Majedar chutkule
Majedar chutkule: अगर आप बढ़िया जोक्स ढूंढ रह थे । तो आप बिलकुल ठीक जगह आ पहुंचे है/ क्यूंकी यहाँ आपको majedar jokes के साथ-साथ jokes in hindi,chutkule,funny jokes,funny sms,funny quotes के सारे कलेक्शन मिल जाएंगे/ आप इन्हे अपने दोस्तो साथ शेयर भी कर सकते है/ ओर आप इसे facebook,whatsapp भी शेयर कर सकते है/
jokes in hindi images | hindi jokes
1.: संता गांव में घूम रहा था ,
अचानक एक लड़का भागा हुआ आया ,
बोला – गॉव में बाढ़ आ गयी है पानी तुम्हारे घर में घुस रहा है ,
संता -(लड़के को थप्पड़ मारते हुए) ओए साले झूठ क्यों बोलता है ,
घर की चाबी तो मेरे पास है?
===============
2. वास्कोडीगामा अगर शादीशुदा होता तो
भारत की खोज नहीं कर पाता
क्योंकि … .… कहां जा रहे हो …….…क्यों जा रहे हो ?
…किसके साथ जा रहे हो …मैं भी चलूंगी ….. …वापस कब आओगे …..?
…घर रह कर ही खोज कर लो …..…मेरे लिये क्या लाओगे ……?
…वापस आते समय सब्जी लेते आना ……. …पहुंच कर फोन करना ….
…तुम ही क्यों बार-बार खोज करते हो…कोई और नहीं कर सकता क्या ….
=================
3. भाई सिर्फ पूछ रहा हु। मुझे जानकारी नहीं है ।
कफन पर जो 18% टैक्स लगाया है
वो मरने वाला देगा या कंधा देने वाला ?
hasi ke chutkule
4. टीचर (स्टूडेंट से) : सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?
स्टूडेंट : फायदा तो पता नहीं,
पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है।
===============
5. आधे से ज्यादा ग्रुप बन्द हो जायेगे
अगर सरकार बोल दे कि
एडमिन बनने के लिए 12 वीं में 70% जरूरी है…
सबसे पहले अपना ग्रुप बन्द होगा..
===============
===============
6. तुम्हारी जुल्फो के साये में कुछ समय गुजार लेने दो `,
” पता नहीं कब तुम्हारी चोटी कट जाये ?
majedar chutkule
===============
हिन्दी में कहानियाँ पढ्नेके लिए यहाँ क्लिक करे ⇒Short Stories With Moral
7. स्कूल में संस्कृत की क्लास चल रही थी
टीचर – प्रथमा , द्वितीया , तृतीया…
इसके बाद क्या आता है??
लास्ट बेंच से आवाज़ आती है
” चुतीया “
majedar chutkule
8.लड़का : सर, मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं।
पिता : कितना कमाते हो?
लड़का : हर महीने 26000
पिता : मैं अपनी बेटी को 25000 पाकिट मनी के हर महीने देता हूं।
लड़का : वो मिला के ही बोल रहा हूं।
===============
9: कुछ लड़किया सुबह ऑफिस जाने के लिये !
घर से मुँह तो ऐसे बांध कर निकलती है !
जैसे सारे शुलभ शौचालय साफ करने के लिए जा रही हो
majedar chutkule
===============
10.मेरे पड़ोस की बुढीया बार बार घर से अंदर – बाहर आ – जा रही थी.
आखीर मुझसे रहा नही गया.
मैंने पूछा: कुछ problem तो नही ? सब ठीक तो है ना ?
तो बुढीया बोली: अरे बेटा, मेरी बहू योगा सीख रही है tv पर देख कर.!
और वो रामदेवबाबा बोल रहा है सास को अन्दर लो,
सास को बाहर निकालो ! सांस को अंदर लो….
सास को बाहर निकालो…..
=================
funny jokes in hindi for whatsapp| funny chutkule | comedy jokes in hindi
आपको हमारे majedar chutkule का ये कलेक्शन कैसा लगा हमे जरूर बताए / आगे आने वाले पोस्ट और भी मजेदार होने वाले है इसलिए आप वैबसाइट पर chutkule के लिए भ्रमण करते रहे / आने बाली पोस्ट आपको किस टॉपिक पर चाहिए ? कमेंट सेक्शन में आप अपनी राय बता सकते है/ हम आपका हर एक कमेंट पढ़ कर approve करते है तो पूरी कोशिश रहेगी की आपके मन मुताबिक chutkule , hindi jokes , funny jokes in hindi ला सके।
हिन्दी में शायरियाँ पढ़ने के लिए Mohabbat Ki Shayari
इन्हें भी पढ़े ⇓⇓⇓
santa banta jokes on hindi | Most funny 20 santa banta jokes