{Latest} Funny Movies Hindi List 2023 | ऑल टाइम बेस्ट बॉलीवुड कॉमेडी मूवीज

Share Now

Funny Movies Hindi

चलो आप को हम आज कुछ Funny Movies Hindi बताते हैं, अगर आपको काम करते-करते मूड़ ख़राब हो जाता हैं, या घर के किसी वजह से आपके मूड़ की ऐसी तैसी हो जाती हैं, अगर अपने मूड को सही करने के लिए अपनो  के साथ कही घूम आइये या उनके साथ कुछ पल के लिए बैठ लीजिये, जिससे आपका जो मूड ख़राब हुआ हैं, उसको आप अच्छा बना सके।

अगर आपको अपने दोस्तों से भी नही मिलना हैं, तो आपको हम अपने इस आर्टिकल में कुछ ऐसी Funny Movies Hindi मूवी बताएंगे जिससे आप अकेले में ये मूवी देख रहे हों, तो आपका मुरझा हुआ मूड़ गुलाब की तरह खिलने लगेगा, तो हम आपके लिए यही कोशिश यही करेंगे, आपके चेहरे पर दो पल की ख़ुशी जरूर लेके आये,

अगर आपके पास Funny Movies Hindi  देखने के लिए टाइम नही हैं, तो आपको हमारी website- hindijokesadda.in में आपको कई तरह के jokes मिलेंगे जिनको आप पढ़ कर अपना माइंड फ्रेश कर सकते हैं, और आपने नॉनवेज जोक्स पढ़ना चाहते हैं, तो ये भी आपको हमारी वेबसाइट पर अवेलबल हैं।

तो चलिए आपको कुछ Funny Movies Hindi कॉमेडी फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं, जिससे आप इन फिल्मो को आप अपने घर पर परिवार वालों के साथ भी देख सकते हैं।

 

बेस्ट बॉलीवुड कॉमेडी मूवीज-Funny Movies Hindi 

यहा हम जो नीचे movies की लिस्ट बता रहे है। उनके बारे में नीचे उस movie की कहानी और cast के बारे में भी बताया है। जिससे आपको उस मूवी की हल्की सी जानकारी हो जाए। की आखिर उस मूवी में कहानी क्या है।

1. गोल माल(Gol Maal) {1979}

अगर आप एक पारिवारिक कॉमेडी फ़िल्म देखना चाहते हैं, तो ये फ़िल्म आपके लिए और परिवार के लिए काफी बेस्ट हो सकती हैं, क्योंकि इस फ़िल्म को आप अपने बड़े-बूढे माता पिता और पुरे घर के साथ इस फ़िल्म को देखिये, मैं यकीन दिलाता हू, कि इस फ़िल्म को देखते हुए आपका परिवार भी हँसी के वजह से पेट पकड़कर लोटपोट होते फिरेंगे, ये फ़िल्म बाकई अपने परिवार के साथ देखना अच्छा होगा।

2. चाची420(Chachi 420) {1997}

यह फ़िल्म भी आपको हँसा-हँसा कर आपका पेट फुला देगी, क्योंकि इस फ़िल्म में हीरो यानि कमल हसन ने इसमें चाची का रोल निभाया हैं, इन्हें इस फ़िल्म में औरत का रोल निभाना पड़ा जो बाकई देखने लायक हैं, क्योंकि इन्हें इस फ़िल्म में दो रोल करने पड़े थे, यकीन मानिये आपको और आपके घर वालों को ये फ़िल्म काफी अच्छी लगेगी, तो जल्दी से इस फ़िल्म को देखकर अपना मूड़ सही कर लीजिए।

3. बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chhote Miyan) {1998}

अगर आप अपने आप को बॉलीवुड प्रेमी कहते हैं, अगर आप ने गलती से भी इस फ़िल्म को नही देखा, तो आपने अभी तक कुछ नही और यह आपके लिए शर्म की बात हो सकती हैं, इसमें अमिताभ बच्चन और गोविंदा का इस फ़िल्म में डबल रोल दिखाया गया हैं, और यह फ़िल्म वाकई कॉमेडियन फ़िल्म हैं, शुरू से लास्ट तक आप इस फ़िल्म को देखते-देखते हँसते रहेंगे।

4. कुली नंबर-1(Coolie No-1) {1995}

ये फ़िल्म अपने समय में काफी सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन फ़िल्म थीं, इसमें गोविंदा और करिशमा ने काफी अच्छी एक्टिंग के साथ-साथ काफी अच्छी कॉमेडी की, इसलिए अगर आपने इस फ़िल्म को नही देखा तो जल्दी से इस फ़िल्म को देखिये और अपना माइंड को फ्रेश कीजिए, ये अपने समय में काफी अच्छी फ़िल्म मानी गयी थीं।

