Funny hindi husband wife jokes
आपके लिए लाये है Funny hindi husband wife jokes . ये साईट husband wife jokes के लिए बहुत बढ़िया साइट है। इस साईट पर आपको hindi jokes, chutkule, funny jokes, funny quotes के साथ-साथ कई जोक्स की कैटेगरी भी मिल जाएगी .
Chutkule | funny hindi husband wife jokes
1. पत्नी-पति से :- अरे आप मेरी एक सुनिये, मुझे न केवल 2-3 नई साड़ी और ख़रीदनी है
पति :- मगर क्यों खरीदनी है, तुम्हारी अलमारी तो पूरी साड़ियों से भरी पड़ी है
पत्नी :- अरे वो सारी साड़ियाँ पुरी मोहल्ले की औरत मुझे पहने देख चुकी है
पति (गुस्से से झल्लाकर) :- तो फिर एक काम करते है, साड़ी ही क्यों लेनी है, हम मोहल्ला ही बदल लेते हैं ।😂 😂 😂
2. भारत मे जो लड़कियां है वो सिर्फ 10% ही ऐसी है जो :- बैडमिंटन,क्रिकेट, हॉकी, टेनिस, जैसे खेल खेलती हैं,…बाकी 90% लडकीयां बाद में पत्नी बनकर, फिर पति की जिंदगी से जिंदगी भर खेलती हैं।। 😂
funny hindi husband wife jokes
3. डॉक्टर-आदमी से :- आपकी पत्नी की तबियत आज कैसी है
आदमी-डॉक्टर से :- डॉक्टर साहब, आज तो ठीक है क्योंकि वह मुझसे आज सुबह ही थोडा लड़ी भी थी !!😂😂😂
4. wife-husband से :- जानू, चलो आज कही बाहर घूमने चलते है, लेकिन आज ड्राइविंग में करुँगी….!!
husband-wife :- Wow…!!! तुम्हारा मतलब हम इधर से कार में जायेंगे, और फिर उधर से कल अख़बार में आयेंगे….😜😜
funny hindi husband wife jokes
5. Wife-husband से (लम्बे झगड़े के बाद) 😡 …अब जल्दी से मुझे वो ‘तीन जादुई शब्द’ बोलो..
Husband (खुश होते हुए) :- I love u 🌹, मेरी जान
Wife :- नहीं, नही 😡 ये नहीं दूसरे वाले ।
Husband (थोडा सोचते हुए) :- ओह्, सॉरी I like u 😜
Wife :- फिर से गलत 😡😡 बोल रहे हो, वो वाले ‘तीन शब्द’ बोलो जो में सुनना चाहती हूँ।
Husband (थोडा और सोचते हुए) :- I miss u 😃 मेरी जान
Wife (गुस्से में बोली) :- अब मुझे और ज्यादा गुस्सा न दिलाओ…सही से वो शब्द बोलो 😡😡😡
Husband (दुःखी होकर बोला) :- “मेरी गलती थी”
जो सच में उसकी गलती नही थी…😔😩😖
😆😆
Wife :- YES, yes ये हुई न वो बात..😜😜😂😂
Funny jokes for husband wife | jokes in hindi
6. एक दोस्त की पत्नी मर गयी…. तो सारे दोस्त उसके यहाँ शोकसभा में गए, तो उनमें से किसी एक दोस्त ने पुछा ही लिया, भाई ये सब कैसे हो गया ?
उस पत्नी का पति बोला :- क्या बताऊँ मेरे यारों आज यह सुबह-सुबह ग्रीन टी पी रही थी कि अचानक से …..
उनमे से दोस्त झट से बोला :- वो सब छोड़ ये बता, क्या वो वाली ग्रीन-टी अभी भी बची है क्या ?
7. पत्नी-पति से :- मुझे आप ये बताओ, जब आप मुझे पहली बार देखने 😊 आये थे, तब मैने कौन से रंग की साडी पहनी हुई थी…?? 😉
पति (थोडा सोचते हुऐ बोला) :- मुझे सही से याद नही है…😰
पत्नी (गुस्से में) :- इसका मतलब यह है कि आप मुझसे बिल्कुल भी प्यार नहीं करते है…😔
पति :- अरे मेरी जान ऐसी बात नहीं है…😐
तू खुद सोच जब कोई ट्रेन की पटरी पर लेटने जाता है तब वह ये थोड़ी देखता है, की ट्रेन ऐक्सप्रेस आएगी या फिर शताब्दी…😜😂😜😝😛
Best Gift For Husband And Wife – Buy On Amazon
8. एक आदमी मरने के बाद सीधा ऊपर पहुँच, वैसे ही भगवान् ने उसकी memory को delete कर दिया,
फिर उससे पूछा तुम्हे कुछ याद है,
…वह थोड़ी देर सोच कर बोला मुझे मेरी पत्नी का नाम याद है,
…भगवान् भी हँस कर बोले :- “साला पूरा system format कर दिया” लेकिन virus अभी तक रह ही गया
….😄😃😀😜😝😛
funny hindi husband wife jokes
9. मरीज-डॉक्टर से :- डॉक्टर साहब, कोई ऐसी दवाई बताईये जिससे मेरी उम्र और लम्बी हो जाए।
डॉक्टर :- वैसे दवाई तो कोई नही है, पर एक काम करो, तुम शादी कर लो।
मरीज :- क्या शादी से उम्र लम्बी हो जायेगी?
