{New} Santa Banta Jokes In Hindi Funny | मजेदार संता बंता चुटकुले [Latest2023]

Share Now

Santa Banta Jokes In Hindi Funny

आज के समय में  Santa Banta Jokes In Hindi Funny के jokes की  बहुत डिमांड चल रही है। इसिलिए हम लोग आजकल एक से बढ़कर एक Santa Banta jokes लेकर आ रहे है। ताकि आपलोग खुशी से झूमते रहे। आप भी हमारे santa banta jokes को बहुत enjoy करते हो। हमारा बस एक ही उदेश्य है की आपके चेहरे पर हसी बनी रहे।  ये jokes in hindi को अपने दोस्तो  रिश्तेदारों के साथ share जरूर करे। ये Santa Banta Jokes In Hindi Funny सबको खुश कर देंगे।



Jokes in Hindi | Santa Banta Jokes In Hindi Funny

1. बंता(पेट्रोल पंप पर) :- अरे भाई जरा मेरे में तीन रुपए का जल्दी से पेट्रोल डाल देना।

पेट्रोल वाला :- ओह भाई साहब इतना सारा पेट्रोल डालकर कहा को जाओगे??

बंता :- अरे भाई साहब हम थोड़े पैसे वाले है, तो पैसों को ऐसे ही उड़ाते फिरते हैं।


2. संता-बंता से :- यार तुझे क्या बताऊ मेरी बीबी मुझे बहुत ज्यादा मजाक करती है,
बंता-संता से:- भाई मजाक तो मेरी बीवी भी बहुत भयंकर है तुझे में क्या बताऊँ।

संता :- बता भाई कुछ थोडा बहुत कैसा मजाक करती है???

बंता :- कल जब में अपने घर चुपके से गया, तो मैंने अपनी बीबी की आँखों पर हाथ रखकर पूछा।

बताओ में कौन?
तो वह एक दम से बोली सिलेंडर वाले”😂😂😂


3. बंता एक दिन अपने ऑफिस 2 घंटा लेट से पंहुचा,
बॉस :- बंता आज तुम इतने लेट कैसे हो गए
बंता :- सर बस स्टॉप पर एक बूढ़ी दादी का 500 का नोट गुम हो गया था,

बस इसी कारण में लेट हो गया,
बॉस :- गुड़ बंता इसका मतलब तुम उस बूढ़ी दादी की पैसे ढूढ़ने में मदद कर रहे थे,
बंता :- जी नही सर, मैं तो उसी नोट के ऊपर खड़ा था,

और सोचा रहा था की ये बूढ़ी दादी यहाँ से कब जाये..🤔🤔🤔

Santa Banta Jokes In Hindi Funny


4. बंता-संता से :- दोस्त आज न मेरी सी बकरी ने अंडा दिया।

संता :- अबे चुतिया समझे हो क्या हमकों भला बकरी कब से अंडा देने लगी।

बंता :- बस यही तो बस यही तो मेरा स्टाइल हैं लोग सुनते ही चौक जाते है…

इसलिए मैने अपनी मुर्गी का नाम ही बकरी रखा हैं।😋😋😋😋

Santa Banta Jokes New


5. संता बहुत भयंकर तरीके से रो रहा था, तो बंता ने उससे पूछा,
बंता :- भाई तू इतना रो क्यों रहा है,
संता :- आज ना मेरे घर के पीछे वाले सुरेश काका का हाथी मर गया है,
बंता :- यानि तुम उस हाथी से बहुत प्यार करते थे,
संता :- नही भाई क्योंकि उस हाथी की कब्र खोदने का
काम मुझे सौफ़ा गया है…😂😂


 BEST Santa Banta Jokes In Hindi

6. आज बंता नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया,
और इंटरव्यू संता ले रहा था,
संता :- व्हाट इज़ योर नेम,
बंता :- जी सर, माय नेम इज “होला”
संता :- ये कैसा आपका नाम है?
बंता :- सर जी, मैं होली वाले दिन पैदा हुआ था, इसलिए मेरा ये नाम है?
संता :- फिर सही है नाम आपका, अच्छा हुआ गलती से तुम लोहड़ी वाले दिन पैदा ना हुए…😊😊😊


7. संता-बंता से :- और भई तुम्हारा छोटा भाई आज कल क्या कर रहा है?

