Latest Funny Jokes Hindi [Latest 2022 jokes]

Share Now

latest funny jokes hindi

आज में आपके लिए 2022 के सबसे बेस्ट Latest Funny Jokes Hindi लेके आए है। अगर आपको ये jokes पसंद आए तो आप इन jokes को अपने दोस्तो के साथ शेर भी कर सकते है। ये Latest Funny Jokes Hindi सबको खुश कर देंगे।



Jokes in hindi | latest funny jokes hindi

1. सुरेश गर्लफ्रेंड से :- मुझे एक बात बताओ, तुम लोग

जब विदाई होती है, तो इतना तेज-तेज क्यों रोती हो.?

गर्लफ्रेंड :- अरे क्या पागल हो आप, अगर आप को पता चले,

तुम्हे कोई यहाँ से दूर ले जाकर

अपने घर कोई झाड़ू-पोछा और बर्तन मंजवाये तो तुम्हे कैसे लगेगा

आखिर कार रोना ही तो आयेगा..?

Hindi jokes


2. बबलू बैंक से पैसे निकलने गया

उसने बैंक वाले को अपनी पासबुक दी, तो 1 मिनट बाद cashier बोला पैसे नही है..?

यह सुनते ही बबलू को गुस्सा आ गया और बोलने लगा.?

बबलू :- और देलो अपने अनिल अंबानी और विजय माल्या को पैसे, सारे पैसे लेकर भाग गए ना

यह सुनते ही cashier को गुस्सा आया और बाहर आकर बबलू की गर्दन दबोचते हुए

बोला अवे साले इस बैंक में तो बहुत पैसे पर पर तेरे अकाउंट में इस रुपया भी नही है भिखारी कही के…😢😢


3. जज साहब ने चोर से पूछा :- कल्लू ये बताओ घर में सब लोग होते हुए भी आखिर कर तूने चोरी कैसे कर ली?

चोर :-जज साहब, आप ये कैसी बात कर रहे है, आपकी कितनी अच्छी नौकरी है और ऊपर से सैलरी भी अच्छी होगी,

तो आप ये चोरी सीख कर क्या करेंगे ?…😅😅

Latest Funny Jokes Hindi


4. पप्पू अपने नये स्कूल टॉयलेट में गया

तो वह वहाँ लिखा देखता है,

बेटा दुनिया कब की चाँद पर पहुँच गयी

तू तब से यही बैठा है

पप्पू थोड़ी देर सोचने के बाद

उसी लाइन के नीचे लिखा देता है

चाँद पर पानी बिल्कुल नही था

तो वही लेने मुझे भेजा गया है..😉😉

jokes in hindi


5. सुरेश ऑफिस से आया और अपने पत्नी को

बोला सुनों मेरी डार्लिंग मुझे बहुत तेज प्यास लग रही है

तो मेरे लिए जल्दी से एक ग्लास पानी ले आओ,

पत्नी :- अरे पहले मेरी बार सुनों,

आज ना मैने आपके लिए खीर,पूड़ी,कचौड़ी और मटर पनीर की सब्जी बनाई है,

सुरेश :- वाह वाह क्या बात है

पत्नी :- आप को ये सब सुनके कैसा लगा

सुरेश :- ये सुन के तो मुँह में पानी आ गया

पत्नी :- तो अब ठीक है जो मुंह में पानी आया है,

तो उसी से अभी काम चला लो बाद में पानी ले आउंगी..।😆😆





Very Funny Jokes in Hindi 2022

6. बबलू और सुरेश आपस में बाते कर रहे थे कि भाई अब वो दिन ज्यादा दूर नही रहे है जब हसबैंड और वाइफ में कुछ डिजिटल वाली लड़ाई कुछ इस तरह हुआ करेगी ।

सुरेश :- यार वो कैसे?

बबलू :- तो सुन

वाइफ बोली :- ना जाने वो कौन सा मनूस समय था, जब मैने तुम्हे गलती से खुद फ्रेंड-रिक्वेस्ट भेजी,

हसबैंड :- मेरे दिमाग में भी गोबर भर गया था, तुम्हारी प्रोफाइल फ़ोटो देखकर तुरन्त फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट भी कर ली थी,

वाइफ :- मेरी अक्ल में भी पत्थर पद गए थे, जो तुम्हारी प्रोफाइल pic पर nice look लिख कर कमेंट जो कर दिया था,

हस्बैंड :- उस दिन मुझसे गलती हो गयी, काश उसी दिन तुम्हे उनफ्रैंड मार देता तो आज मुझे ये दिन ना देखना पड़ता,

वाइफ :- काश में भी उसी दिन से तुम्हे ब्लॉक कर दिया होता तो आज मुझे रोना ना पड़ता..😅😅

Hindi jokes


7. मैडम पप्पू से :- तू इतने दिन से स्कूल क्यों नही आ रहा था, क्या बीमार हो गया था?

पप्पू :- मैडम जी, वो मुझे हल्का सा बर्ड-फ्लू हो गया है,

मैडम :- अवे गधे ये तो पक्षियों को होता है, इंसानो को कब से होने लगा?

पप्पू :- मैडम जी, आपसे हमे कब इंसान समझा है,

जिस-जिस दिन में स्कूल आया हूँ, आपने मुझे तो मुर्गा ही बनाया है…😁😁


8. बबलू-सुरेश से :- भाई अगर तू खाली पेट है, तो आम खा सकता है

सुरेश-बबलू से :- भाई कम से कम में 4 आम तो खा ही सकता हूँ?

