Indian teacher student jokes
हम अपनी साइट पर Indian teacher student jokes जैसे पोस्ट बहुत जल्दी जल्दी लाते रहते है। इसीलिए आप हमारी साइट पर teacher and student jokes के अंतर्गत आने वाले ढेर सारी पोस्ट को जरूर चेक करे। यकीन मानिए आपको बहुत मजा आएगा।
Jokes in hindi | Indian teacher student jokes
1. टीचर-बच्चों से :- आज में तुम लोगो को सिर्फ मुहावरे ही पढ़ाऊंगा
तो बच्चों इसका अर्थ बताओ…“हाथ कंगन तो आरसी क्या” ?
बबलू :- सर जी, इसका उत्तर मैं बताऊँ,
टीचर :- हां, बबलू बेटा बताओ
बबलू :- हाथ कंगन तो आरसी क्या…
इसका सीधा मतलब यही है कि…
जो-जो लड़कियां अपने हाथों में कंगन पहनकर स्कूटी पर घूमती या चलाती हैं
पुलिस भी उनसे आर सी कभी नहीं मांगती… 🙂 😉
टीचर बेहोश…
😜🤣😂😂😂😂😂
2. मैडम :- बताओ बच्चों बिजली कहां से आती है?
पप्पू :- मैडम जी, मामाजी के यहां से।
मैडम :- मामाजी के यहाँ से वो कैसे?
पप्पू :- जब भी घर में बिजली चली जाती है, तो पापा यही कहते हैं,
कि सालों ने फिर से बिजली काट दी।
😜🤣🤣🤣🤣🤣🤣
jokes in hindi
3. टीचर (गुस्से में) :- जो-जो इस क्लास में बेवकूफ है, वो जल्दी से खड़ा हो जाये ?
तो क्लास में से बबलू खड़ा हो गया …
टीचर :- तो क्या तुम बेवकूफ हो?
बबलू :- नहीं मैडम जी, आप अकेले ही खड़ी थी, यह देख मुझे अच्छा नहीं लगा …
😜🤣🤣🤣🤣🤣
Indian teacher student jokes
4. एक लड़की को क्लास में सब उसको मौसी-मौसी कहते थे..
एक दिन गुस्से में आकर उसने टीचर से शिकायत कर दी..
टीचर ने सब बच्चों से कहा :- जो लोग इसको मौसी कहते है, सब खड़े हो जाये
एक लड़के को छोड़ के पूरी क्लास खड़ी हो गई,
टीचर ने उस लड़के से पूछा :- तुम इसको मौसी नहीं कहते हो,
लड़का बोला :- सर जी, में तो मौसाजी हूँ
😝😝😝😝😝😝😝
Teacher to student jokes
5. टीचर-कल्लू से :- तुम दो दिन से स्कूल क्यों नहीं आ रहे थे ?
कल्लू :- मैडम जी वो, परसो मेरे घर में पूजा थी
टीचर :- तो कल क्यों नही आये
कल्लू :- कल मेरे घर आरती थी
टीचर :- और उससे भी पहले 4 दिन पहले तुम नही आये थे ?
कल्लू :- मैडम जी उस दिन तो मेरे घर प्रिया थी 🙂🙂
टीचर बेहोश
🤣🤣🤣🤣🤣
6. टीचर बच्चों से :- बताओ बच्चों गंगा नदी कहॉं पर बहती है ?
भोलू :- मैडम जी, जमीन पर
टीचर :- अरे भोलू इस नक्शे में बताओं कहॉं बहती है ?😡😡
भोलू :- मैडम जी, इस नक्शे में कैसे बह सकती है,
नक्शा पानी से गल नहीं जाएगा
😂😂😂😂😂
Indian teacher student jokes
7. अध्यापक ने बबलू से पूछा :- बबलू ! सबसे अधिक सोना कहां होता है ?
.
बबलू ने कहा :- सर जी ! जब रातें ज्यादा लंबी होती है, वहीं सोना अधिक होता है |
😜🤣🤣🤣🤣🤣🤣
jokes in hindi
8. टीचर :- पप्पू मैने तुझे कल एक कुत्ते पर निबंध लिखने को बोला था !
तो तू निबंध क्यों नही लिखकर लाया?
.
पप्पू :- मैडम जी, इसमें मेरी कोई गलती नही है,
मुझे मेरे मोहल्ले में एक कुत्ता जैसे तैसे दिखा, मैं उसके पास पेन लेकर गया,
जैसे ही मैंने कुत्ते पर
पेन रखा, वो कुत्ता तुरन्त भाग गया!
😂😂😂😂😂😂😂😂
Teacher student funny jokes in hindi
9. टीचर :- बबलू तुम कल स्कूल क्यों नहीं आये?
बबलू :- मैडम बात कुछ अलग है, मैं बता नहीं बताऊंगा?
