Whatsapp Jokes Status
भाईयो ये WhatsApp jokes status तो वॉट्सएप पर स्टेटस लगाने के लिए एकदम परफेक्ट चीज है। जो भी आपके स्टेटस पढ़ेगा। वो हस हस के लोटपोट हो जायेगा। कई बार तो लोग आपसे ये कह ही देंगे की भाई ये वाला हमे भेज दे। वैसे भी आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में ऐसे funny jokes status होने तो चाहिए। ताकि बीच बीच में थोड़ा बहुत हसी मजाक चलता रहे। आप खुद भी हस्ते रहे और लोगो को भी हसाते रहे।
आखिर इस जिंदगी में हसने खेलने के अलावा रखा ही क्या ज्यादा आप खुश रहेंगे आपका दिमाग उतना स्वस्थ रहेगा। दिमाग के साथ साथ शरीर भी स्वस्थ रहेगा। तो आप ये मान लीजिए जोक्स सिर्फ जोक्स नही होते। ये एक दवाई की तरह काम करते है। तो इससे पहले जिंदगी में आपको सच में दवाई की जरूरत पड़ जाए। आप डेली हमारी साइट पर आकर जोक्स पढ़ना शुरू कर दीजिए।
पोस्ट के बीच बीच में हमने दूसरी पोस्ट के लिंक दे रखे है। उन लिंक पर क्लिक करके आप बाकी जोक्स पर जा सकते है। और पुरे WhatsApp jokes status का मजा उठा सकते है।
अगर हम बात कर तो आपको हर कैटेगरी की पोस्ट मिलेगी, जैसी की प्रमियो के लिए अलग, पति पत्नी के लिए अलग, दोस्तो के लिए अलग ऐसे ही अलग अलग और भी कई तरह की। तो आप अपने रिश्ते के हिसाब से content उठा के लुत्फ उठा सकते है।
Post में कुछ भी अच्छा लगे तो कृपया कमेंट में जरूर लगे। अगर आप लोग हमारे पोस्ट को बहुत ज्यादा एंजॉय करते है। तो जोकेस पढ़ते रहिए और मजे में झूमते रहिए। आपकी खुशी ही हमारे लिए सबकुछ है। ये jokes in hindi को अपने दोस्तो रिश्तेदारों के साथ share जरूर करे। देखना WhatsApp jokes status सबको खुश कर देंगे। सब आपसे पूछेंगे की आखिर कहा से लाता है ये जोक्स।
Jokes in Hindi|WhatsApp jokes status
1. गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड से :- आज तुमने मुझसे केवल एक फैसला करना ही पड़ेगा, या तो में या फिर फेसबुक
बॉयफ्रेंड :- सोचने के बाद बोला “फेसबुक”
क्योंकि साला जब मुझे अपना समय ही बर्बाद करना है तो सब लड़कियों से साथ करूँगा,
अकेले तेरे साथ ही क्यों करूँगा…😁😁😁
2. पड़ोस की आंटी से पप्पू से पूछा आज तुम स्कूल क्यों नही गए,
पप्पू :- कल कुछ लोग स्कूल में आये और सब को तौल रहे थे, और नाम लिख कर वजन भी लिख रहे थे,
क्या पता आज वो लोग मुझे बेच दे…😢😢😢
WhatsApp jokes status
3. सुरेश इतना कंजूस था कि एक दिन उसे उसके घर में बिजली का भंयकर झटका लगा,
तो उसका बेटा आया और बोला पापा आप ठीक तो है ना,
चलो आप को डॉक्टर के पास ले चलू,
सुरेश साले में तो ठीक हूँ,
तू ये देख अपने मीटर में कितना यूनिट भड़ गया है..😂😂😂
4. पप्पू-राजू से :-यार मैने उसको kiss किया था, एक बात का बहाना बना कर,
अब वो मुझसे रोज कॉल कर के मुझसे वही बात जानना
चाहती हैं…😢😢😢
Funny Status in Hindi for fb and whatsapp
