Whatsapp Jokes New
हमे यकीन है की आपको ये Top 15 Best Whatsapp Jokes New बेहद पसंद आएंगे। हम आपके लिए जो भी jokes लाये है। उन सभी jokes in hindi को आप लोगो ने हमेशा प्यार दिया है। आगे हम व्हाट्स अप्प से जुड़े हुये और भी jokes लाने वाले है। आप सब इसी तरह jokes पढ़ते रहिए और हम आपके लिए और भी Best Whatsapp Jokes Funny In Hindi हिन्दी में लाते रहेंगे।
Jokes in hindi | Whatsapp Jokes New In Hindi
1. नई पड़ोसन सुरेश से :- भाई साहब, ये जो मेरा गमला जिसने फोड़ा है, वही आपका बेटा है न???
सुरेश :- नही मैडम, आप उधर देखो जो लड़का आपकी बेटी की स्कूटी की हवा निकाल रहा है,
वही मेरा प्रिय बेटा अनमोल है..😉😉
2. भिखारी :- बहन जी, 2 दिन से कुछ नही खाया है, तो थोडा खाना दे दो ।
बहन जी बोली :- भैया अभी तक मेरे यहाँ खाना बना नही है ।
भिखारी :- ठीक है बहन जी, जब बन जाये खाना गरमा-गर्म तो मुझे इस नंबर पर मिस कॉल कर देना..😅😅
जोक्स इन हिंदी
3. पप्पू जैसे ही सुबह नींद से जागा तो उसे कुछ अलग करने की सोची
फिर क्या उसने अपनी पुरानी साईकिल उठायी और पेट्रोल भराने निकल गया,
अब तो शाम के 6 बज गए लेकिन पप्पू नही आया पता नही कौन से पेट्रोल पंप पर गया है..😢😢
whatsapp jokes new in hindi
4. सुरेश-बबलू से :- एक बात पुछु
बबलू :- हाँ, पूछ
सुरेश :- डेली एक बादाम खाने से क्या होगा???
बबलू :- होना क्या है, एक दिन वो सारे बादाम खर्च हो जायेंगे, फिर दोबारा बादाम लाने पड़ेंगे खाने के लिए..😅😅
10+ धांसू Funny Jokes In Hindi For WhatsApp | jokes in hindi
5. सुरेश बस वाले से पूछता है :- क्या ये बस वृन्दावन जा रही है,
बस वाला :- जी है, 2 घंटे में जा रही है
सुरेश :- तो मेरे लिए वहाँ से प्रसाद में पेड़े लेते आना..😁😁
6. राजू का रिजल्ट आया तो वह सीधा अपने घर गया,
पापा इस पर साइन कर दो.
जैसे ही राजू के पापा ने रिजल्ट देखा वो साइन करने के वजह अंगूठा लगाने लगे?
राजू :- पापा आप तो पढ़े-लिखे है फिर भी आप अंगूठा लगा रहे हो
पापा :- साले तेरे नंबर को देख कर मैडम को ये न लगे,
की तेरा बाप एक पढ़ा-लिखा इंसान है,
इससे अंगूठा झाप समझेगी..😂
Whatsapp Jokes New
7. मैडम-राजू से :- बताओ राजू बेटा इसे मैप में भारत का नक्शा कहा पर है ।
राजू :- ये देखिये मैडम जी, यहां पर है,
मैडम :- बहुत बढ़िया राजू बेटा, पप्पू बेटा आप बताओ,
इस भारत की खोज किसने की
पप्पू :- मैडम जी, इस राजू ने..😆😆
जोक्स इन हिंदी
8. बबलू-सुरेश से :- यार मैने, एक ची़ज को कई बार नोटिस कर चुका है
सुरेश :- यार वो कौन सी चीज़ है ।
बबलू :- यार मेरे घर में जब भी बिजली चली जाती है तो मेरा पंखा बंद हो जाता है..😢😢
whatsapp jokes new in hindi
9. यमराज-पप्पू से बोले :- पुत्र आप कहा जाना पंसद करेंगे स्वर्गलोक मे या नर्कलोक मे ?