बंता :- परसो सुबह उसने एक बड़ी से दुकान खोला थी, लेकिन वह 1 घंटे बाद ही जेल में चला गया!

संता :- यार वो कैसे और ऐसे हो कैसे गया??

बंता :- वो साला सुबह-सुबह एक सुनार की दुकान वो भी सालिया और हथोड़े से खोली थी इसलिए!😄😄😄😄

Santa Banta Jokes New


8. बंता अपनी पत्नी रजनी से :- जरा पड़ोस वाली शांति को बुलाओ

पत्नी :- पर उसे अब रात के दस वाले क्यों बुला रहे हो,

संता :- तू भी भूल गयी डॉक्टर साहब ने क्या कहा था,

रात को खाना पीना होने के बाद फिर दवा खा कर शांति के साथ सो जाना।🤣🤣🤣🤣

Santa Banta Jokes In Hindi Funny


9. संता :- अपनी वाइफ को गॉव से शहर लेके आया
तो एक दी उसे इंग्लिश सीखा रहा था,
तो इंग्लिश सिखाते-सिखाते दोपहर हो गयी,
पत्नी :- आज जल्दी से मिल कर हम दोनों डिनर करते है,
संता :- अरे मेरी गवार औरत ये डिनर नही है ये लंच है,
पत्नी गुस्से में :- अवै बंदर सी शकल के तेरे खान दान में किसी को इंग्लिश आती भी है,
तो इसलिए मेरा दिमाग का अब ज्यादा दही मत कर
क्योंकि ये रात का ही खाना बचा था, तो अभी परोस दिया है…😁😁😁


10. बंता की पत्नी से गुस्से में बंता को एक चाटा मारा,
बंता :- अरे मेरी माँ मुझे सुबह- सुबह क्यों मार,
बंता की पत्नी :- कपडे धोते समय तुम्हारे पेंट की जेब से
ये कागज मिला जिस पर सिर्फ रौशनी लिखा था,
बंता :- अरे ये तो मैने कल जिस घोड़ी पर दौड़ के लिए पैसे लगाये थे उस घोड़ी का नाम है ये,
पत्नी :- सॉरी पति देव,
अगले दिन फिर पत्नी से बंता के गुस्से में चाटा मार,
बंता गुस्से में बोला :- आज किस लीइ मार तूने,
पत्नी :- क्योंकि आज उस घोड़ी रोशनी का फ़ोन आया था..😁😁😁😁





Best 100+ Santa Banta Jokes in Hindi For Whatsapp

11. संता को अपना एक बहुत प्यारा पालतू कुत्ता बेचना था,

लेकिन उस कुत्ते को बंता खरीदना चाहता था,
बंता :- क्या संता ये बाकई में कुत्ता वफादार है,
संता :- है मेरे बंता ये सच में बहुत ज्यादा ही वफादार है,
मैं अपने इस कुत्ते को कम से कम 5 बार बेच चूका हूँ,
ये हर बार कैसे भी कर के मेरे पास ही आ जाता है..🤑🤑🤑


12. एक दिन बंता-संता के घर ऐसे ही घूमने गया,
तो बंता ने दीवार पर संता और उसकी पत्नी की फ़ोटो देखकर

बोला ये देखो जोड़ी एक दम राम और सीता जैसी लग रही है,
बंता :- कही ना यार ये सब कहने की बाते है,
आज तक कोई भी मेरी पत्नी को कोई रावण लेके न गया,

और ये न ही जमीन मे समाई…😲😲😲😲😲

Santa Banta Jokes In Hindi Funny


13. बंता :- नींद में बड़बड़ा रहा था,
सुबह मुझे भीगा भीगा सा आलम लग रहा है,
और ये सारा जहाँ भी मुझे गीला गीला सा लग रहा है,
संता :- अवे कुत्ते जल्दी से उठ जा, तूने पेशाब कर रखी है…😁😁

