WhatsApp Jokes Download In hindi
दोस्तो बात ऐसी है की आजकल WhatsApp Jokes Download In Hindi के jokes बहुत share किए जा रहे है । इसीलिए हम एक के बाद एक ऐसी पोस्ट लाते रहेंगे। ताकि कुछ भी हो जो हमारी साइट पर आए उसको एक से बढ़कर एक हसने और हसाने वाले jokes मिले जिससे आप जब भी जाये तो खुश होकर जाये। जो भी हमारे reader है। उन तक एक से बढ़कर एक jokes पहुंचना चाहिए, हमारे Reader अगर खुश है। तो हम बहुत ज्यादा खुश हो जाते है। आपकी जो भी राय है। आप लोगो नीचे कमेंट सेक्शन में लिख सकते है। अगर ये पोस्ट अच्छी लगे तो नीचे कॉमेंट में “Nice Post” जरूर लिख दे। अगर आप लोग हमारे पोस्ट को बहुत ज्यादा एंजॉय करते है। तो जोकेस पढ़ते रहिए और मजे में झूमते रहिए। ये jokes in hindi को अपने दोस्तो रिश्तेदारों के साथ share जरूर करे। ये WhatsApp Jokes Download In Hindi सबको खुश कर देंगे।
Jokes in Hindi | WhatsApp jokes download in hindi
1. पप्पू की मैडम :- पप्पू एक बर्तन में 8 सेब रखे है जिसमे से 2 सेब सड़ गए तो कितने सेब बचेंगे,11
पप्पू :- मैडम जी, 8 सेब ही बचेंगे,
मैडम :- वो कैसे पप्पू,
पप्पू :- मैडम कैसी बात करती हो आप सेब सड़ने के बाद अमरुद थोड़ी बन जायेगे, रहेंगे तो सेब ही,
आज पप्पू अपने यहाँ वकील हैं!
🤒🤒😂😂
WhatsApp Jokes Download In Hindi
2. विनोद-सुरेश से :- भाई कल तेरा और मेरा रिजल्ट आने वाला है,
और कल ही मेरे मामा और मामी आने वाली है तो में घर पर ही रहूंगा,
और सुन अगर में कही गलती से एक सब्जेक्ट में फ़ैल हुआ
तो तू मेरे घर आके सिर्फ जय श्रीकृष्णा जय बोलना,
और हां अगर दो में गलती से फ़ैल हो गया तो तू
जय श्री राम, जय श्री राम बोलना
अगर नसीब ख़राब हुआ तो में तीन में फ़ैल हुआ तो तू
ब्रह्मा विषनू महेश की जय..
बस इतना बोल देना में समझ जाऊंगा मेरा रिजल्ट कैसा गया हैं,
सुरेश :- स्कूल से रिजल्ट देख के आया और विनोद के घर आके बोलने लगा,
‘बोल सांचे दरबार की जय’
🤒🤒😂😂😂👻👻
WhatsApp Jokes Download In Hindi
3. राजू-पप्पू से :- यार जब तुम्हारे में मोदी ने शौचालय बनवा दिया है
तो तुम बाहर लौटा लेके क्यों जाते हों,
पप्पू :- राजू को गुस्से में देखते हुए,
साले तुझे पता नही है क्या हम विपक्ष पार्टी से है बदनाम तो करेगे ही मोदी को!
WhatsApp jokes download in hindi
4. विनोद की जैसे-तैसे जिओ कंपनी में ऑपरेटर की जॉब मिल गयी,
लेकिन उसका नसीब इतना ख़राब की उसे आधे दिन बाद ही उसे कंपनी से बाहर निकाल दिया,
क्योंकि एक कस्टमर का कॉल विनोद के पास आया,
उसने विनोद से कहा सर मेरी जिओ की सिम सही से काम नही कर रही हैं,
तो विनोद बोला मैडम जी आप एक काम करे इससे अच्छी सिम आप
एयरटेल की ले ले वह फिलहाल सही चल रही है और में भी वही यूस कर रहा हूँ,
🤒🤒😂😂😂
ये भी पढे –
{New} Santa Banta Jokes In Hindi Funny | मजेदार संता बंता चुटकुले [Latest2023]
Latest Funny Jokes Hindi [Latest 2023 jokes]
40+ धांसू Funny Jokes In Hindi For WhatsApp
5. राजू-पप्पू से बोला :- मैने देखा है कि जब इंसान सर्दी में नहाने से पहले हमेशा साइलेंट मोड में रहता हैं,
और जब नहाने लगता है तो वह साला लाउड मोड़ में हो जाता हैं,
और जब नहा लेता है तो वह वाईब्रेट मोड में चला जाता हैं!