डॉक्टर :- नही, पर इसके दो काफी अच्छे फायदे जरूर होंगे… ज्यादा लम्बी जिन्दगी जीने की चाहत जल्दी से खत्म हो जायेगी……. और जो बची-खुची जिन्दगी है वो भी लम्बी सी लगने लगेगी।
10. एयरलाइन वालों की वजह से सभी पतियों की सही से क्लास लगवा दी ।
एयरलाइन वालों ने एक नई योजना शुरू की जिसमे आप टिकट खरीदें :- और साथ में आपकी पत्नी को मुफ़्त में टिकट मिलेगा! इस योजना में पहला चरण सफल होने के बाद फिर कम्पनी वालों ने सभी लेडीज के पास फ़ोन कर के पूछा :- मैडम जो आपकी परसों यात्रा कैसी रही?
तो उस सभी लेडिज़ो का एक ही जवाब आया…कौन सी परसों की यात्रा?
Funny husband wife jokes hindi | jokes in hindi
11. मैडम-राजू से :- राजू इसका मतलब बताओ, हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा ?
राजू :- जो लोग अपनी बीवी के सामने ज्यादा ही मर्द बनने की कोशिश करते है, फिर उनकी मदद तो केवल खुदा ही कर सकता है।
12. husband-wife को :- मुंह-दिखाई पर अपनी wife को एक गुलाब का फूल भेंट करता है,
wife :- रूठ कर बोली, “ये नहीं चाहिए, मुझे कोई अच्छी सी सोने की चीज़ दो”
husband :- “ तो ये ले तकिया और जल्दी सो जा” 😂😂😂😂😂😂
funny hindi husband wife jokes
13. wife-husband से :- प्लीज, मेरी तरफ मुँह करके सो ना…. मुझे बहुत डर लग रहा हे…..
husband :- अच्छा जी!! बस तुम्हे अपनी चिंन्ता हे… भले में डर-डर के क्यों ना मर जाऊँ…😁😁
14. पत्नी-पति से :- अजी सुनते हो, आप को केवल ऑफिस की फ़िक्र है, घर वालों की कोई फ़िक्र नहीं है?
पति-पत्नी से :- अरे मेरी भाग्यवान ऐसा क्या हुआ ?
पत्नी-पति से :- मै पिछले 2-3 महीनो से लगता है, कि अपनी बेटी कही किसी बाहर लड़के से सेटिंग कर ली है
पति-पत्नी से:- पर तुमको ये कैसे पता?
पत्नी-पति से :- एक-दो महीने से अपनी बेटी ने मोबाइल रिचार्ज के पैसे ही नहीं माँगती है ….पति बेहोश
funny hindi husband wife jokes
15. wife-husband से :- सुनों, मै मायके तभी ही जाउंगी , जब आप मुझे खुद छोड़ने जाओगे?
husband-wife से :- मुझे ये बात आपकी मंजूर है, पर तुम भी मुझसे एक वादा करो की घर भी तुम जब ही आओगी , जब मै तुम्हे खुद लेने आऊंगा…😅
हिन्दी में मस्त मस्त photos download के लिए hindi shayari ⇐⇐पर विजिट करे. बढ़िया बढ़िया shayari, स्टेटस, messages पढने के लिए Mishra's lover पर जाइये
Hindi jokes | funny hindi husband wife jokes
आपको ये funny hindi husband wife jokes कैसे लगे हमे जरूर बताए। आने बाली पोस्ट आपको किस टॉपिक पर चाहिए ? कमेंट सेक्शन में आप अपनी राय बता सकते है। हम आपका हर एक कमेंट पढ़ कर approve करते है। तो पूरी कोशिश रहेगी की आपके मन मुताबिक jokes in hindi ला सके।
हिन्दी में शायरियाँ पढ़ने के लिए hindi Shayari
Husband wife non veg jokes hindi
Husband wife jokes in hindi non veg
बहुत बहुत धन्यवाद आपका कि आपने हमारी ये funny hindi husband wife jokes पोस्ट पढ़ी .
2 thoughts on “Top 15 funny hindi husband wife jokes | Super jokes in hindi”
Comments are closed.