Santa Banta Jokes In Hindi Funny


14. मैडम ने बंता से पूछा :- बता ताज महल किसने बनाया,
बंता :- मैडम जी, बहुत सारे कारीगरों ने,
मैडम :- अवे किसने बनवाया है,
बंता :- मैडम जी, ठेकेदारों ने…😄😄😄😄

Santa Banta Jokes In Hindi Funny


More santa banta jokes in hindi

15. बंता अपनी पत्नी से :- अरे जानू, जरा उठकर देखना सूरज निकल या नही,
पत्नी :- नही निकल पतिदेव
बंता :- अरे मेरी माँ टोर्च जलाकर तो देख ले शायद दिख जाये…😊😊😊😊


Top 10 Santa Banta Jokes in Hindi

16. बंता-संता से :- यार एक बात में कई दिनों से नोटिस कर रहा हूँ,
हम सब इंग्लिश बोलते है, और हिंदी भी बोलते है, लेकिन कभी गणित नही बोलते है,
संता :- तो सुन, देख भाई अब तू 3-5 ज्यादा ना कर,
अब जल्दी यहाँ से तू 9-2-11 हो जा, नहीं तो तुझमें 5-6 रख दूंगा
कुछ समझा…😅😅😅


17. बंता-संता से :- यार पता नही कल मेरे पड़ोसियों को क्या हो गया,

रात के 1 बजे मेरे घर आके मेरा दरवाजा पीठ रहे थे,
संता :- अच्छा तो फिर तुमने क्या किया,
बंता :- मैंने होम थ्रेटर की आवाज़ और तेज कर दी..😄😄😄


18. संता-बंता से :- तू ये चाकू क्यों गर्म कर रहा है,
बंता :- क्योंकि में इस चाकू से आत्महत्या करूँगा,
संता :- भाई तो इस चाकू को गर्म क्यों कर रहा है,
बंता :- यार कही बॉडी में इंफेक्शन न हो जाये…😆😆😆

Santa Banta Jokes In Hindi Funny


19. बंता हॉस्पिटल फ़ोन करता है,
डॉक्टर साहब जल्दी से एम्बुलेंस भेज दो, मेरे दोस्त का कार एक्सीडेंट हो गया है,
डॉक्टर साहब :- आप किस जगह है प्लीज अपनी लोकेशन हमे बताइये,
बंता :- सर जी हम अभी कनाट प्लेस
डॉक्टर साहब :- प्लीज मुझे इसकी स्पेलिंग बता दीजिए
बंता :- ने कोई उत्तर न दिया
डॉक्टर साहब :- प्लीज जल्दी से स्पेलिंग बता दीजिए
बंता ने कोई जब नही दिया
डॉक्टर :- क्या आप मेरी आवाज सुन पा रहे है,
बंता :- हां हां सर में आपको सही से सुन पा रहा हूँ,
क्योंकि मुझे कनाट प्लेस की स्पेलिंग नही आती थी,

इसलिए अपने दोस्त को घसीट कर शादीपुर ले आया हूँ,

इसकी मुझे स्पेलिंग मालूम है जल्दी से इसे लिखो…😆😆😆

Santa Banta Jokes New


20. बंता :- एक भरी हुई बस में चढ़ गया,
ड्राईवर ने जैसे ही ब्रेक लगाए तो बंता एक लड़की के ऊपर जा गिरा,
लड़की गुस्से में :- बत्तमीज कही के कर क्या रहे हो,
बंता मुस्कुराते हुए बोला :- जी मैडम जी, B.com और आप..😉😉


संता बंता जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प

21. संता और बंता ने पंजाबी ढ़ाबे पर एक स्कीम देखी,
तो वह दोनों उस ढ़ाबे पर 2 घंटे बाद गए,
दोनों ने पेट भर के खाना खाया,
पंजाबी :- ये रहा सर आपका बिल
संता और बंता :- ये रखों मेरी मौसी के लड़का का शादी का कार्ड,
पंजाबी :- अरे भाई लोग ये क्या मजाक है,
संता गुस्से में :- पहले आप बहार चलिए,
ये आपने बहार क्या लिख रखा है,
all cards accepted…😉😉😉


