Jokes Of Santa Banta In Hindi
दोस्तो आपके Response को देखते हुये लगा की Jokes Of Santa Banta In Hindi के jokes आजकल बहुत मांग चल रही है। बस इसिलिए हमारी ज्यादा पोस्ट आप लोगो केलिए इसी टॉपिक पर आ रही है। क्यूंकी हम वही लेके आएंगे जो आप लोगो को पसंद है। आपकी जो भी राय है। आप लोगो नीचे कमेंट सेक्शन में लिख सकते है। अगर ये पोस्ट अच्छी लगे तो नीचे कॉमेंट में “Nice Post” जरूर लिख दे। अगर आप लोग हमारे पोस्ट को बहुत ज्यादा एंजॉय करते है। तो जोकेस पढ़ते रहिए और मजे में झूमते रहिए। हमारी महनता सफल हो जाएगी । ये jokes in hindi को अपने दोस्तो रिश्तेदारों के साथ share जरूर करे। ये Jokes Of Santa Banta In Hindi सबको खुश कर देंगे।
Jokes in Hindi | Jokes Of Santa Banta In Hindi
1. बंता ने संता से पूछा :- एक बात बता जिस व्यक्ति को बिल्कुल भी सुनाई नही देता उसे क्या कहते है,
संता :- अवे उसे कुछ भी कह दे उसे कौन सा कुछ फर्क पड़ने बाला है…😅😅
2. संता-बंता से :- यार तुझे जब गर्मी लगती है तो तू क्या करता है,
बंता :- बस पंखे के पास जा कर बैठ जाता हूँ,
संता :- मान ले तुझे और ज्यादा गर्मी लगने लगी तो क्या करेगा,
बंता :- फिर तो मैं उसको ऑन कर लूंगा…😁😁
3. संता की बीबी संता से :- सुनो कल रात को आप मुझे सोते हुए गली क्यों दे रहें,
संता :- क्या बकवास कर रही हो लगता हैं तुम्हे कोई गलतफहमी हुई है,
बीबी :- कैसी गलतफहमी जब तुम सो रहे थे तब दी नही
संता :- यही की मैं उस वक्त नींद में था..यह बोलते ही संता को तब से नींद नही आ रही…😆😆
Jokes Of Santa Banta In Hindi
4. संता-बंता से :- यार आज सुबह-सुबह मेरे कुत्ते ने न्यूज़ पेपर फाड़ दिया,
बंता :- हाँ, हाँ मैने देखा फाड़ते हुए,
संता :- तो बता इस साले को क्या सजा दूँ,
बंता :- यार अब तू इसे सजा मत दे में इसे दे चूका,
संता :- थोडा हैरान होते हुये बोला वो कैसे,
बंता :- मैं उसके कटोरे का सारा दूध पी गया…😆😆😆
Jokes In Hindi
ये भी पढे –
{New} Santa Banta Jokes In Hindi Funny | मजेदार संता बंता चुटकुले [Latest2023]
Latest Funny Jokes Hindi [Latest 2023 jokes]
5. संता-बंता के घर दावत पर गया,
संता खाना खा रहा था तो उससे नोटिक किया,
की बंता का कुत्ता उसे देखे जा रहा था,
संता बंता से बोला :- यार तेरा कुत्ता मुझे घूर क्यों रहा हैं,
बंता अब एक कर जल्दी से खाना खा और ये कटोरा खाली कर,
संता :- इस कटोरा से तेरे कुत्ते का क्या लेना देना,
बंता :- यार ये कटोरा इस कुत्ते का ही है…😜😜😜
Jokes On Santa Banta In Hindi
6. बंता-संता से :- यार मेरी सास को एक जंगली कुत्ते ने काट लिया,
संता :- ओह माय गॉड, ये तो बहुत बुरा हुआ,
बंता (थोडा दुःखी होते हुए बोला) :- हां, भाई वो कुत्ता बेचारा तड़प-तड़प के दम तोड़ दिया…😳😳😵
7. संता :- दादाजी बाहार आओ कोई आया है
दादाजी :- बंता बेटा कोन आया है,
संता :- कोई मूँछ वाले अंकल है,
दादाजी :- बेटा बोल कि हमे नही चाहिए है…😃😃😃
