Latest 22+ School Friends Jokes In Hindi | स्कूल जोक्स चुटकुले {NEW 2023}

Share Now

School Friends Jokes In Hindi

भाइयो  ये School Friends Jokes In Hindi को हमने खासकर के उन दोस्तो के लिए लिखे है। जो सिर्फ अपने दोस्तो के साथ अच्छे अच्छे jokes सुनाना चाहते है। इन jokes को  आप किसी भी male या female फ्रेंड के साथ share कर सकते  या कॉल पर भी सुना सकते है।  यकीन मानिए मजा बहुत आने  वाला है। हमने अपनी वैबसाइट पर हर तरीके के जोकेस अपनी वैबसाइट पर उपलब्ध करा रखे है। तो आप शांति से बैठ के पूरी वैबसाइट चेक करोगे तो पूरा दिन आपका हस्ते हस्ते ही गुजर जाएगा। लिंक पर क्लिक करके आप बाकी जोक्स पर जा सकते है। और पुरे School Friends Jokes In Hindi का मजा उठा सकते है।

अगर हम बात कर तो आपको हर कैटेगरी की पोस्ट मिलेगी, जैसी की प्रमियो के लिए अलग, पति पत्नी के लिए अलग, दोस्तो के लिए अलग ऐसे ही अलग अलग और भी कई तरह की। तो आप अपने रिश्ते के हिसाब से content उठा के लुत्फ उठा सकते है।

Post में कुछ भी अच्छा लगे तो कृपया कमेंट में जरूर लगे। अगर आप लोग हमारे पोस्ट को बहुत ज्यादा एंजॉय करते है। तो जोकेस पढ़ते रहिए और मजे में झूमते रहिए। आपकी खुशी ही हमारे लिए सबकुछ है। ये jokes in hindi को अपने दोस्तो  रिश्तेदारों के साथ share जरूर करे। देखना School Friends Jokes In Hindi सबको खुश कर देंगे। सब आपसे पूछेंगे की आखिर कहा से लाता है ये जोक्स।

Jokes in Hindi | School Friends Jokes In Hindi

1. विनोद-राजू से :- यार ये साले चाइना वाले

हम लोगों को मास्क और रुमाल लगवा कर

हम सभी की भी नाक अपने जैसी चपटी करवाना चाहते हैं…😁😁😁


2. राजू-विनोद से :- भाई मैने इस दुनिया में कई लोगों को प्यार में पिछलते देखा है,

और तो और कईयों को तो झाड़ियो में और कुछ लोगों को

हिलती गाडियो में देखा हैं…😜😜😜😂😂😂😂


3. राजू की पत्नी :- देखों जी, मैं आपसे एक बात बोल देती हूँ,

जो इंसान मेरे घर अगर दारू पीके आया उसके लिए मेरे

उसके प्रति कोई हमदर्दी नही होगी मेरे दिल में,

राजू :- तो तू भी मेरी एक बात सुन ले, अगर जिसको डेली दारू मिल जाये ना

उसको तेरी हमदर्दी को कोई जरूरत नही हैं…😜😜😜

School Friends Jokes In Hindi


4. विनोद की पत्नी विनोद से :- बेबी सुनों ना आपने लॉकडाउन में क्या-क्या सीखा हैं,

विनोद :- जानू तुमने मुझे यही सिखाया हैं कि अगर

आप घर में पौछा लगा रहे हों तो पीछे की तरफ आना है,

और अगर झाड़ू लगा रहे हो तो आगे बढ़ते जाना हैं…😁😁😁😁


Friends Jokes In Hindi | दोस्त के ऊपर चुटकुले

5. सुन लो मेरी गाँव की लड़कियों अब से मेरी पोस्ट पर कोई भी like नही करेगा,

क्या फायदा like के चक्कर में मेरी फ़ोटो को 5 मिनट तक देखती रहती हैं…😂😂😂


6. तुमने कर के लोगो से बड़े-2 वादे एक झटके में तोड़ दिये,

अब तो हमे सच बता दो तुम माशुका हों,

या भारत की सरकार हों…😜😜😜😂😂😂😂

School Friends Jokes In Hindi


7. मेरी गाँव की लड़कियों एक बात सुन लो,

मुझे पटाना तो मैग्गी बनाने से भी ज्यादा आसान हैं,

पर इन लड़कियों से ये भी नही हो पाता…🙁😠😁


8. दोस्तों ये बताओ में उससे कैसे प्यार करता,

क्योंकि उसने तो खुद मोहब्बत करना यूट्यूब पर देख के सीखा था…😔🙄*


Best Friends Jokes | यारी दोस्ती के चुटकुले

9. राजू-विनोद से :- यार शहर वालों को एक बात बताना चाहता हूँ,

ये आँधी-तूफान देख कर डर जाते होंगे,

और हम गाँव के लौंडे उस आँधी-तूफान में आम बीनने जाते हैं…😁😁😁😁

{Latest} Jokes For Friends In Hindi


10.  शहर वालों आप को हम फिर से बता दे,

हम आँधी-तूफान से सिर्फ इसलिए डरते है,

क्योंकि इसके बाद गाव में लाइट 6-7 दिन तक नही आती… 😀😀

 Jokes on best friends


11. पप्पू की गर्लफ्रेंड :- सुनों बेबी आज घर पर कोई नही हैं, तो प्लेस आ जाओ ना,

पप्पू :- जानू तुम पूरी पागल हो मुझे मरवाओगी क्या,

गर्लफ्रेंड :- हाँ मरवाऊँगी जल्दी आ जाओ ना…😃😃😃

School Friends Jokes In Hindi


12. मैडम सुरेश से :- तूने आज भी अपना होमवर्क नही किया,

आज तुझे सामने वाले कमरे में बंद करती हूँ,

सुरेश :- मैडम जी, होमवर्क तो इस लड़की ने भी नही किया

ऐसा करो हम दोनों को एक साथ कमरे में बंद कर दो…😁😁😁

More Best Friend Jokes


Hindi jokes | Chutkule | School Friends Jokes In Hindi

आपको ये School Friends Jokes In Hindi कैसे लगे हमे जरूर बताए। आने बाली पोस्ट आपको किस टॉपिक पर चाहिए ? कमेंट सेक्शन में आप अपनी राय बता सकते है। हम आपका हर एक कमेंट पढ़ कर approve करते है। तो पूरी कोशिश रहेगी की आपके मन मुताबिक jokes in hindi ला सके।

हिन्दी में शायरियाँ पढ़ने के लिए  Hindi Shayari

ये भी पढ़े:–

{Latest} Double Meaning Jokes For Gf | डबल मीनिंग नॉन वेज जोक्स NEW 2023

{Latest} WhatsApp Jokes Status In Hindi | फनी वॉट्सएप स्टेटस हिंदी में | खूब हसो NEW 2023

बहुत बहुत धन्यवाद आपका कि आपने हमारी ये School Friends Jokes In Hindi पोस्ट पढ़ी।

1 thought on “Latest 22+ School Friends Jokes In Hindi | स्कूल जोक्स चुटकुले {NEW 2023}”

Comments are closed.