Funny quotes | 10 New चुट्कुले तड़कते भड़कते

Share Now

Funny quotes | hindi jokes

Funny quotes आपको  funny करने के लिए काफी है / बस आप एक बार इन chutkule को पढ़कर  दोस्तो के साथ शेयर कर दीजिये / बची हुयी सारी कसर आपके फ्रेंड पूरी कर देंगे/ क्यूंकी funny quotes ना सिर्फ आपको खुश करेंगे बल्कि दूसरों के साथ खुशियाँ बाटेंगे / और खुशियाँ बांटना दान देने के बराबर है / फिलहाल इन chutkule  का मजा लूटिए /

funny quotes



Sarcastic quotes | jokes in hindi

1.मेहमान – और बेटा आगे का क्या प्लान हैं????

पप्पू – बस आपके जाते ही मैं बिस्कुट खाऊंगा

नमकीन तो आपने वैसे भी छोड़ी ही नही।।

================

2.नेताजी  – आप लोग कौन है ?

किसान – हम लोग किसान है ।

नेता – आप लोग क्या करते है ?

किसान – हम लोग फसल उगाते है ।

नेता- आप लोग के पैर में ये कीचड़ क्यों लगा है ?

किसान – हम लोग खेत में काम करके आ रहे है ।

नेता- अगली बार हमारी सरकार आएगी तो पूरे खेत में हम टाइल्स लगवा देंगे ,

जिससे आप लोगो को कीचड़ में   काम नहीं करना पड़ेगा ।

किसान अभी कोमा में है

और, नेताजी का नाम तो आप समझ ही गए होंगे !

=================

3.अपने बच्चे को जब भी चाकलेट, आईसक्रीम, केक खाते देखें

तो लपक कर उसका एक तिहाई अनिवार्य रूप से छीन कर खुद खा जाएं,

उसके रोने की चिंता न करें।

इससे उसको बड़े होकर इनकम टैक्स देने में तकलीफ नहीं होगी…

-अरुण जेटली

funny quotes in hindi

4 .पत्नी : मैं बचूंगी नही मर जाउंगी!

पति : मैं भी मर जाऊंगा!

पत्नी : मैं तो बीमार हूँ इसलिए मर जाउंगी लेकिन तुम किस लिए ?

पति : मैं इतनी खुशी बर्दास्त नही कर पाउँगा!

==================

हिंदी में कहानियाँ पढ़ने के लिय यहाँ  क्लिक करे /⇒True Friendship Story


5 .99% लड़कियां कभी अपनी गलती नहीं मानती,

बाकी रही 1% गलती मान कर आधे घण्टे बाद कह

देती है की —“गलती वैसे तुम्हारी ही थी”

==================



6. एक आदमी मेडीकल-स्टोर परगया:-

‘ज़हर दे दो भाई।

दुकानदार:- ‘बिना पर्ची के नही मिल सकता।

आदमी ने ‘शादी का कार्ड दिखाया।

 दुकानदार:- ‘बस पगले रुलाएगा क्या

बड़ी बोतल दूँ या छोटी?

short funny quotes

7.एक लकड़हारा जंगल मे लड़की काट रहा था कि तभी . .

वहाँ CID आई और उसको पकड लिया

” आप ” सोच रहे होंगे कि उस लकड़हारे को लकड़ी

काटने पर क्यों पकड लिया ???

तो भाई , आप स्मार्ट फोन चला रहे हो , फिर भी ,

” लड़की ” को लकड़ी पढ़ रहे हो ??

अब जरा ऊपर जाकर ठीक से पढ़िए क्या लिखा है ?

 =================

8. पंजाब रोडवेज .. BUS के पीछे लिखा हुआ था। :-

जे वाहेगुरु दा हुकम होया ,
तां मंजिल तक पहुचां देवां गे ” जे अंख लग गयी ,
ते वाहेगुरु नाल ही मिला देवांगे! “

 =================

9.  लड़का पैदा होने के इंतजार में तीन बेटिया पैदा हो गई।
१. जीसटी २. नोटबंदी 3. महगाई
हम ने मोदीजी से पुछा:- विकास कब पैदा होगा?
तो मोदीजी बोले: म्हारि छोरीया छोरो से कम हे के

==================

10.जब लड़की भागने की धमकी दे

तो माँ बाप को क्या करना चाहिए।

Ans:-  उसका मुण्डन करवा दो 5_6-महीने तक भागना तो क्या

घर से बाहर कदम भी नहीं रखेगी टकली!

=====================



आपको ये Funny quotes कैसे लगे हमे जरूर बताए/ अच्छे अच्छे chutkule ढूंढकर एक साथ आपके सामने पेश करने में काफी मेहनत है/ तो आप भी अपनी राय जरूर दे /जिससे हम आगे और भी Funny quotes ला सके /

हिन्दी में और ढंग के chutkule पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे /⇒Most funny jokes in hindi

Jokes gf bf | Best 27 gf bf funny jokes

Hindi jokes for kids | 15 Best hindi jokes

Funny jokes story in hindi | Top 5 jokes story in hindi