Whatsapp Jokes In Hindi Download
दोस्तो ये Best Whatsapp Jokes In Hindi Download उनके लिए बहुत काम के है, जो लोग हस्ते खेलते हुये स्टेटस लगाना पसंद करते है। तो इन jokes in hindi को पढ़ने के बाद आप भी बोलेंगे very good मजा आ गया। आगे हम व्हाट्स अप्प से जुड़े हुये और भी jokes लाने वाले है। आप सब इसी तरह jokes पढ़ते रहिए और हम आपके लिए और भी funny Whatsapp Jokes In Hindi Download लाते रहेंगे।
Jokes in hindi | Whatsapp Jokes In Hindi Download
1. पति-पत्नी से थोडा दुःखी होकर बोला :- मुझे तुमसे शादी करके बस एक फायदा हुआ है
पत्नी :- अच्छा, वो कौन सा फायदा हुआ है?
पति :- भगवान, ने मुझे मेरे सारे गुनाहों की सजा मुझे इसी जन्म में दे दी..😁😁
2. घर के बड़े बेटे और उसके पिताजी ने सास और बहु जा जैसे तैसे झगड़े को शांत करा पाया ही था
की तभी बच्चों ने नानाजी को आते देख
चिल्लाने लगे वो देखों तीसरी लहर आ गयी..😅😅
Whatsapp Jokes New
3. एक दर्जी बस में जैसे ही चढ़ा की उसका फ़ोन बजने लगा,
उसने फ़ोन उठाया और बोलने लगा,
कल तू उन सब के हाथ काट के रख के चला गया था,
और में अभी जाके उन सब के गला काट दूंगा
यह सुनते ही बस में बैठे 20 सवारी सारी उतर गयी..😂😂
Whatsapp Jokes In Hindi Download
4. सुरेश-बबलू से :- ओह भाई तेरा पेपर इतिहास वाला कल कैसा गया?
बबलू-सुरेश से :- अरे क्या बताऊ भाई बहुत बुरा, क्योंकि उसमे जितने भी क्वेश्चन थे, सारे के सारे मेरे पैदा होने से पहले के पूछे थे, तो में उनके आंसर कैसे दे पता..😕😕
5. रिंकी-पिंकी से :- बहन मेरे पति शुरुवात में ना मेरी हर एक ख्वाहिश भागते-भागते यूंह पूरा कर देते थे..पर
पिंकी :- पर क्या ?
रिंकी :- और अब वो मेरी ख़्वाहिशें सुनते ही भाग जाते है..😢😢
जोक्स इन हिंदी
6. लड़की-लड़का से :- जी आप क्या करते है?
लड़का :- जी में एक नारी सम्मान सेवा पर दिन-रात काम करता हूँ
लड़की :- ओह माय गॉड आप एक सोशल वर्कर हो?
लड़का :- अरे नहीं जी, में केवल मोबाइल लेकर फेसबुक दिन-रात लड़कियों के फोटो Like करता रहता हूँ..😅😅
Best jokes for whatsapp in hindi
7. संता-बंता :- यार पिछले एक साल देख रहा हूँ,
क़ि चाय वालों ने अपने दुकान पर अब इतने छोटे कप कर दिए हैं
चाय पीने जाओ तो लगता है चाय नहीं साला पोलियो की ड्रोप पी रहे हो..😣😣
Whatsapp Jokes In Hindi Download
8. सुरेश की गली में एक लड़की रहने को आई :- सुरेश ने उससे पूछा आपने मुझे पहचाना??
लड़की :- जी नहीं, वैसे आप कौन है??
सुरेश :- मैं वही लड़का हूं, जिसे कल भी आपने नहीं पहचाना था?
और आज भी नही आपने नही पहचाना..😐😐
9. चिंटू के पापा :- चिंटू बेटा, तुम्हे पता है क्या कि बाहर विदेशों में 16 साल के बच्चे खुद अपने पैरों पर खड़े हो जाते है,
चिंटू :- पापा लेकिन अपने इण्डिया में तो एक साल का बच्चा अपने पैरों पर खड़े होकर दौड़ने लगता है..😁😁
जोक्स इन हिंदी
10. राकेश-बबली से :- डार्लिंग अब मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता, क्योंकि मेरे घर वाले इस शादी के लिए नहीं मान रहे हैं
बबली :- वैसे तुम्हारे घर में कौन-कौन इस शादी के लिए राजि नही हो रहा हैं??