🤒🤒😂😂😂👻👻
6. सुरेश-राकेश से :- यार मेरी पत्नी कुछ ज्यादा ही वास्तु-शस्त्र पर भरोसा रखती हैं,
राकेश :- अच्छा फिर वो इन सब का पालन भी करती होंगी,
सुरेश :- येस, जब भी मेरा कभी उससे लड़ाई होती हैं,
तो वह कोई भी वस्तु उठा कर उसे शस्त्र बनाकर मुझसे लड़ती हैं!…..
7. राजू ने 2 महीने तपस्या की तो उसकी तपस्या से भगवान् प्रसन्न होकर प्रकट हुए,
भगवान् बोले मांगो कोई वर वत्स वर मांगो,
राजू :- हे भगवान् आप मुझे गलत समझ रहे हों, आप जैसा मुझे समझ रहे हो में वैसा नही हूँ,
मुझे वर नही केवल एक वधु चाहिए!
🤒🤒😂😂
WhatsApp Jokes Download In Hindi
8. राजू-सुरेश से :- भाई आज मेरा फिर मूड ख़राब हो गया, बचपन की एक बात को सोच के
और फिर से में उन लड़कियों को ढूढ़ना चाह रहा हूँ, जिन लड़कियों
ने मुझसे बोला था की कॉपी में मोर का पंख रखने से विद्या आती हैं
WhatsApp jokes download in hindi
Whatsapp Jokes In Hindi | 10+ Best व्हाट्सएप चुटकुले
9. सुरेश भागते हुए और खुश होते हुए एक लाइब्रेरी में गया, और वहाँ पूछने लगा
यहाँ पर सुसाइड करने के नए नए तरीकों की कोई किताब मिल सकती है क्या,
लाइब्रेरीयन :- उसे घूरने लगा और बोला इस बुक को वापस करने कौन आएगा,
सुरेश :- हँसने लगा और बोला भाई में अपने बीबी के लिए लेके जा रहा हूँ,
जैसे ही वो सुसाइड करेगी आपको बुक वापस कर जाऊंगा!
🤒🤒😂😂😂👻👻
WhatsApp Jokes Download In Hindi
10. पप्पू-राजू से :- यार मैने देखा है की दुकान पर अब दो तरह की अगरबत्तियां बिकने लगी है,
राजू :- दो तरह की वो कैसे,
पप्पू :- एक सुबह जो हम लोग भगवान् के लिए अगरबत्ती जलाते लेकिन भगवान् आते नही है,
दूसरी हम रात को एक अगरबत्ती जलाते है जिससे मच्छर जाते नही है!
11. पप्पू मरने के बाद सीधा यमलोक में गया,
तो वह वहाँ देखता है कि मिया खलीफा एक बुड्ढे के साथ
मस्ती कर रही थी,
पप्पू :- यमराज से पूछता है इस बुड्ढे की सजा देखो कितनी अच्छी है,
यमराज :- अवे हरामखोर सजा तो मिया खलीफा को मिली है ये
🤒🤒😂😂😂👻👻
12. पप्पू-राजू से :- यार मेरी बीबी कल 400 की साड़ी लेके आई पुरे मोहल्ले
और घर में कहती फिरती है की में आज शॉपिंग करके आई हूँ,
पप्पू :- साला में रोज 1000-800 की दारू पीके आता हूँ, और चुपचाप घर जाके कमरे में लेट जाता हूँ
इसलिए कहा गया है, सादा जीवन, उच्च विचार!
WhatsApp Jokes Download In Hindi
Funny Whatsapp Jokes In Hindi Download
13. सुरेश-विनोद से :- यार तू अपने आप को ना जाने
कितना बड़ा आशिक समझता है, और चाहे समझ
लेकिन सबसे ज्यादा दर्द भरे गाने तो दो ही लोगों के पास मिलते है,
पहला ट्रक वाला और दूसरा ट्रैक्टर वाला
🤒🤒😂😂😂👻👻
WhatsApp jokes download in hindi
14. राजू-विनोद से :- यार मैने सुना है की चीन में बच्चों का नाम इस तरीके से रखें जाते हैं,
अगर गलती से घर में ग्लास या चिम्मच गिर जाये,
और गिरने से जो आवाज आती है,
जैसे टिंग, टोंग आर टुंग
इसी पर ये अपने बच्चों के नाम रख लेते है!