8. संता-बंता दोनों पागल हो गए,
संता-बंता से :- यार जब में 5 साल का था तो में एक बस के नीचे आ गया था,
बंता :- साले फिर तू मार क्यों नही बच कैसे गया,
संता :- बता तो रहा हु में उस वक्त छोटा था, तो मुझे खुद
याद नही है…😁😁😁
Jokes Of Santa Banta In Hindi
9. संता एक दिन डॉक्टर के पास गया,
डॉक्टर साहब :- तो संता आप किस का साबुन यूज करते हो,
संता :- डॉक्टर साहब, जॉनी का,
डॉक्टर :- और शैम्पू किस का युज करते हों,
संता :- वो भी डॉक्टर साहब जॉनी का ही,
डॉक्टर :- अच्छा तो कॉलगेट किस का यूज करते हो,
संता :- वो भी जॉनी का ही,
डॉक्टर :- अवे ये बता आखिरकार ये जॉनी कौन सी कंपनी है,
संता :- नही, नही डॉक्टर साहब जॉनी तो मेरा रूम पार्टनर है…😂😂😂
Jokes In Hindi
10. संता गुस्से में अपनी पत्नी से :- तुझे जब भगवान ने
2-2 आँखे दी है, तो तूने दाल में से कंकड़ क्यों नही निकले,
पत्नी :- जब भगवान ने भी तुम्हे पुरे 32 के 32 दांत दिए है, तो एक दो कंकड़ को चबा नही सकते हो, जनहित में जारी अब है नारी की बारी…😄😄😄
Jokes Of Santa And Banta In Hindi
11. बंता अपनी पत्नी से :- क्या जानू तुम रोज-2 वजन नापती फिरती हो,
एक न एक दिन तो सबको मरना है,
तो जानू भरपेट खाना खाया करों,
क्योंकि अगले जन्म फिर से जिंदगी 2.5kg से शुरुआत करनी है…😅😅😅
12. संता की गर्लफ्रेंड :- बेबी प्लीज तुम इतनी तेज बाइक मत चलाओ, क्योंकि मुझे बहुत तेज डर लग रहा है,
संता :- तो जानू तुम भी मेरी तरह अपनी आँखे बंद कर लो…😬😬😬
13. बंता ठेका पर बैठ के रो रहा था?
संता :- भाई ऐसा क्या हो गया जो रो रहे हो,
बंता :- भाई तुझे क्या बताऊ, में यहाँ जिस लड़की को
भूलने के लिए दारू पीने आया उस लड़की का में नाम ही भूल गया…😯😯😯
Jokes Of Santa Banta In Hindi
14. संता की बीबी गुस्से में :- मैं रोज-रोज की काये-काये से तंग आ गयी हूँ,
मुझे तुमसे अब तलाक चाहिए,
संता(खुश होते हुए बोला) :- तो इसी बात पे ये ले चॉकलेट खा,
बीबी (रोमांटिक होते हुए बोली) :- मुझे अब चॉकलेट देके मना रहे हो,
संता :- ना रे पगली, मेरी मम्मी हमेशा कहती थी, कोई भी शुभ कार्य करने से पहले मीठा खाया जाता है…😁😁😁
Jokes In Hindi
15. अंगेजी की मैडम :- बच्चों आज हम लोग नाउन पढेंगे,
मैडम :- लड़की सब से हंस के बात करती है,
इसमें लड़की क्या है,
संता :- मैडम जी, इसमें तो सीधा-सीधा यही है कि वो लड़की बिगड़ी हुई है, किसी लड़के से तो उसका चक्कर चल रहा है…😁😁😁
Most funny Jokes In Hindi Santa Banta
16. बंता-संता से :- देख भाई अभी में बाल कटवाकर घर वापस आया
बंता :- देख यार में तुझसे पुरे 10 साल छोटा लग रहा हूँ,
संता :- तो एक काम और करता साथ में मुंडन भी करवा
लेता तो ऐसा लगता जैसे अभी पैदा हुआ है
17. संता अपने पापा से :- पापा मुझे स्कूटी दिला दो
पापा :- तू रमेश की बेटी को देख बस से जाती
संता :- पापा यही तो मुझपे देखा नही जाता है…😃😃
18. संता-बंता से :- यार मुझे एक आदमी चुना लगा गया, मुझसे 5000 रूपये ले गया,