पप्पू :- हे प्रभु, आप मुझे बस मेरा मोबाइल और चार्जर साथ लेने की कृपा करें, फिर आप जहाँ भेजोगें, वही में अपने आप को आराम से एडजस्ट कर लुंगा..😉😉
10. राजू-पिंकी से :- सुनों, आपके यहा पर ठंडी फिलहाल कैसी है ?
पिंकी-राजू से :- क्या बताऊ आपको, बिल्कुल अपने इंटरनेट कनेक्शन कि तरह है। अगर घर से बाहर निकलो तो लगती है, और घर के अंदर रहो तो बिल्कुल नही लगती है..😁😁
Top Funny Whatsapp Jokes in Hindi – हिंदी जोक्स (चुटकुले)
11. सुरेश के दादाजी बोले :- जा सुरेश कही जा के छुप जा वो देख तेरी मैडम इधर ही आ रही है,
सुरेश दादाजी से बोला :- नहीं आप कही भी जाके के छुप जाइये, क्योकि मैं पिछले पांच दिन से आपके ही मरने का बहाना बनाकर 15 दिन की छुट्टी लेके आया हूँ..😅😅
12. पप्पू का मोबाइल बिगड़ गया,
और वह बनवाने के लिए दुकान पर गया,
दुकान वाला :- ये लीजिये अपना मोबाइल बन गया,
पप्पू :- जी भाई साहब कितना हुआ,
दुकान वाला बोला :- सर जी, जितने का आप ने ख़रीदा था उसके आधे मुझे दे दो बस,
पप्पू :- अरे भाई साहब मैने इसको ख़रीदा नही था, फिर 50 मुक्कों में अपने दोस्त से लिया था ।
और इसके हिसाब से आपके 25 मुक्के बनते है..😆😆
whatsapp jokes new in hindi
13. सुरेश-बबलू से :- सुन मुझे थोडा बहुत तैरना आता है या नही
बबलू :- मुझे तो बिलकुल नही आता
सुरेश :- साले तेरे से अच्छी तो ये भैंसे है जो तैर तो लेती है,
बबलू-सुरेश से :- क्या तुझे तैरना आता है,
सुरेश :- बहुत अच्छी तारीखे से तैरना आता है
बबलू :- साले फिर मुझमे और इन भैसों में कोई फर्क नही है यार..😃😃
जोक्स इन हिंदी
14. मैं उसको अपने मन-ही-मन चाहते रह गया
और उसको कोई और पटाने का प्लान बनाता रहा,
फिर उसे लास्ट में कोई और ही पता के ले गया
और में चुटिया उसकी शादी के मंडप से सिर्फ कुत्ते ही भागते रह गया..😢😢
Whatsapp Jokes New
15. 6 साल बाद कॉल पर मुझे
एक लड़की की आवाज सुनाई दी
और मेरा दिल तेजी से धड़कने लगा,
अब समझ नही आ रहा ये है कौन
सी वाली..😣😣
Hindi jokes | Chutkule | Funny Whatsapp jokes hindi 2022
आपको ये Whatsapp Jokes New Funny कैसे लगे हमे जरूर बताए। आने बाली पोस्ट आपको किस टॉपिक पर चाहिए ? कमेंट सेक्शन में आप अपनी राय बता सकते है। हम आपका हर एक कमेंट पढ़ कर approve करते है। तो पूरी कोशिश रहेगी की आपके मन मुताबिक jokes in hindi ला सके।
हिन्दी में शायरियाँ पढ़ने के लिए hindi Shayari
Top 10 Best Funny Hindi Whatsapp Jokes In 2022
Top level 15 english teacher student jokes in hindi
बहुत बहुत धन्यवाद आपका कि आपने हमारी ये Whatsapp Jokes New पोस्ट पढ़ी .
2 thoughts on “Top 15 Best Whatsapp Jokes New in hindi (Latest 2022)”
Comments are closed.