Funny sms in hindi
Funny sms in hindi : आप अगर मस्त-मस्त chutkule,sms की तलाश मे थे तो आप एकदम सही जगह पर आ पहुंचे है / jokes in hindi,chutkule,funny jokes,funny sms,funny quotes के सारे कलेक्शन मिल जाएंगे/ आप इन्हे अपने दोस्तो साथ शेयर भी कर सकते है/
hindi jokes sms | funny sms in hindi
1.जिंदगी में यदि कोई आपसे ये पूछे “क्या खोया और क्या पाया “है???…
तो पूरे विश्वास के साथ कहना कि जिससे बर्फी बनती है वो खोया है
और जो खटिया मे नीचे चार डंडे खडे है वो पाया है
हमेशा भावुक होने की जरूरत नहीं? और
जीवन में कोई समस्या हो तो सीधे किसान के पास चले जाना।।।
क्योंकि….उसके पास हल है
================
2.प्यार देने से बेटा बिगड़े भेद देने से नारी
लोभ देने से नोकर बिगड़े धोखा देने से यारी
ये बात जनहित में जारी ।
गुण मिले तो गुरु बनाओ, चित्त मिले तो चेला,
मन मिले तो मित्र बनाओं, वर्ना रहो अकेला ?
================
हिन्दी में मस्त मस्त कहानियाँ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे/⇒Short Stories With Moral
3.स्कूल में एक बच्चा चाकू ले कर घूम रहा था l
..
अध्यापक: तुम चाकू ले कर क्यों घूम रहे हो?
.
बच्चा: गरीब हूँ! बन्दुक कहाँ से लूँ?
funny sms in hindi | chutkule
4.शादी में 3 तरह के नाचने वाले होते हैं
1 तो वो जो भांगडा़ स्पेशल होते हैं
और दूसरे नागिन स्पेशल और
तीसरे हमारे दोस्त जिनको देख के
पता नहीं चलता नाच रहे हैं या माता आई है।
===============
5.दोस्त की शादी में इतना नागीन डान्स किया कि
दोस्त का बाप भी पूछा बैठा
बेटा शादी होने देगा या नागमणी लेकर ही मानेगा
===============
===============
6.मास्टर – कमीनों पढाई शुरू कर दो पेपर आने वाले हैं
पप्पू – मैं तो खूब पढाई करता हूँ कुछ भी पूछ लो
मास्टर – बता ताजमहल किसने बनाया
पप्पू – मिस्त्री ने
मास्टर – अबे गधे मतलब किसने बनवाया
पप्पू – ठेकेदार ने बनवाया होगा !”
funny sms in hindi
===============
7.प्रेमी – बेवफा तुने दिल जला दिया,
मेरा दिल जला कर राख कर दिया….
प्रेमिका – तेरी कुरबानी बेकार नही जाऐगी,
भेज दे राख,बरतन माँजने के काम आऐगी…
===============
8: जगजीत सिंह गा रहे थे : ये दौलत भी ले लो,ये शौहरत भी ले लो
.
संता उठा : मैं तो बहुत परेशान हूँ,मेरी तो औरत भी ले लो.
funny quotes | funny sms in hindi
9.”शादी के बाद पहली बार बहू रसोई में गई
और रेसिपी बुक में पढ़कर खाना बना रही थी ।
.
सास बाहर से लौटी,फ्रिज खोला,
देखकर चौंक गई और पूछा –
“ये मन्दिर का घंटा फ्रिज में क्यों रखा है?
.
बहू – बुक में लिखा है, सब चीजों का मिश्रण कर लें
और एक “घंटा” फ्रिज में रखें।
===============
10: तिजोरी पर लिखा था – तोड़ने की जरूरत नहीं,
बटन दबाओ खुल जाएगी। ?
बटन दबाते ही पुलिस आ गई.
.
पुलिसः तुम्हें अपनी सफाई में कुछ कहना है? ?
.
चोर : मां कसम,आज इंसानियत पर से विश्वास उठ गया!
===============
11. लाइफ मे पैसा,
प्यार . . . . . . . .,
दोस्त. . . . . . . . ,
सब आते है पर,
टूटे हुए दाँत नही आते,
मेसेज किया करो वरना,
कसम से हँसते हुए बहुत शरमाओगे.
===============
आपको ये funny sms in hindi कैसे लगे हमे जरूर बताए/ आने बाली पोस्ट आपको किस टॉपिक पर चाहिए ? कमेंट सेक्शन में आप अपनी राय बता सकते है/ हम आपका हर एक कमेंट पढ़ कर approve करते है तो पूरी कोशिश रहेगी की आपके मन मुताबिक chutkule ला सके
हिन्दी में ऐसे और भी मस्त मस्त जोक्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे /⇒Funny viral corona virus jokes in hindi
Friends jokes in hindi | 20 funny jokes in hindi for friends
3 thoughts on “Funny sms in hindi | Hindi jokes Tag Sms 2020”
Comments are closed.