बबलू :- तुम गलत हो सुरेश भाई क्योंकि जब तुम एक आम खा लोगें, तो तुम्हारा पेट खाली कहा रहेगा?

वो तो थोडा बहुत भर जायेगा,

इस लिए तुम अब एक ही आम को खा सकते हो,

Latest Funny Jokes Hindi


सुरेश गुस्से में अपने घर गया और अपनी बोला तू खाली पेट कितने आम खा सकती है?

वाइफ :- जी, में कम से कम 2 आम तो खा ही सकती हूँ,

सुरेश (बुरा मन कर के बोला) :- अगर तू 4 आम बताती तो में तुझे एक मस्त सा जोक्स सुनता..😣😣


9. सुरेश-बबलू से :- जनाब अब ये वो दौर आ गया है,

जहाँ अगर कोई इंसान गिर जाये तो उस साले की हंसी निकलने लगती है,

और साले का अगर मोबाइल गिर जाये तो उसकी जान

सी निकल ही जाती है,

देख रहे हो बबलू कितना जमाना बदल गया…😉😉

jokes in hindi


10. एक बस में दो सुन्दर-सूंदर एक ही बस स्टॉप से चढ़ी, उस बस में सीट सिर्फ एक ही खाली थी,

तो दोनों उसी सीट के लिए लड़ने लगी और झगड़ा भी होने लगा,

यह देख कंनेक्टर बोला तुम दोनों में से जो बड़ी हो वो बैठ जाए?

फिर क्या हुआ, वो सीट तो पुरे रास्ते खाली रही, और वो दोनों लड़कियां पुरे रास्ते खड़ी रही…😁😁


कॉमेडी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प

11. स्कूल में एक लड़का कुछ लड़कियों के सामने कहा रहा था?

मैं तो उसी लड़की से शादी करना चाहता हूँ, जो

लड़की सच में मेहनती हो और घर को अच्छे से

समालती हो, और थोड़ी बहुत संस्कारी हो

और मुझे कुछ नही चाहिए बस यही गुण हो उसमें

उनमें से एक लड़की बोली :- अच्छा तो ठीक है, कल मेरे घर आना, जो गुण तुम चाह रहे हो,

वो मेरे घर की सुशील नौकरानी में है…😂😂

Hindi jokes


12. पप्पू को काफी तेज भूख लग रही थी,

और उसके पास केवल 120 रूपये ही थे,

और वो जहाँ खड़ा था उसने सामने एक बड़ा सा

होटल भी था?

लेकिन उसके पास पैसे कम थे?

थोड़ी देर बाद उसके मन में एक विचार आया और वह

होटल के अंदर चला गया?

और आर्डर देके खाना खाके जैसे ही बाहर आ रहा था?

तो उसके मैनेजर ने बोला भाई ये 980 का पेमेंट तो करते जाओ,

पप्पू बोला भाई साहब पैसे तो नही है

लेकिन मैनेजर ने पुलिस बुला ली और हवाले कर दिया,

जैसे ही पुलिस वाले उसको थोडा आगे ले गया

तभी पप्पू बोलता है सर जी ये पकड़ीये 120 रूपये और केस यही रफा दफा कीजिये ।

फाइनेन्सियल मैनेजमेन्ट विदाउट एमबीए इन इंडिया..😁😁


13. मेरी गली की पूजा ना की लड़की आज

एक लड़के के साथ बैठी रही,

कल मैने देखा क्या कोई दूसरा लड़का उसके साथ

बैठा था,

फिर गलती से उसने परसो देखा तो कोई तीसरा

लड़का बैठा था,

तो ये सब देखने से आपको क्या नॉलेज मिलती है,

हम जैसे लड़के बदल जाते है, पर ये लड़कियां कभी

नही बदलती है..😆😆

Latest Funny Jokes Hindi


14. सुरेश की बीबी डॉक्टर से :- डॉक्टर साहब, पता नही मेरे पति को अब क्या हो गया है, रात को नींद में

बाते करने लगे है, अब इसके लिए क्या किया जाए?

डॉक्टर :- अरे बहन जी उन्हें थोडा बहुत तो दिन में बोलने का मौका दिया करो..😉😉

jokes in hindi


15. राजू अपनी बीबी से :- जान तुम अब दिन प्रतिदिन

क्या बात है, खूबसूरत होती जा रही हो..कोई काश बजह है क्या.?

बीबी (हँसते हुए बोली) :- अरे आप को कैसे पता चला?

राजू :- देख अब तुझे देख कर ये रोटियां भी जलने लगी है..😁😁




Hindi jokes | Chutkule | latest funny jokes hindi 2022

आपको ये latest funny jokes hindi  कैसे लगे हमे जरूर बताए। आने बाली पोस्ट आपको किस टॉपिक पर चाहिए ? कमेंट सेक्शन में आप अपनी राय बता सकते है। हम आपका हर एक कमेंट पढ़ कर approve करते है। तो पूरी कोशिश रहेगी की आपके मन मुताबिक jokes in hindi ला सके।

हिन्दी में शायरियाँ पढ़ने के लिए  hindi Shayari

Funny Whatsapp Best Jokes in hindi

Best 18 teacher to student jokes in hindi

बहुत बहुत धन्यवाद आपका कि आपने हमारी ये latest funny jokes hindi पोस्ट पढ़ी।

1 thought on “Latest Funny Jokes Hindi [Latest 2022 jokes]”

Comments are closed.