10 Best Teacher aur student ke jokes in hindi 2022 [ Latest ]

Share Now

Teacher aur student ke jokes in hindi

ये तो बस Teacher aur student ke jokes की शुरुआत है. इस पोस्ट के आलावा भी हमारी site पर बहुत सारे Teacher student jokes in hindi, Indian teacher student jokes, Teacher student funny jokes in hindi, और teacher and student jokes डाले हुए है. जो की आपकी जिन्ददी में धमाल मचा देंगे. तो हस्ते रहिये और मुस्कुराते रहिये और हमारी साईट पर आते रहिये.

Jokes in hindi | Teacher aur student ke jokes

1. टीचर (एग्जाम समय राजू से) :- तुम चुपचाप क्यों बैठे हो, कुछ लिख क्यों नहीं रहे हो?
राजू :- मैम मुझे पेपर में कुछ आ नहीं रहा है।
टीचर :- अरे ऐसे कैसे हो सकता है, कुछ तो आ रहा होगा ना।
राजू :- हां मैम, बस रोना आ रहा है।

++++++++++++++++++++

2.  टीचर-पप्पू से :- पप्पू मुझे ऐसी कोई तीन जगह बताओ,
जहां पर कभी इंसान मरता ही नहीं है।
पप्पू :- मैडम जी, स्वर्ग, नर्क और..स्टार प्लस।

Teacher aur student ke jokes

++++++++++++++++++++

3.  टीचर-बबलू से :- धोबी का कूत्ता ना घर का और ही ना घाट का..
तुम मुझे ऐसा ही एक और सेंटेंस बनाओ दिखाओ.

बबलू :- मैडम जी, सानिया मिर्जा का बेटा वह ना भारत
है ना ही पाकिस्तान का है,
टीचर अभी तक बेहोश है

jokes in hindi

++++++++++++++++++++

4.  टीचर क्लास में बच्चों से :- बच्चों अगर तुम लोग अपना सच में कैरेक्टर सुधारना चाहते हो
तो तुम लोग अपनी टीचर को मां समझो….

गोलू :- मैडम जी, इससे तो फिर हमारे पिताजी का कैरेक्टर खराब हो जायेगा….!!

++++++++++++++++++++

Teacher student funny jokes in hindi

5.  टीचर-मोहन से :- बताओ मोहन सन्-1869 में क्या हुआ ?
मोहन :- मैंम, गांधीजी का जन्म हुआ था!
टीचर :- बिलकुल सही मोहन. बैठ जाओ…
टीचर :- चल राजू अब तु बता.. 1872 में क्या हुआ…?
राजू :- मैंम, गांधीजी लगभग 3 साल के हो गए होंगे…
अब मैं भी बैठू जाऊ, मैंम?

Teacher aur student ke jokes

++++++++++++++++++++

6.  अध्यापक पप्पू से पूछते है :- पप्पू कोई ऐसी जगह का नाम बतायो मुझे,

जहां पर तुम्हारे आस-पास बहुत सारे लोग है,

फिर भी तुम वहाँ पर अपने आप को अकेला मह

सूस कर रहे हो?
पप्पू :- सर जी, परीक्षा कक्ष!
अध्यापक :- बेहोश!

jokes in hindi

++++++++++++++++++++

7.  मास्टर जी एक ढाबे में बैठ कर एक ख़ाली कटोरी में

रोटियां डुबो-डुबो कर बड़े मज़े से खा रहे थे।
तभी वहाँ के एक वेटर ने पूछा :- मास्टरजी कटोरी में कुछ नही है,

फिर भी आप ख़ाली कटोरी में रोटी डुबो-डुबो कर कैसे खा रहे हैं?
मास्टर जी :- देखो बेटा, हम ठहरे गणित के मास्टर हैं।
तो इसलिए हमने कटोरी में सब्जी को ‘मान लिया’ है।

++++++++++++++++++++

Indian teacher student jokes

8.  सरकारी स्कूल की मैडम क्लास में बहुत गहरी नींद मे सो रही थी..?
तभी वहाँ कलेक्टर साहब की गाड़ी आकर रुकती है,
सोती हुई मैडम जी पकडे गई
काफी देर बाद मैडम जी नींद से जागी और बोली
बच्चों ऐसे ही कुंभकर्ण सोया करते थे
इसे कहते है गतिविधि आधारित शिक्षण…!
यह देख कलक्टर साहब भी सन्न रह गए….

मैडम और मास्टर जी से बचकर रहना रे ….

Teacher aur student ke jokes

++++++++++++++++++++

हिंदी में और भी और भी ऐसे मजेदार जोक्स पढने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये :- Latest jokes

++++++++++++++++++++

9.  मैडम ने राजू से पूछा बताओ एक साल में कितनी रात्रि होती है..
राजू :- टोटल..10 रात्रि
मैडम :- राजू 10 कैसे होती है
राजू :- मैडम जी, 1 शिवरात्रि और 9 नवरात्री.
वो वाली मैडम जी अभी तक कोमा में ही है।

jokes in hindi

++++++++++++++++++++

10.  टीचर पप्पू से :- बताओ पप्पू एक अच्छे और एक बहुत अच्छे टीचर में क्या फर्क होता है,

पप्पू :- मास्टर जी अच्छा टीचर वह होता है जो परीक्षा के समय आपको कड़ी मेहनत करने की सलाह दे…

और एक बहुत अच्छा टीचर वो होता है, जो आपको परीक्षा देते वक़्त कहे..
“अवे सुअरों, पर्चियां चाब जाओ, वो देखो फ्लाइंग आ गयी”!

++++++++++++++++++++

Hindi jokes | Chutkule |Teacher student jokes in hindi 2022



आपको ये Teacher aur student ke jokes कैसे लगे हमे जरूर बताए। आने बाली पोस्ट आपको किस टॉपिक पर चाहिए ? कमेंट सेक्शन में आप अपनी राय बता सकते है। हम आपका हर एक कमेंट पढ़ कर approve करते है। तो पूरी कोशिश रहेगी की आपके मन मुताबिक jokes in hindi ला सके।  

हिन्दी में शायरियाँ पढ़ने के लिए  hindi Shayari

 Teacher student jokes hindi 2022

Husband and wife funny jokes in hindi

बहुत बहुत धन्यवाद आपका कि आपने हमारी ये Teacher aur student ke jokes पोस्ट पढ़ी .

1 thought on “10 Best Teacher aur student ke jokes in hindi 2022 [ Latest ]”

Comments are closed.