Jokes For Kids In Hindi [ Latest 15 ]

Share Now

Jokes for kids in hindi

Jokes for kids in hindi : जो कि आपको बहुत पसंद आएगी .दोस्तों इस पोस्ट में आपके लिए लाये है hindi jokes for kids. आपका हस्ते हस्ते पेट फूल जायेगा.

इसी तरह कि jokes हम आगे भी लेकर आयेंगे. उसके आलावा हम अपनी इस website पर hindi jokeschutkulehindi chutkulesanta banta jokes , non veg jokes , best jokes in hindi ,majedar chutkule , jokes for kids in hindi लाते रहते है.



Hindi jokes for kids | Jokes for kids in hindi

1. परीक्षा हॉल में बैठा एक बच्चा गुमसुम था।
उसी के पास बैठी लड़की :- राजू तुम इतने गुमसुम क्यों हो?
लड़का कुछ नही बोला चुप रहा।
लड़की :- राजू क्या तुम अपना पेन घर भूल आये हो?
लड़का फिर भी चुप रहा।
लड़की :- क्या तुम अपना प्रवेश पत्र नही लाये घर भूल आये हो क्या
लड़का फिर भी चुपचाप रहा।
लड़की :- ऐसा तो कि तुम्हारी तबीयत खराब हो
लड़का :- अरे मेरी मां चुप हो जा इधर मैं गलत पर्चियां ले आया हूं

और तुझे पेन और तबियत की पड़ी है…😰

jokes in hindi


2. अध्यापक पप्पू से :- मुझे घर की परिभाषा बताओ सही से?
पप्पू :- सर जी, जो घर अपने हौसले से बनाए जाते हैं, उन्हें हम हाउस कहते हैं
और जिन घरों में हम होम – हवन करते हैं, उन्हें हम लोग होम कहते हैं।
और जिन घरों में दिन-रात हवा चलती रहती है, उन्हें हवेली कहते हैं
और जिन घरों में दीवारों के कान होते हैं, उन्हें हम लोग मकान कहते हैं।
और जिन घरों के लिए हम लोन के इंस्टॉलमेंट भरते-भरते इंसान लेट जाता है, उन्हें हम फ्लैट कहते हैं।
और जिन घरों में यह पता भी नही चल पता कि बगल वाले घर में कौन रहता है, उन्हें बंगला कहते हैं

Jokes for kids in hindi


3. आजकल के बच्चे ये कभी नहीं जान पाएंगे कि आज से 15 साल पहले

जब हम बच्चे हुआ करते थे तो घर के लोग हमें किन कारणों से कूटा करते थे :—–

(1). घर वालों ने पीट दिया और रोने लगे तो पिटते थे.

(2). अगर घर वालों ने पीट दिया और नही रोये तो भी पिटते थे.

(3). दोस्तों के साथ ज्यादा खेलने-कूदने पर पिटते.

(4). दोस्तों के साथ नहीं खेलतेे-कूदते तो भी पिटते

(5). बड़ों को अगर जवाब दे दिया तो भी पिटते थे.

(6). बड़ों को अगर जवाब नहीं दिया तो भी पिटते थे.

Jokes for kids in hindi


Best Gifts for kids – Buy On Amazon


4. बिल्लू और टिल्लू दो भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे।
अध्यापिका ने कहा :- तुम दोनों ने अपने दादाजी का नाम लिखों?
बिल्लू और टिल्लू :- मैडम ये चेक कीजिये हम दोनों में लिख लिए
अध्यापिका :- चूतियों ये क्या है दोनों के दादा जी का नाम अलग कैसे है
टिल्लू और बिल्लू :- मैडम फिर आप ही कहती की हम दोनों ने नक़ल कर ली…😜


5. अध्यापक (पप्पू से) :- पप्पू नीचे दिया गया वाक्य को सही से इसका रिक्त स्थान भरो –
– बिल्ली 100 चूहे खाकर…….. को चली।
पप्पू का सही वाला जवाब :- सर जी, 100 चूहे खाकर तो बिल्ली धीरे-धीरे चलेगी
अध्यापक गुस्से में :- नालायक, मेरी क्लास में मजाक करता है, निकल जा अभी मेरी क्लास से।
पप्पू :- सर मैं आपसे मजाक थोड़ी कर रहा हूं।

यह तो मैंने आपका दिल रखने के लिए बोल दिया,

वरना आप एक बात बताइये 100 चूहे खाकर बिल्ली तो क्या उसके बाप भी नहीं चल सकता…😂


Jokes in hindi for kids | Hindi jokes

6. मैडम :- क्लास में टिल्लू से बोली अगर तूने कल वाला होमवर्क नहीं किया,

तो मैं मुर्गा बनाऊंगी।
यह सुनकर टिल्लू का दिमाग चकरा गया।
वह थोडा घबरा कर बोला :- लेकिन मैडम मैं तो वेजीटेरियन हूं

, मैं मुर्गा खा नही पाउँगा । आप कृपा करके मेरे लिए शाही पनीर बना देना…😅


7. मैडम ने (पप्पू से पूछा) :- बताओ पप्पू सीनियर और जूनियर दोनों में क्या फर्क है?
पप्पू :- मैडम जी, जो समुद्र के पास रहते है,

वो लोग सी-नियर और जो लोग चिड़ियाघर के पास रहता है,

वो लोग जू-नियर होते है…😄

jokes in hindi


8. मास्टर जी बिल्लू को समझा रहे थे :- कि महान व्यक्ति वही होता है,

जो हर समय दूसरों के मदद करता रहता है ।
बिल्लू का जबाब :- सर जी, ये तो गलत है फिर…
क्योंकि सर जी आप परीक्षा के वक्त ना खुद महान बनते हो,

