे रहता है
लेकिन पाणिग्रहण का असर जीवन भर रहता है
सगाई केदिन से ही सूतक लग जाता है,
husband wife funny jokes
और husband wife jokes in hindi पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे ।
husband wife non veg jokes in hindi | Best 11 non veg jokes
4.आखिर पत्नी क्या है..?
फौजी: सारे दुश्मन हमसे डरते हैं और हम बीवी से !
मोची: मैं जूतों की मरम्मत करता हूं और बीवी मेरी !
टीचर: मैं कॉलेज में लैक्चर देता हूं और घर में बीवी से सुनता हूं !
ऑफिसर: मैं ऑफिस में बॉस हूं और घर में बीवी का नौकर !
जज: मैं कोर्ट में फैसला सुनाता हूं और घर में इंसाफ के लिए तरसता हूं !
दुकानदार : मैं दुनिया को बनाता हूँ फिर घर में पत्नी मुझे बनाती है !
डॉक्टर : मैं दुनिया को ठीक करता हूँ और घर में बीवी मुझे ठीक करती है !
फेसबुकिया : मैं दुनिया को पकाता हूँ और घर में बीवी मुझे पकाती है !
अकाउंटेंट : मैं दुनिया का हिसाब रखता हूँ और बीवी मेरा हिसाब बराबर करती है !
{फैसला आपके हाथ में है.
. कुंवारे रहो खुश रहो No wife easy life}
जो शादी कर चुके हैं वो सब्र करें ।
शादी के बाद पत्नी कैसे बदलती है,
5 . जरा गौर कीजिए :
पहले साल : मैंने कहा जी खाना खा लीजिए , आपने काफी देर से कुछ खाया नहीं ।
दूसरे साल : जी खाना तैयार है , लगा दूं ?
तीसरे साल : खाना बन चुका है , जब खाना हो तब बता देना ।
चौथे साल : खाना बनाकर रख दिया है , मैं बाजार जा रही हूं , खुद ही निकाल कर
खा लेना ।
पांचवे साल : मैं कहती हूं आज मुझ से खाना नहीं बनेगा , होटल से ले आओ ।
छठे साल : जब देखो खाना , खाना और खाना , अभी सुबह ही तो खाया था ।
शादी के बाद पति कैसे
बदलते हैं,जरा गौर कीजिए
पहले साल : dear संभलकर उधर गड्ढा हैं
दूसरे साल : अरे यार देख के उधर गड्ढा हैं
तीसरे साल : दिखता नहीं उधर गड्ढा हैं
चोथे साल : अंधी हैं क्या गड्ढा नहीं दिखता
पांचवे साल : अरे उधर-किधर मरने जा रही हैं गड्ढा तो इधर हैं ..
मुस्कुरातेरहिये… हंसना ही जिन्दगी है।वरना शांत तो मुर्दे रहते हैं।
husband wife funny jokes
Tribute to all couples
6.घरवाली के ताने जब हद से बाहर हो जाये तो तत्काल जूता उठाएं
—
पहने और घर से बाहर निकल जायें
बीच में आपने जो सोचा है, उसके लिए 56 इंच का सीना चाहिए.
husband and wife jokes in hindi | Best 11 jokes husband and wife jokes in hindi
7.कहते हैं की जब इंसान के पाप का घड़ा भर जाता हैं तब उसकी मृत्यु हो जाती हैं
उसी तरह जब इंसान की खुशियों का घड़ा
भर जाता हैं तब उसकी शादी हो जाती है !!!!
8. जिंदगी के 8 हिस्से होते है…
1. पढाइ 2. खेल 3. मौज मस्ती 4. प्यार 5. शादी
6.
7.
8.
क्या ढूंड रहे हो…?
शादी होने के बाद खतम…!
सब कुछ खतम…!! गेम ओव्हर… भाई…..
9. बीवियाँ मनमोहन सिंह बना देती हैं।.
वरना पैदा तो सभी मोदी ही होते हैं
10. गांव मे पत्नी पति को पीट रही थी ।
पडोसी बोला : क्यों मार रही हो बेचारे को
पत्नी बोली : बेचारे नहीं हे ये ! इन्हें फ़ोन किया था तो एक लड़की बोली
!
जिस व्यक्ति से आप संपर्क करना चाहते हो वहअभी व्यस्त है !
husband wife funny jokes
11.: बचपन में डराया जाता था कि….
मेंढक को पत्थर मारोगे तो गूंगी पत्नी मिलेगी
कितना डरते थे तब…अब लगता है काशमार ही दिया होता……..?
husband wife funny jokes | jokes in hindi | tell me a joke in hindi
आपको हमारे ये husband wife funny jokes कैसे लगे हमे जरूर बताए। क्यूंकी इस बहाने से आपके संपर्क में भी बने रहेंगे। क्यूंकी हमारा जो रिस्ता है । वो प्रेम का रिस्ता है। जब आप हमे बताएँगे तभी हम भविस्य में और अच्छे jokes in hindi ला पाएंगे । धन्यवाद
Okay Full Form क्या है ?
इन्हें भी पढ़े ⇓⇓⇓
hindi jokes whatsapp | 15 Best jokes in hindi
2 thoughts on “Husband wife funny jokes | 11 Best पति पत्नी के जोक्स”
Comments are closed.