Hindi jokes for kids
Hindi jokes for kids : दोस्तों इस पोस्ट में हम आपके लिए लाये है मजेदार hindi jokes for kids. जो कि आपको बहुत पसंद आएगी . आपका हस्ते हस्ते पेट फूल जायेगा. वैसे इसी तरह कि jokes हम आगे भी लेकर आयेंगे. उसके आलावा हम अपनी इस website पर hindi jokes , chutkule , hindi chutkule , santa banta jokes , non veg jokes , best jokes in hindi ,majedar chutkule , jokes for kids in hindi लाते रहते है.
1 . एक बच्चे ने दूसरे बच्चे से कहा :- क्या आप चाइनीज भाषा पढ सकते है
दूसरे बच्चे ने जबाब दिया :- हां, मैं पढ़ सकता हूँ अगर वह हिंदी में लिखा हो तो…😅
funny jokes for kids in hindi
2 . एक पिता अपने बेटे को समझा रहा था
पिता बेटे से :- देखों बेटे, जुआ एक बुरी आदत है इसे खेलते नही है । इसमें ऐसा होता है यदि आज जुऐ में पैसे जीत गये तो कल पक्का हारोगे, और परसों जीतोगे तो उससे अगले दिन जरूर हार जाओगे
बेटा पिताजी से :- ठीक है, पिताजी मैं अब समझ गया , अब में आगे से मैं एक दिन छौड़कर ही खेला करूंगा…😁
hindi jokes for kids
3. एक तोता रोड पर उड़ रहा था वह एक ऑटो से टकरा गया, तो उस ऑटो वाले ने उसे उठआ कर अपने घर ले जा कर पिन्जरा मे डल दिया । जब तोते को दूसरे दिन होश आया, तो वह बोला, आईला मैं तो जेल, मैं आ गया लगता है मुझसे ऑटो वाला मर गया…😂
hindi jokes
Best Gifts for kids – Buy On Amazon
- एक छोटा बच्चा अपना रिजल्ट आया और पिता को दिखाते हुये बोला, पापा आप बहुत नसीब वाले हो
पिता :- को गुस्सा आया और बोले कैसे बेटा
बच्चा :- पापा मैं फेल हो गया हूं, अब आपको मेरे लिए नयी किताबें नहीं लानी पड़ेगी…😁
jokes in hindi for kids
- बच्चा अपनी मम्मी से :- माँ क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं
मम्मी :- नहीं, बिल्कुल नही पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो मेरे बेटे
बच्चा :- क्योंकि मैं किसी दोस्त के घर जाऊ तो सब यही कहते हैं कि हे भगवान फिर आ गया…😬
jokes in hindi
jokes in hindi for kids | hindi jokes for kids
6 . बच्चे ने डॉक्टर से बोला :- कि डॉक्टर साहब, कल आप हमारे यहां दावत खाने नहीं आए |
डॉक्टर :- बेटा मै नही आया तो अच्छा ही रहा
बच्चे ने पूछा :- क्यों, डॉक्टर साहब
डॉक्टर :- जो दावत खाकर लौट रहे थे उन मरीजों को कौन देखता…😅
funny jokes for kids in hindi
- कसाई बकरे को काटने के लिए ले जा रहा था तभी बकरा मैंह – मैंह चिल्ला रहा था
तभी एक बच्चे ने पूछा :- अंकल जी ये आपका बकरा क्यों चिल्ला रहा है
कसाई :- इसे मै काटने के लिए ले जा रहा हूं, इसलिए
बच्चा :- साल मैने सोचा स्कूल ले जा रहे हो इसलिए चिल्ला रहा है…😀
hindi jokes for kids
- बच्चा :- पापा-2, मुझे पेंसिल नहीं पेन दिलाओ ना
पिता :- लेकिन तुम्हारी मैडम तो पेंसिल से लिखने को बोलती है
बच्चा :- हां, पर जब वो हमे पीटती है तो पिटते वक्त हमारे पेंसिल की नोंक हमेशा टूट जाती है…😜
hindi jokes
- मां ने मुन्नी से कहा :- बेटी लैंप जला दो