और ना ही हमें महान बनते देते हो…😉

Jokes for kids in hindi


9. अपनी बूढ़ी दादी को रामायण पढ़ते देख पप्पू ने मम्मी से पूछा…
– मम्मी, ये अपनी बूढ़ी दादी अब कौन-सी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं…?
पप्पू की मम्मी का जवाब तो देखिये :- पप्पू, तेरी बूढ़ी दादी तो अब फाइनल ईयर की तैयारी में लगी पड़ी है…😁

Jokes for kids in hindi


10. एक दिन हाथी का बच्चा घूमने के लिए शहर की तरफ निकल आया

तो रास्ते में उसने पहली बार एक चूहा देखा।
हाथी थोडा घबराते हुए :- तुम कौन हो?
चूहा ने बड़े जोश में जवाब दिया :- मैं एक चूहा हूं।
फिर हाथी ने पूछा :- तुम्हारी उम्र क्या बालक है?
चूहा घबराते हुए बोला :- जी जनाब 1 साल
हाथी का बच्चा थोडा चौकते हुए बोला :- भाई उम्र तो मेरी भी एक साल है,

लेकिन में इतना बड़ा और तुम इतने छोटे कैसे हो यार…!
चूहा ने तुरन्त जबाब दिया :- दरअसल मैं सात-आठ महीनों से बीमार चल रहा हूं…😁


Jokes for kids hindi | Best hindi jokes

11. टिल्लू (‍बिल्लू से) :- अवे यार, तू ये बिजली के बल्ब पर क्या लिख रहा है
बिल्लू :- यार अपने पिताजी का नाम लिख रहा हूं…,
टिल्लू :- बल्ब पर पिताजी का नाम समझा नही कुछ में
बिल्लू :- मेरी माँ ने मुझसे कहा है तुझे अपने पिता का नाम जो रोशन करना है…😛

Chutkule


12. बिल्लू (टिल्लू से) :- यार मैने कल एक बच्चे से उसकी,

पढ़ाई के बारे में पूछा की पढ़ाई कैसी चल रही है?
तो उस बच्चे का जवाब कुछ ढंग से आया…
अंकल जी, तो सुनिए
तालाब जितना सिलेबस है,
और नालियां जितना हम पढ़ पाते हैं,
और मग जितना हमे याद होता है,
और कटोरी भर लिख पाते हैं,
और कम से कम नंबर आते हैं,
और उसी में डूब कर हम मर जाते हैं…!
टिल्लू ने यह सुनकर जोरदार ठहाका लगाया- हा…हा… हा….करते घर चला गया…😅

Jokes for kids in hindi


13. एक विज्ञान के टीचर ने पप्पू से पूछा :- ‘बताओ, पप्पू जब हम पानी को जमाकर बर्फ बनाते है,

तो उसमें क्या-क्या परिवर्तन होता है?
पप्पू ने थोडा हट के जवाब दिया :- ‘सर जी कुछ नही’ , बस जरा सा दाम बदल जाता है।’
टीचर थोडा सोच कर बोले :- ‘दाम बदल जाता है! वह किस तरह?’
पप्पू ने जवाब दिया- ‘सर, बर्फ पानी से ज्यादा महंगी बिकती है।’…😥

Jokes for kids in hindi


14. एक पंडितजी शादी में प्रवचन देते हुए कह रहे थे कि-
…. इस जन्म में किए गए पाप का प्रा‍यश्चित हमें इसी जन्म में करना पड़ता है

और उसका फल भी इस जन्म में हु भुगतना पड़ता है।
यह प्रवचन सुन रहे बिल्लू के बगल में बैठा उसका अपना दोस्त

‍टिल्लू से कहा :- कुछ समझे अब मेरी समझ में आया है कि टीचर हमें होमवर्क क्यों देती है…😜

Jokes For Kids In Hindi


15. पप्पू अपने पिता से :- पापा, इस बार फिर आप मेरे लिए गलत कलर की यूनिफॉर्म लेकर आ गए।
मेरी ड्रेस का कलर इससे मिलता-जुलता है।

पर ये नही है आप मुझे एकदम सही मैचिंग वाला यूनिफॉर्म लाकर दीजिए।
पप्पू के पिताजी :- बेटा! मैं तो तुम्हारे मैचिंग ड्रेस ढूंढ़ते-ढूंढ़ते मैं तो थक गया हूँ
…अब एक काम करते है, हम दोनों इस यूनिफॉर्म के मैचिंग का स्‍कूल ही देख लेते हैं…😰

jokes in hindi 


हिन्दी में मस्त मस्त photos download के लिए  hindi shayari   ⇐⇐पर विजिट करे.

बढ़िया बढ़िया shayari, स्टेटस, messages पढने के लिए Mishra's lover पर जाइये

Jokes for kids in hindi | hindi jokes | chutkule



आपको Jokes for kids in hindi के लिए कैसे लगे हमे जरूर बताए.  कमेंट सेक्शन में आप अपनी राय बता सकते है।  जिससे हमे आपकी पसंद न पसंद का अंदाज लग सके. आपको जिस टाइप के jokes in hindi  पसंद आएंगे हम वैसे ही लाएँगे. पूरी कोशिश रहेगी की आपके मन मुताबिक jokes in hindi ला सके।  बस आपका साथ और प्यार ऐसे ही बनाए रखना जल्द मिलते है. धन्यवाद

इन्हें भी पढ़े ⇓⇓

Hindi Jokes Of Santa Banta 

Jokes for kids | Best 15 Hindi jokes for kids

Jokes in hindi for kids [ Best 15 ]

बहुत बहुत धन्यवाद आपका कि आपने हमारी ये  Jokes for kids in hindi   पोस्ट पढ़ी .

2 thoughts on “Jokes For Kids In Hindi [ Latest 15 ]”

Comments are closed.