22. संता और बंता रोड पर टहल रहे थे,
तभी उनके सामने एक कार आके रुकी,
उस कार वाले ने पूछा भाई साहब ताजमहल जाना है,
संता :- भाई तो जा ना मना किसने किया है,

अगर हम जैसे लोगों को बताता जायेगा तो पहुँचेगा कब…😂😂😂


23. बंता-संता से :- भाई बहुवाली आकर देख लो जल्दी से अच्छी है सच में,
संता :- झट से नए कपडे पहन कर बहार आ गया,
और बोला कहा है,
बंता :- अब तू चुपचाप वापस चला जा मैंने बहुवाली बोला था, न कि बाजुवाली…😅😅😅

Santa Banta Jokes In Hindi Funny





24. संता अपने बच्चे को डॉक्टर के क्लीनिक पर ले
गया,
डॉक्टर :- ने दवा दी और बोला बच्चे को पानी पिलाने से पहले उबाल ले,
संता घबराते हुए बोला :- डॉक्टर साहब, उबालने से बच्चे को कुछ होगा तो नही…😁😁😁


25. संता-बंता से :- बता भाई इस संसार में सबसे दुखी इंसान कौन सा हैं।

बंता :- हर कोई कौन??

संता :- नही किसी एक को बता
बंता :- ऐसे तो मालूम नही तू ही बता
संता :- वो इंसान सिर्फ गोलगप्पे वाला है
बंता :- वाह कैसे गोलगप्पे वाला है?

संता :- देख भाई चाहे सुन्दर लड़किया हो या काली कलुटी हो,

या हो फिर शादी सुदा उसे तो हर कोई भैया ही कहती बुलाती हैं…😉😉😉


Funny Santa Banta Jokes in Hindi Images

26. संता-बंता से :- यार मैंने एक आदमी को डूबते हुए नदी से आखिरकार उसे बहार निकाल लिया।

बंता :- फिर उसने क्या कहा ??

संता :- उस साले को फिर से मैने नदिया में फेंक दिया।

बंता :- अरे भाई तुमने उसे निकाला फिर फेक दिया ये तुमने अच्छा ना किया?

संता :- यार तूने वो वाली कहावत ना सुनी क्या, नेकी कर और दरिया में डाल…😬😬


27. संता-बंता से :- यार तू बिना अपना आपरेशन कराए बिना ही हॉस्पिटल से काहे भाग आया।

बंता :- यार वो नर्स मुझे और डॉक्टर को देख कर एक ही बात बार-2 बोल रही थी,

कि डरो मत, बस थोड़ी हिम्मत रखो, कुछ नही होगा, केवल ये एक छोटा सा ही ऑपरेशन है,

संता :- यार नर्स ठीक तो कह रही थी, छोटा सा ही तो ऑपरेशन है, इसमें डरने वाली कौन सी बात थी?

बंता :- अवे साले कुत्ते, वो मुझे देख कर डॉक्टर से कह रही थी..

क्योंकि वह पहली बार ऑपरेशन करने जा रहा था…😕😕😕


28. संता-बंता से :- यार मैं कट्टिंग नई दुकान खोली है तो कभी आओ।

बंता :- उसकी दुकान पर ने सेविंग कराने गया,

संता-बंता से :- भाई क्या तुम्हे मूँछ रखनी है?

बंता :-हाँ रखनी है,

संता :-(मूँछ को काटते हुए) :- ये लो इसे रख लो जहाँ चाहे वहाँ…😅😅😅

Santa Banta Jokes In Hindi Funny


29. संता-बंता से मिलने जा रहा था,
कि रास्ते में उसके ऊपर अचानक से एक बिजली
का तार गिर गया और वह तड़प-2 कर मरने लगा,
तभी वहाँ से एक बुड्ढा गुजरा वह बोला अबे साले
यहाँ 10 दिन से लाइट नही आ रही और भी ऐसे तड़प रहा है,
संता :- एक दम झट से उठा और कपड़े झाड़ते हुए बोला
आज तो में बच गया जैसे तैसे…😂😂😂