5. Andaz Apna Apna(आंदज़ अपना अपना) {1994}

अंदाज़ अपना अपना हिंदी फ़िल्म में आमिर खान, सलमान खान, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर साथ ही परेशरावल ने काफी अच्छी एक्टिंग के साथ कॉमेडी फ़िल्म बन गयी थीं, इसमें दो अल्सीय लोग इधर उधर घूमते ही रहते हैं, जिससे फ़िल्म काफी कॉमेडियन फ़िल्म लगी, जो अनजाने में एक खतरनाक अपराधी से उसके रक्षक बन जाते हैं, एक बार आप भी इस फ़िल्म को देखिये।

6. दूल्हे राजा(Dulhe Raja) {1998}

दूल्हे राजा फ़िल्म काफी ज्यादा कॉमेडियन फ़िल्म है, जिसे आप अपने परिवार के साथ बैठ कर देख सकते हैं, जिसमे गोविंदा, रवीना टंडन, कादर खान, जॉनी लीवर, प्रेम चोपड़ा इन्होंने काफी अच्छी एक्टिंग के साथ फ़िल्म को काफी अच्छा बना दिया, लोग आज भी इसे देखते हैं,

इस फ़िल्म में एक होटल को लेके कहानी चलती आई हैं, काफी अच्छी कॉमेडियन मूवी हैं।

7. चुपके चुपके(Chupke Chupke) {1975}

यह एक भारतीय कॉमेडियन फ़िल्म हैं, इसे अपने समय में काफी ज्यादा लोगों ने इस कॉमेडी फ़िल्म को देखा गया था, इसमें धर्मेंद्र, शर्मिला टैगोर, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, ओम प्रकाश, उषा किरण, डेविड अब्राहम जैसे मसूर अभिनेताओं ने अपनी काफी अच्छी भूमिका निभाई हैं, आपको भी एक बार इस फ़िल्म को देखना चाहिए।

8. जाने भी दो यारो(Jaane Bhi Do Yaaro) {1983}

अगर आप अपने पिताजी या दादाजी से पूछो तो वो आपको इस फ़िल्म को डिटेल में बताएंगे, कि कैसे ये कॉमेडी फ़िल्म अपने समय पर लोगों के दिल पर राज किया था, क्योंकि इस फ़िल्म में एक हत्या को दोहरने की कोशिश की गई है, जाने भी दो यारो त्रुटियों की एक क्लासिक कॉमेडी है और बॉलीवुड कॉमेडी फिल्मों की सूची में एक स्थान पाने का भी यह फ़िल्म एक हकदार रखती है।

हिन्दी में शायरी पढ़नेके लिए यहा क्लिक करे। Hindi shayari

9. हसीना मान जायेगी(Haseena Maan Jayegi) {1999}

अगर आपको पता हों, तो सबसे ज्यादा कॉमेडी फ़िल्म करने वाले गोविंदा हैं, जो कि भारत के नंबर वैन कॉमेडियन फ़िल्म बनाने वाले पहले अभिनेता हैं, इस फ़िल्म में गोविंदा और संजय दत्त इस फ़िल्म में सोनू और मोनू बने जो इस फ़िल्म में पैसे वाले हैं, लेकिन पैसे वाले होते हुए भी ये बहुत असली भी है, लेकिन ये दोनों भाई रितु और पूजा नाम की लड़की के प्यार में पड जाते हैं, उधर दोनों भाई भाई इधर दोनों बहनें बहने काफी कॉमेडियन मूवी हैं।

10. बादशाह(Baadshah) {1999)

ये शाहरुख़ खान की काफी अच्छी कॉमेडी फ़िल्म हैं, जिसे आप हँसते-हँसते पागल से हो जाओगे, इसमें शाहरुख़ खान बहुत ही बड़ा जासूस बना हैं, जो हर किसी की इनफार्मेशन निकलता हैं, कई बड़े बड़े काम को इन्तजाम देता हैं, ये फ़िल्म आप अपने बच्चों के साथ बैठ देख सकते हैं, क्यों ये फ़िल्म चाहे बच्चा हो या बड़ा ये कॉमेडी फ़िल्म सभी को पसन्द आने वाली हैं।

तो आप लोगो से हम आशा करते है कि आपको Funny Movies Hindi मिल गयी होगी जिसे आप अभी देखे और आपका मुरझा चेहरा फिरसे खिलने लगेगा।

ऐसे ही Funny Movies Hindi देखने के लिए हमने इस फिल्मो के नीचे मूवी का लिंक दे रखा हैं, जिसे आप आसानी से देख सकते हैं।

अगर आपने इस Funny Movies Hindi पोस्ट को यहाँ तक पूरा पढ़ा है, तो इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यबाद…🙏

हमसे हमेशा जुड़ने के लिए हमारी website के फॉलो बटन क्लिक करे और हमसे अभी जुड़ जाये।

More Funny Movies

ये भी पढे :-

Latest 22+ School Friends Jokes In Hindi | स्कूल जोक्स चुटकुले {NEW 2023}

Best 16+ Non Veg Double Meaning Jokes | हिंदी में डबल मीनिंग वाले चुटकुले {NEW 2023}