राकेश :- मेरी खुद की एक पत्नी और एक मेरा बेटा..😅😅
11. चिंटू-मिंटू से :- यार मेरी जिंदगी अब 6 दिन की बची है,
और साल मैने रिचार्ज पुरे 56 दिन का करा लिया है,
यार अब मैं क्या करूँ
मिंटू :- तो यार मरने के बाद सिम मुझे दे दियो..😂😃
Whatsapp Jokes In Hindi Download
12. सुरेश-बबलू से :- कल तो एक बात सुन के मज़ा ही आ गया?
बबलू :- ऐसा क्या सुन लिया
सुरेश :- यार शाम को कल बहुत तेज से हिचकी आ रही थी.!
तब में बालकनी में ही खड़ा था
तो पीछे से मेरी पड़ोसन बोली में तो यहाँ हूँ, फिर ये कौन मरी जा रही है..😉😉
Funny jokes for whatsapp in hindi
13. चिंटू के रिश्तेदार :- बेटा तुम बड़े होकर आगे ज़िन्दगी में क्या करोगे
चिंटू :- मैं अपनी जिंदगी में कुछ भी कर लूंगा,
लेकिन किसी के घर जाके और उनके ही बच्चों से कभी भी ऐसे सवाल नहीं करूँगा..😐😐
14. बबलू-सुरेश को बता रहा था?
कि एक दिन चली जायेगी ये पापा की पारियां किसी सरकारी मास्टरों या अफसरों के साथ.!
और मर जाएंगे ये यूंह साले आशिक SSC की तैयारी करने के साथ..😂😂
15. सुरेश की बेटी :- बेटा पहले तो आप मुझसे पापा कहकर बुलाती थी ?
लेकिन शादी के बाद से तुम मुझे अब ये डैड क्यों कहने लगी?
बेटी :- ओह कम ओन डैड, क्योंकि मुझे अब पापा कहने में मेरी लिपस्टिक ख़राब हो सकती है..😅😅
जोक्स इन हिंदी
16. एक लड़के ने भोले बाबा की काफी तपस्या की तो एक दिन उसके सामने प्रकट हुए
लड़के ने पूछा :- हे प्रभु आप मेरी पिछले दो सालो से सुन क्यों नही रहे हो?
ऐसा मैने क्या कर दिया
तो भोले बाबा बोले :- तेरी कुछ हरकतों की वजह से मैने तुझे ब्लॉक कर रखा है, और तेरी नोर्टिफिकेशन भी मेरे पास तक नही पहुचती..😁😁
Whatsapp Jokes In Hindi Download
17. चिंटू-मिंटू को समझा रहा था, कि
अगर हमारे माता-पिता हमे कुछ करने से रोके तो
वो हमारे लिए बुरे है, और
वही आपकी बाबू आपको रोके तो उसको आपकी केयर है
वाह रे आशिको तुम्हारी तो जय हो..😂😂
Whatsapp Jokes New
18. सब लोगो से ऐसी वाणी में बात करों जिससे जम कर झगड़ा होये
और उससे कभी भी गलती से ना बोलिये जो आपसे तगड़ा होये..😅😅
Hindi jokes | Chutkule | Funny Whatsapp jokes hindi 2022
आपको ये Whatsapp Jokes In Hindi Download कैसे लगे हमे जरूर बताए। आने बाली पोस्ट आपको किस टॉपिक पर चाहिए ? कमेंट सेक्शन में आप अपनी राय बता सकते है। हम आपका हर एक कमेंट पढ़ कर approve करते है। तो पूरी कोशिश रहेगी की आपके मन मुताबिक jokes in hindi ला सके।
हिन्दी में शायरियाँ पढ़ने के लिए hindi Shayari
Top 15 Best Whatsapp Jokes New in hindi
Top level 15 english teacher student jokes in hindi
बहुत बहुत धन्यवाद आपका कि आपने हमारी ये Whatsapp Jokes In Hindi Download पोस्ट पढ़ी।
2 thoughts on “Funny Whatsapp Jokes In Hindi Download [Latest 2022 Jokes]”
Comments are closed.