टीचर ने एक चांटा बबलू को मारा :- अब जल्दी से बता नही तो और पिटेगा,
बबलू (डरते हुए बोला) :- वैलेंटाइन डे पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पार्क में घूम रहा था।
टीचर :- ओये बबलू इतना छोटा होके भी
गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, वैसे वो लड़की कौन थी?
बबलू :- जी मैडम जी, आपकी ही बेटी !!
(टीचर बेहोश)
😝😝🤣🤣🤣🤣🤣
10. टीचर राजू से :- तुमने आज तक कोई नेक काम किया है?
.
राजू :- हाँ मैडम जी मैने बहुत से नेक काम किये है..
कल ही एक बुजुर्ग अपने घर धीरे-धीरे
जा रहे थे..
फिर मैंने थोड़ी कोशिश की और उनके पीछा एक कुत्ता लगा दिया,
फिर वह जल्दी घर पहुँच गए
20 मिनट का रास्ता 3 मिनट में तै कर लिया
😝😝🤣🤣🤣🤣🤣
Indian teacher student jokes
11. अध्यापक कल्लू से :- कल्लू कल तुम स्कूल
क्यों नहीं आए ?
कल्लू :– सर जी, कल मैं गलती से सपने में से ही
अमेरीका चला गया था |
अध्यापक :– अच्छा ठीक है बैठ जाओ ! और टिल्लू तुम
क्यों नहीं आए?
टिल्लू :- सर जी, मैं ही तो कल्लू को एयरपोर्ट तक
छोड़ने गया था |
😝😝😝😝😝😝😝
jokes in hindi
12. अध्यापक-बबलू से :- अगर तुम्हारे
पास पंद्रह केले हों, जिनमें से तुम 6 केले
प्रिया को दे दो, और 4 केले तुम
कविता को दे दो, और 5 केले तुम
सपना को दे दो, तो आखिर में तुम्हें क्या
मिलेगा?बबलू :- सर जी ! मुझे तीन नई
गर्लफ्रेंड मिलेगी
😁😁😁😆😆😆😆
Teacher student jokes hindi
13. टीचर पप्पू से :- नालयक पुरे दिन
क्लास मे तू लड़कियो से इतनी बाते क्यू करता है?…..
पप्पू :- मैडम जी, मे बहुत ग़रीब हू.! मेरे
मोबाइल मे व्हाट्सएप नही चलता है..
😝😝😝😝😝
14. एक दिन स्कूल में अचानक से आग लग गयी,
यह देख सब बच्चे खुश थे कि अब कुछ दिन तक स्कूल नहीं जाना पड़ेगा,
पर वही पर राजू उदास बैठा था,
अध्यापक :- बेटा तुम इतनें ज्यादा दुःखी क्यो
हो?
राजू :– मैडम आप जिंदा कैसे बच गए।
😝😝😝😝😂😂😂😂
Indian teacher student jokes
15. टीचर-बबलू से :- कल जो न्यूटन का नियम याद करने को दिया था उसे जल्दी से सुनाओ..
बबलू :- सर जी, मुझे पूरा तो याद नही है लेकिन
लास्ट का थोडा याद है.
टीचर :- चलो लास्ट का याद है वही सुनाओ
बबलू :- और इसे ही हम न्यूटन का
नियम कहते है…!!!!
😆😝😂🤣🤣🤣
jokes in hindi
16. राजू तीसरी में पढ़ता था.
.
और कुछ दिनों से लगातार स्कूल में देर से आने पर एक दिन मैडम ने कहा :-
“राजू तुम रोज-रोज इतना लेट स्कूल क्यों आते हो अब?”
.
राजू :- “मैडम जी, आप मेरी इतनी ज्यादा फ़िक्र मत किया करें ….
नही तो ये बच्चे अपना रिश्ता गलत समझते हैं !”
😜😜😂😂😂😂😂
हिन्दी में मस्त मस्त photos download के लिए hindi shayari ⇐⇐पर विजिट करे. बढ़िया बढ़िया shayari, स्टेटस, messages पढने के लिए Mishra's lover पर जाइये
Hindi jokes | Chutkule | Indian teacher student jokes
आपको ये Indian teacher student jokes कैसे लगे हमे जरूर बताए। आने बाली पोस्ट आपको किस टॉपिक पर चाहिए ? कमेंट सेक्शन में आप अपनी राय बता सकते है। हम आपका हर एक कमेंट पढ़ कर approve करते है। तो पूरी कोशिश रहेगी की आपके मन मुताबिक jokes in hindi ला सके।
हिन्दी में शायरियाँ पढ़ने के लिए hindi Shayari
Jokes For Kids In Hindi [ Latest 15 ]
Hindi jokes on friends | Hindi jokes best 10
बहुत बहुत धन्यवाद आपका कि आपने हमारी ये Indian teacher student jokes पोस्ट पढ़ी .