15. पप्पू ने राह चलती हुई एक लेडीज से पूछा मैडम जी यहाँ जुत्ते कहा मिलेंगे,
लेडीज :- हर जगह मिल जायेगे, बस तुम लेना चाहो तो
या आप में वो गुण होने चाहिए!
🤒🤒😂😂😂
16. पप्पू का बेटा अपनी मम्मी से 10रू0 मांग रहा था,
लेकिन उसकी मम्मी ने उसे नही दिए,
वह गुस्सा होकर अपने पापा के पास गया और बोला पापा
आपने क्या देखकर मम्मी को पंसद किया,
पापा :- बेटा तेरी मम्मी के ठोड़ी पर प्यारा सा तिल देख कर,
पप्पू :- कमाल है पापा आप भी इस छोटी सी चीज को देख के बड़ी मुसीबत क्यों मोल ले ली!
100 Funny Jokes in Hindi Download
17. सुरेश और उसकी पत्नी एक भी प्लेट में दोनों जन गोलगप्पे खा रहे थे,
और एक दूसरे को देखे जा रहे थे,
पत्नी :- थोड़ी रोमेंटिक होकर बोली ऐसे क्यों मेरी तरफ देखे जा रहे हों,
सुरेश :- अरे नागिन की माँ थोडा धीरे-धीरे खा मेरा नंबर ही
ना आने दे रही है जब से एक ही गोलगप्पा खाया हैं!
🤒🤒😂😂😂👻👻
WhatsApp Jokes Download In Hindi
18. राजू सिपाई :- साहब जी, मैने और रमेश ने एक शराब भरी हुई गाड़ी पकड़ी हैं, अब क्या करें
इंस्पेक्टर साहब :- बहुत अच्छे साथियों इसके लिए शाबाश,
अब एक काम करो दोनों लोग एक जन नमकीन का ट्रक और एक जान
सोडा का ट्रक और पकड़ो अपना एक साल का कोटा पूरा हो जायेगा!
WhatsApp jokes download in hindi
19. पप्पू-राजू से :- भाई कल पड़ोस में रहने वाली लड़की मेरे घर आई तो मेने जैसे ही अपना
दरवाजा खोला तो और देखा की उसके दोनों आँखों में आंसू और चेहरे से हँसी गायब थी, दिल में बेबसी सी लग रही थी
वह अपने मुह से कुछ कहना ही नही चाह रही थी,
थोड़ी देर बाद पता चालक की उसकी ऊँगली मेरे दरवाजे में फसी हुई थी!
🤒🤒😂😂😂👻👻
20. सुरेश-विनोद से :- वैसे देखा जाये तो यार बकरे की जिंदगी काफी ज्यादा ही बढ़िया हैं,
विनोद :- इन जानवरों की वो कैसे,
सुरेश :- अरे, ये बस केवल एक बार ही कटते है और हमेशा के किए समझों किस्सा ख़त्म,
विनोद :- झट से बोल पड़ा लगता है कि भाभी जी घर आ गयी!
Hindi jokes | Chutkule | WhatsApp Jokes Download In Hindi
आपको ये WhatsApp Jokes Download In Hindi कैसे लगे हमे जरूर बताए। आने बाली पोस्ट आपको किस टॉपिक पर चाहिए ? कमेंट सेक्शन में आप अपनी राय बता सकते है। हम आपका हर एक कमेंट पढ़ कर approve करते है। तो पूरी कोशिश रहेगी की आपके मन मुताबिक jokes in hindi ला सके।
हिन्दी में शायरियाँ पढ़ने के लिए Hindi Shayari
Super Santa banta jokes dirty in hindi | मजेदार संता बंता चुटकुले हिंदी में
Happy new year jokes in hindi | मजेदार चुटकुले हिंदी में
बहुत बहुत धन्यवाद आपका कि आपने हमारी ये WhatsApp Jokes Download In Hindi पोस्ट पढ़ी।