5 मिनट बाद माँ ने बेटी से पूछा :- बेटी लैंप जला दिया था
मुन्नी बोली :- हां मां, वह तो जब ही मैने चूल्हे में डाल दिया था, अब तक तो वह पूरा जल भी गया होगा…😥
jokes in hindi for kids
- एक बुजुर्ग आदमी ने एक नौ साल की बच्ची से पूछा :- तुम्हारे बाल बहुत लम्बे और सुन्दर है ये तुम्हे किससे मिले हैं, तुम्हारी से मम्मी या पापा से
बच्ची ने थोडा सोचा फिर उत्तर दिया :- दादा जी, जहां तक मेरा अंदाज है, मुझे ये बाल मेरे पापा से मिले है, क्योंकि उनके सिर पर अब एक भी बाल नही है और सारे बाल गायब है…😝
jokes in hindi
funny jokes for kids in hindi | funny jokes for kids 10 11 in hindi
11 . पप्पू अपने पापा से :- पापा आप अन्धेरे से डरते हो
पापा :- नहीं बेटा आप से किसने कहा
पप्पू :- पापा बादल गरजे, बिजली चमके, और शोर से इनसे भी डर नही लगता
पापा :- बिल्कुल नहीं बेटा
पप्पू :- इसका मतलब है पापा, आप मम्मी को छोड़कर किसी से भी नहीं डरते है…😁
funny jokes for kids in hindi
- एक छोटे बच्चे से एक आदमी ने पूछा :- बेटे आपके पापा का क्या नाम है जरा बताना
बच्चा बोला :- अंकल जी, अभी मेरे पापा का नाम नहीं रखा गया है, बस मैं उन्हें प्यार से पापा कहता हूं.
hindi jokes for kids
- कंजूस बाप अपने बेटे से :- बेटा मेरी दिल ख्वाहिश है कि तुम पढ़ लिख कर बड़े होकर वकील बनो.
बेटा :- पापा मैं वकील ही क्यों बनू, और कुछ क्यों नही
कंजूस बाप :- बेटा इसलिए जो मेरा काला कोट तुम्हारे काम आ सके…😬
hindi jokes
- छोटा बच्चा अपनी मम्मी से :- मम्मी, तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है इस दुनिया में
मां :- बेटा तू तो मेरे लिए लाखों का है … नही तू तो करोंड़ो का है
छोटा बच्चा बोला :- तो मम्मी मुझे झट से करोड़ों रूपये मे से दस रुपये देना, मुझें आइस्क्रीम खानी है…😄
jokes in hindi for kids
- अध्यापक एक छात्र से :- बेटा कल आप स्कूल क्यों नहीं आए
छात्र अध्यापक से :- सर जी, मुझे थोडा बर्ड फ्लू हो गया था.
jokes in hindi
हिन्दी में मस्त मस्त कहानियाँ पढ़ने के लिए hindi shayari ⇐⇐पर विजिट करे.
hindi jokes for kids | hindi jokes | chutkule | comedy lines hindi
आपको hindi jokes for kids के लिए कैसे लगे हमे जरूर बताए. कमेंट सेक्शन में आप अपनी राय बता सकते है। जिससे हमे आपकी पसंद न पसंद का अंदाज लग सके. आपको जिस टाइप के jokes in hindi पसंद आएंगे हम वैसे ही लाएँगे. पूरी कोशिश रहेगी की आपके मन मुताबिक jokes in hindi ला सके। बस आपका साथ और प्यार ऐसे ही बनाए रखना जल्द मिलते है. धन्यवाद
इन्हें भी पढ़े ⇓⇓
jokes on bollywood | Best 20 bollywood jokes
Friends jokes in hindi | 20 funny jokes in hindi for friends
santa banta jokes hindi | Most funny 17 santa banta jokes
बहुत बहुत धन्यवाद आपका कि आपने हमारी ये hindi jokes for kids पोस्ट पढ़ी .
3 thoughts on “Hindi jokes for kids | 15 Best hindi jokes”
Comments are closed.