Double Meaning Non Veg Jokes
बहनों आज की ये पोस्ट Double Meaning Non Veg Jokes बहुत ही जयद खास होने जा रही है । इसमें हमने बहुत ही नयी नयी जगह से लाके Jokes डाले है । जो की आपको एक नयी प्रकार की kick देने वाले है। तो क्या है आप तैयार है, ज़ोर ज़ोर से ठहाके लगाने के लिए । आप जब इन jokes को अपनी प्रेमी/प्रेमिका या किस खास दोस्त को ये चुट्कुले सुनाएँगे । तो वो बिना ठहाके लगाए नहीं रह पाएंगे और आपको बहुत ही शुक्रिया बोलेंगे।
पोस्ट के बीच बीच में हमने दूसरी पोस्ट के लिंक दे रखे है। उन लिंक पर क्लिक करके आप बाकी जोक्स पर जा सकते है। और पुरे Double Meaning Non Veg Jokes का मजा उठा सकते है।
अगर हम बात कर तो आपको हर कैटेगरी की पोस्ट मिलेगी, जैसी की प्रमियो के लिए अलग, पति पत्नी के लिए अलग, दोस्तो के लिए अलग ऐसे ही अलग अलग और भी कई तरह की। तो आप अपने रिश्ते के हिसाब से content उठा के लुत्फ उठा सकते है।
Post में कुछ भी अच्छा लगे तो कृपया कमेंट में जरूर लगे। अगर आप लोग हमारे पोस्ट को बहुत ज्यादा एंजॉय करते है। तो जोकेस पढ़ते रहिए और मजे में झूमते रहिए। आपकी खुशी ही हमारे लिए सबकुछ है। ये jokes in hindi को अपने दोस्तो रिश्तेदारों के साथ share जरूर करे। देखना Double Meaning Non Veg Jokes सबको खुश कर देंगे। सब आपसे पूछेंगे की आखिर कहा से लाता है ये जोक्स।
Jokes in Hindi | Double Meaning Non Veg Jokes
1. गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड से :- बेबी आपने मुझसे ऐसा क्या देखा लिया था,
कि आपने मुझे सबके सामने शादी के लिए प्रोपोज़ ही कर डाला ?
बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड :- कल जब मैने तुम्हें कुल्फी को इस कदर चूसते देखा
कि मुझे तुमसे प्यार ही हो गया…😁😁😁
2. रामू के दादाजी रामू से :- रामू बेटे जब मैं जवान हुआ ही था
तब में मात्र 5 रूपये में भर पेट दूध पी लिया करता था,
रामू :- दादाजी आज के ज़माने में 200 रूपये मैं कोई दूध भी नही दबाने नही देता,
फिर क्या जो दादा जी की लट्ठ थी वो रामू पर ही टूटी…😕😕😕
jokes in hindi
3. विनोद और उसकी पत्नी में तलाक हो रहा था,
विनोद :- देख शीला राजू तो मेरे साथ ही रहेगा,
पत्नी :- वाह से वाह राजू के पापा साला मटका मेरा था, ऊपर से दूध भी अपुन का था
तुम आये और थोडा सा दही क्या गिरा गए फिर पूरा पनीर लेना चहाते हों…😁😁😁
Double Meaning Non Veg Jokes
4. पप्पू अपनी पत्नी से :- डार्लिंग मेरे दिमाग में ना एक बात बहुत दिनों से घूम रही है,
सोच रहा हूँ आज तुम्हे बता ही देता हूँ,
पत्नी :- क्या बात है जल्दी बताइये ना,
पप्पू :- अगर ये दिल्ली दिल वालों की है तो साला ये लन्दन किस का होगा…😅😅😅
Double Meaning Jokes In Hindi 2023 | डबल मीनिंग चुटकुले
5. विनोद अपनी पत्नी से गुस्सा होकर दुबई चला गया,
और एक महीने में ना उसने उसे एक कॉल किया न उसका एक कॉल उठाया,
फिर पत्नी ने गुस्से में उसे सिर्फ एक मैसेज किया,
तुम वहाँ पर जो चीज पैसे देकर खरीद रहे हो,