बंता :- भाई आजकल तो सब चुना लगाते है, एक सिर्फ
वाला वाला ही ऐसा आदमी है जो लोगो को बोल कर चुना लगता है…😆😆😆
Jokes Of Santa Banta In Hindi
19. संता की बीबी :- पंडित जी, मेरे पति मुझसे जब देखो तब लड़ते ही रहते है,
घर में सब खुश शांति भंग पड़ी है, ये सब दूर करने के
लिए कौन सा व्रत रखूँ,
पंडित :- बेटा तुम सिर्फ मौन व्रत रखो, घर में सब मंगल
होगा…😀😀😀
Jokes In Hindi
20. संता का बेटा अपनी माँ से :- मम्मी पापा सच में बहुत ज्यादा शरीफ है,
मम्मी :- शरीफ वो कैसे बेटा,
बेटा :- मेरे कई बार देखा हैं, कि जब-जब किसी लड़की या औरत को देखते है तो अपनी एक आँख बंद कर लेते है…😆😆😆
Banta Santa Jokes In Hindi
21. संता अपने घर टीवी पर मैच देख रहा था,
तभी बंता नए कपडे पहन कर उसके घर गया और पूछा
संता बता में कैसा लग रहा हूँ,
वैसे ही संता जोर-जोर से ताली बजाते हुए बोला छक्का-छक्का…😅😅😅
22. बंता की बीबी गारमेंट शॉप पर गयी,
भैया मुझे प्लीज अंडरवियर दिखा दो,
दुकानदार थोडा शरमाते हुए बोला :- आज मैं घर से पहन के ही नही आया…😁😁😁
Jokes In Hindi
23. संता अपने पिताजी से :- पिताजी मुझे न एक लड़की पंसद आई है, और मैने सोचा है में उसी से शादी
करूँगा,
पिताजी :- क्या वह लड़की भी तुम्हे पसंद करती है,
संता :- हाँ पिताजी, हाँ
पिताजी :- जिस लड़की की अगर ऐसी पसंद है, मैं उस लड़की को अपने घर की बहु कभी नही बनाऊंगा…😉😉😉
Jokes Of Santa Banta In Hindi
24. बंता की पत्नी संता से मज़ाक में बोली देखों,
भाई साहब हम भी पहले बहुत फिट थे एक दम इस
पेप्सी की बोतल की तरह,
संता :- अरे नही भाभी जी अभी भी आप पेप्सी की बोतल की तरह हो,
बंता की पत्नी (शरमाते हुए) :- अरे नही भाई साहब मजाक मत करो,
संता :- भाभी जी बस फर्क इतना है कि पहले आप 12 वाली पेप्सी की बोतल थी खैर अब 2 लीटर वाली पेप्सी की बोतल ही गयी…😁😁😁
More santa banta jokes in hindi
25. बंता-संता से :- यार मुझे ये बता पत्नियों को लोग बेगम क्यों बोलते है,
संता :- बंता, बात यह कि शादी के बाद, सारे गम पति के हो जाते है,
फिर पति बेगम बन जाती है…
Hindi jokes | Chutkule | Jokes Of Santa Banta In Hindi
आपको ये Jokes Of Santa Banta In Hindi कैसे लगे हमे जरूर बताए। आने बाली पोस्ट आपको किस टॉपिक पर चाहिए ? कमेंट सेक्शन में आप अपनी राय बता सकते है। हम आपका हर एक कमेंट पढ़ कर approve करते है। तो पूरी कोशिश रहेगी की आपके मन मुताबिक jokes in hindi ला सके।
हिन्दी में शायरियाँ पढ़ने के लिए Hindi Shayari
Super Santa banta jokes dirty in hindi | मजेदार संता बंता चुटकुले हिंदी में
Happy new year jokes in hindi | मजेदार चुटकुले हिंदी में
बहुत बहुत धन्यवाद आपका कि आपने हमारी ये Jokes Of Santa Banta In Hindi पोस्ट पढ़ी।
1 thought on “New Jokes Of Santa Banta In Hindi | संता बंता के मजेदार चुटकुले [Latest 2023]”
Comments are closed.