5. पत्नी दुःखी होते हुए अपने पति से कॉल पर :- सुनों बेबी में आपकी याद में 10 दिन में ही आधी हो गयी हूँ,
अब जल्दी से मुझे यहाँ से ले जाओ,
बताओ मुझे कब आयोगे लेने,
पति :- जानू में अब 10 दिन बाद ही आऊंगा…😁😁😁
6. सुरेश की पत्नी :- अरे पतिदेव सुनते हों, अपनी बगल वाली पूजा बिटिया इंग्लिश में पुरे 98 नंबर लेके आई हैं,
सुरेश :- शाब्बास, लेकिन 2 नंबर और ले आती तो 100 हो जाते,
पत्नी :- वो 2 नंबर अपना बेटा पप्पू लेके आया हैं…😡😡😡
7. राजू :- सिलाई वाले से ओह, भाई साहब खाली पेन्ट सिलाई के कितने पैसे लिए हैं,
सिलाई वाला :- साहब, 150 रूपये
राजू :- और हाफ पेन्ट के
सिलाई वाला :- जी 80 रूपये,
राजू कुछ देर सोचने के बाद :- एक काम करो भाई साहब हाफ पेन्ट ही सिल दो लेकिन उसकी लंबाई पैरों तक कर देना…😁😁😁
WhatsApp jokes status
8. गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड से :- सच बताना मैं तुम्हे कैसी लग रही हूँ,
बॉयफ्रेंड :- एकदम प्रियंका चोपड़ा लग रही हों,
गर्लफ्रेंड खुश होते हुए बोली :- कौन सी फ़िल्म वाली don या फिर krrish,
बॉयफ्रेंड :- अरे नही नही तुम बर्फी वाली फ़िल्म जैसी प्रियंका चोपड़ा लग रही हों,
बेचारा तब से आज तक वह ब्लॉक हैं…😁😁😁
Funny Status in Hindi | Funny Status for WhatsApp
9. सुरेश की पत्नी से पैसे बचा कर एक नया फ़ोन ख़रीदा,
तो उसने अपने पति से पूछा में दिनभर फ्री रहती हूँ, तो कोई अच्छा सा गेम बताइये ना,
मेरे मोबाइल के लिए,
चल जल्दी से प्लेस्टोर खोल और उसमे “ब्लू व्हेल” गेम डाउनलोड कर, तेरी जिंदगी बदल जायेगी…😂😂😂
10. पप्पू-राजू से :- यार वो पगली मुझे सच में पैसे वाला समझने लगी हैं
राजू :- वो कैसे,
पप्पू :- यार में अपने सामने वाले ATM में केवल AC की हवा लेंने जाता हूँ,
और उसने मुझे हकीकत में पैसे वाला समझ लिया है, 3 दिन से मेरा नंबर मांग रही हैं…😂😂😂
WhatsApp jokes status
11. पप्पू सुबह से बहुत ज्यादा बोर हो रहा था,
तो उसने मज़े लेने के लिए गली की एक सूंदर सी लड़की से तू काली चुतिया है,
फिर क्या भाई लोग रात तो मेरी गली में रौनक रही…😁😁😁
12. राजू-क्लास में लड़कियो से :- देखों गर्लफ्रेंड तो सभी लोग बनाते होंगे, बनाते आये है,
क्या कोई लड़की मेरी प्यारी सी बहन के खातिर उसकी कोई भाभी बनेगी क्या!
😜😜😜
Hindi jokes|Chutkule | WhatsApp jokes status
आपको ये WhatsApp jokes status कैसे लगे हमे जरूर बताए। आने बाली पोस्ट आपको किस टॉपिक पर चाहिए ? कमेंट सेक्शन में आप अपनी राय बता सकते है। हम आपका हर एक कमेंट पढ़ कर approve करते है। तो पूरी कोशिश रहेगी की आपके मन मुताबिक jokes in hindi ला सके।
हिन्दी में शायरियाँ पढ़ने के लिए Hindi Shayari
ये भी पढ़े:–
{Latest} Jokes For Friends In Hindi | यारी दोस्ती के चुटकुले NEW 2023
{NEW} Double Meaning Jokes In Hindi | डबल मीनिंग जोक्स इन हिंदी (Latest 2023)
बहुत बहुत धन्यवाद आपका कि आपने हमारी ये WhatsApp jokes status पोस्ट पढ़ी।