मैं चाहू तो उसे यहाँ फ्री में लोगो को दान कर सकती हूँ,
विनोद :- दूसरे दिन ही दुबई से चला आया…😕😕😕
6. 70 साल के चचा ने अपनी बेगम साहिब से कहा :-
मेरे दिमाग में एक विचार आ रहा है,
कि मैं अब दूसरी शादी कर लू,
क्योंकि 1965 का मॉडल चलाते-चलाते बोर हो गया हूँ,
बस अब आज के जमाने का नया लेटेस्ट मॉडल चलाना चाहता हूँ,
बेगम साहिब(हँसते हुए बोली) :- सुनों जो नया मॉडल खुद चलाओगे
या उसके लिए एक ड्राईवर रखोंगे…😉😉😉
Double Meaning Non Veg Jokes
7. एक चचा पोलिंग बूथ से जैसे ही बहार निकले तो किसी ने कहा चचा तो फिर डाल आये,
चचा :- कहाँ बेटा, डालते तो हमारे दादा और परदादा थे,
हम तो सिर्फ अब दबा कर चले आते हैं…😄😄😄
jokes in hindi
8. सरला-विमला से :- सुनों बहन जब से मेरे पतिदेव का एक्सीडेंट हुआ है तब से वो खड़ा भी नही हो पाता,
विमला :- अरे बहन बस इतनी सी बात हैं, एक बार मुँह में लेके देखो शायद तुम्हारा काम बन जाए,
सरला :- ओये हवस की पुजारिन मेरा आदमी खड़ा नही हो पा रहा है…😅😅😅
Jokes In Hindi Non Veg Double Meaning | नॉन वेज जोक्स हिंदी में।
9. पप्पू-विनोद से :- सुन जब लड़की 18 साल की हो जाये तो
तुम अपने आप समझ जाओ वो देगे के लिए तैयार हो जाती है,
क्या सालों कभी तो अपने मुल्क के बारे में सोच लिया करो वोट देने के लिए
हमेशा अपने ही बारे में सोचते रहते हो…😂😂😂
10. सुरेश की पत्नी :- सुनो अब ये सनी लियॉन कौन हैं,
सुरेश :- दरसल ये सनी देओल का एक महिला अवतार हैं,
इसके भी खुद अढ़ाई-अढ़ाई किलो के हैं,
अगर आदमी इनको देख ले तो वह आदमी नही आदमी का उठ जाता है…😉😉😉
Double Meaning Non Veg Jokes
11. नेहा अपने नए बॉयफ्रेंड से :- सूनो बेबी कल ना में आपके लिए पक्का फ़ास्ट करुँगी,
बॉयफ्रेंड :- ना मेरी बेगम हम लोग आराम से धीरे-धीरे और मज़े लेकर करेगे जिससे हम दोनों को अच्छा फील होगा,
नेहा :- ओये हवस के पुजारी मै तेरे लिए फ़ास्ट मतलब व्रत की बात कर रही हूँ…😃😃😃
jokes in hindi
12. राखी एक संत महात्मा से :- बाबा जी, अगर में किसी लड़के को किस करू तो क्या होगा,
संत :- बेटी तू सीधा नर्क में जायेगी अब सोच ले,
राखी :- अगर बाबाजी में आपको किस करू तो,
संत महात्मा :- चालक लड़की फिर तो तू स्वर्ग जाना चाहती…😅😅😅
Hindi jokes | Chutkule | Double Meaning Non Veg Jokes
आपको ये Double Meaning Non Veg Jokes कैसे लगे हमे जरूर बताए। आने बाली पोस्ट आपको किस टॉपिक पर चाहिए ? कमेंट सेक्शन में आप अपनी राय बता सकते है। हम आपका हर एक कमेंट पढ़ कर approve करते है। तो पूरी कोशिश रहेगी की आपके मन मुताबिक jokes in hindi ला सके।
हिन्दी में शायरियाँ पढ़ने के लिए Hindi Shayari
ये भी पढ़े:–
{NEW} Double Meaning Jokes In Hindi | डबल मीनिंग जोक्स इन हिंदी (Latest 2023)
{Latest} Double Meaning Jokes In Hindi For Girlfriend | डबल मीनिंग नॉन वेज जोक्स हिंदी में 2023
बहुत बहुत धन्यवाद आपका कि आपने हमारी ये Double Meaning Non Veg Jokes पोस्ट पढ़ी।