Santa Banta Jokes New


30. संता-बंता से :- यार तूने कभी ये सोच के देखा हैं कि तवे पर में popcorn डालते ही ये इतना उछलते क्यों हैं।

बंता :- यार ये तो मैंने कभी सोचा अब तू ही बता यार।

संता :- कभी तू खुद तवे पर बैठकर देख तो तुझे खुद, पता चल जाएगा…😬😬😬


Jokes of Santa Banta In Hindi

31. बंता एक 5 स्टार होटल में गया तो मनेजर उसे अंदर ले गया,
बंता गुस्से में :- यार मैं यहां अब नही रहूंगा,
साला इतना छोटा सा तो रुम है, और ऊपर से इनमे न तो कोई खिड़की है,

और न हग्ने और पेशाब करने के लिए कोई बाथरूम भी न है, मुझे जल्दी से मेरे पैसे वापस चाहिए।

मनेजर :- अरे सर लेकिन आप सुनिए…

बंता :- जी नही नही मुझे तो मेरे पैसे अभी वापस चाहिए।

मनेजर :- अबे गधे कही के ग्वार पहले तो सही से ऊपर ऊपर तो चल ये लिफ्ट हैं…😁😁😁


32. जेलर-संता से :- सुनो तुम्हे कल सुबह 4:45 पर फाँसी दी जाएगी।

संता :- यह सुनते ही जोर-जोर से हँसने लगा, हाहाहाहा

जेलर :- अवे हँस क्यों रहा है, तुझे हो क्यों गया है।

संता :- क्या जेलर साहब आप को तो पता ही है, मैं रोज तो सुबह 8:30 पर उठता हूँ….

Santa Banta Jokes New


33. एक दिन बंता अपने घर पर था तो उसके सामने
पोलियो वाले आये,
भाई साहब अपने बच्चों को बहार लेके आओ,
पोलियो पिलानी है,
बंता :- सुनो भाग्यवान बन्दुक और कर्तुश कहा है
यह सुनते ही पोलियो टीम झट से वहाँ से भाग गयी..
बंता :- भागते हुए गया सुनों यह तो मेरे बच्चों के नाम है..😁😁😁

Santa Banta Jokes In Hindi Funny


34. बंता- संता से :- यार मैने आज अपनी बीबी को दूधिया से बात करते सुना कि

मैने पति जैसे ही ऑफिस चले जाएंगे हम दोनों मूवी देखने चलेंगे,
संता :- यार तो तुम उसके पीछे क्यों नही गए, जाना चाहिए था तुम्हे तो,
बंता :- यार बात यह है कि वो मूवी में परसो ही देख के आया था..😀😀😀


35. संता के दादाजी :- संता बेटा अब आगे से तुम कभी जुआ मत खेलना,

इसकी लत बहुत बेकार होती है, अगर आज तुम जीतोगे तो कल हारोगे,

और परसो फिर जीतोगे तो हदरसो फिर हारोगे
संता :- दादाजी में बस समझ गया,

में एक दिन छोड़-छोड़ कर खेल करूँगा जिससे में हारू नही…😅😅😅




Hindi jokes | Chutkule | Santa Banta Jokes In Hindi Funny

आपको ये Santa Banta Jokes In Hindi Funny कैसे लगे हमे जरूर बताए। आने बाली पोस्ट आपको किस टॉपिक पर चाहिए ? कमेंट सेक्शन में आप अपनी राय बता सकते है। हम आपका हर एक कमेंट पढ़ कर approve करते है। तो पूरी कोशिश रहेगी की आपके मन मुताबिक jokes in hindi ला सके।

हिन्दी में शायरियाँ पढ़ने के लिए  Hindi Shayari

 Super Santa banta jokes dirty in hindi | मजेदार संता बंता चुटकुले हिंदी में 

Happy new year jokes in hindi | मजेदार चुटकुले हिंदी में 

बहुत बहुत धन्यवाद आपका कि आपने हमारी ये Santa Banta Jokes In Hindi Funny पोस्ट पढ़ी।