husband and wife funny jokes in hindi
आपके लिए लाये है husband and wife funny jokes in hindi . ये साईट husband wife jokes के लिए बहुत बढ़िया साइट है। इस साईट पर आपको hindi jokes, chutkule, funny jokes, funny quotes के साथ-साथ कई जोक्स की कैटेगरी भी मिल जाएगी . तो इस वैबसाइट के साथ जुड़े रहे।
husband and wife funny jokes in hindi | hindi jokes
1. Husband-wife से :- अजी सुनती हो, आज शाम का खाना क्यों नहीं बनाया?
wife -: जी आ मे गिर गई थी और मेरी लग गई….
husband :- ओह नो, तो कहाँ गिर गई और कैसे लग गई ?
wife :- जी में गलती से तकिये पर गिर गई थी,
और मेरी न जाने कैसे आँख लग गई।
😝😝😂😂😂😂😂
2. एक पति अपनी पत्नी से परेशान होकर एक दिन
एक पडोसी बुड्ढे के पास गया,
पति ने बुड्ढे से पूछा :- “दादाजी, मुझे एक बात बताइये आप
ये जन्म-जन्मों का साथ देने वाली बात क्या एक दम सच है?”
बुड्डा बोला :- “ बेटा एक दम सौ फ़ीसदी सच है !
पति :- “इसका मतलब ये है कि मुझे अगले जन्म में
भी यही वाली पत्नी मिलेगी…
बुड्डा :- “बिलकुल बेटा यही मिलेगी !
पति :- “हे भगवान ! अब क्या करूँ में फिर तो
ख़ुदकुशी करने का भी कोई फायदा मुझे नही दिख रहा है…!!
😝😂😂🤣🤣🤣
3. पत्नी-पति से :- अगर मैं तुम्हे घर में 7 -8 दिन न दिखूं तो आपको कैसा लगेगा..?
पति (थोडा मुस्कराते हुए) :- बोला मुझे बहुत अच्छा लगेगा? फिर क्या हुआ की अचानक ने उसे उसकी पत्नी पुरे 5 दिन तक नही दिखी,
जब छटवें दिन उसके आँख की सूजन थोड़ी कम हुई
और फिर उसे दिखाई देना शुरू हुई..😝😝😝😂😂🤣🤣🤣
Husband and wife funny jokes in hindi
4. wife-husband से :- सुनो जी, आपकी शर्ट में मुझे एक भी बाल किसी लेडिज का नहीं मिलता है।
husband-wife से :- हां तो इसमें क्या हुआ
wife :- तो मैं यही पूछना चाहती हूँ कि वो कौन टकली है?…😝😝😝😂😂😂😂
5. पति अपनी पत्नी से पूछती है :- सुनो डार्लिंग, जब मैं तुम्हे मरता और तुम पर चिल्लाता हूं,
तो तुम अपना गुस्सा मुझे पर कैसे निकालती हो?
पत्नी-पति से (गुस्से में बोली) :- सुनना चाहते हों, तो सुनो टॉयलेट🚽 साफ करके.
पति (अपना पेट पकड़कर जोर-जोर से हंसते हुए) :- हा हा हा…? बेवकूफ औरत, तो कैसे गुस्सा निकलता होगा?
पत्नी :- मैं आपके ही टूथब्रश से टॉयलेट को साफ करती हूं ,
पति :- यह सुन का सुन्न हो गया
पत्नी :- अब एक बार और करो हा हा हा…
😂😂😂😂😂🤣🤣🤣
funny jokes for husband wife | hindi jokes
6. wife-husband से :- सुनों जी, आप ना सच में बहुत ज्यादा भोले हो..
इस तरह से आपको कोई भी बेवकूफ
बना देता है।
.
husband-wife से (थोडा मायूस होते हुए) :- शुरुआत तो सबसे पहले तेरे बाप ने की थी.
😐😐😂😂😂😂
7. राजू की तबियत एक बार कुछ ज्यादा
ही ख़राब हो गई…
तो राजू अपनी पत्नी से बोला सुनों
कामवाली बाई शांति को अपने घर 2-3
दिन के लिए बुला लो…
पत्नी बोली :- तबियत आपकी ख़राब है, मेरी नही
में घर का काम कर सकती हूँ,
राजू :- अरे डॉक्टर साहब ने बोला था, कि दवा खाकर
आराम से शांति के साथ सो जाना…
😜😝😂😂😂
Best Gift For Husband And Wife – Buy On Amazon
8. पति ऑफिस के लिए जैसे ही बाइक लेकर घर से निकल रहा था…
पत्नि (पीछे से बोली) :- अरे सुनो, और ये लो सुई…
पति :- अरे में इसका क्या करूँगा..?
पत्नी (थोडा मुस्कराते हुए बोली) :- अगर कही आपको रास्ते में चैकिंग मिल जाये तो,
सुई से गाड़ी के टायर को पंचर करके पैदल उनके बगल से निकल जाना…
क्योंकि पंचर तो आपका मात्र 50 रुपए में बन जायेगा
लेकिन चालान तो 5000 हजार का भरना पड़ेगा..!!
😜😜😜😂😂
नारी शक्ति जिंदाबाद👉😂
Husband and wife funny jokes in hindi
9. शाम को पूजा के समय था
तो wife ने husband से पूछा :- सुनो जी, क्या
आपको आरती याद है न
husband :- हाँ.हाँ.. हल्की-हल्की सी मुझे अभी भी याद वो पतली सी और उसकी काली सी ऑखें
और लंबे बाल थे वही न ?
फिर दोनों husband-wife ने पहले पूजा की
और सत्यनारायणं भगवान
बाद में पूजे गए…
😝😝😝🤣🤣🤣🤣
10. husband-wife से बोला :- सुनों “सब्जी में नमक तो बिल्कुल भी नहीं है !”
wife-husband से :- “अरे वो क्या हुआ ना कि मुझसे थोड़ी सब्जी ना जल गई थी….”:
husband-wife :- “अरे मेरी माँ सब्जी में नमक तो डाल सकती थी ना?”
wife :- “मै न थोड़ी बहुत संस्कारी परिवार
से हूँ इसलिए में ‘जले में नमक’ नहीं छिडकती।”
😐😐😂😂😂🤣🤣🤣
Husband wife jokes in hindi | hindi jokes
11. husband-wife से (बड़े कांफिडेंशन बोलता है) :- सुनों मेरा पूरा-पूरा अंदाजा यही कहता है कि
सामने रखे इस डिब्बे में मेरे लिए कोई खाने की चीज है…!
wife-husband से बोली :- अरे वाह मेरे पतिदेव, आपने तो एकदम सही-सही अंदाजा
लगाया,
क्योंकि इस डिब्बे में आज ही नई चप्पल लेके आई हूँ…!
😝😝😂😂😂🤣🤣
12. पति-पत्नी से (इमोशनल होकर बोला) :- शादी के समय तुमने मेरे साथ सात
फेरे लेते वक्त एक कसम खाई थी, और तुमने
इसको स्वीकार भी किया था कि,
तुम मेरी हमेशा इज्जत करोगी, और
मेरी हर एक बात मानोगी.🙁
पत्नी-पति से बोली :- तो क्या में आपसे इतने लोगो
के सामने इस बात पर बहस करती…
😜😝😝😂😂😂
13. पत्नी-पति से बोली :- आप न कितने ज्यादा मोटे और भद्दे हो गए हो
पति-पत्नी से बोला :- तुम भी तो अपने आप को देखों कितनी मोटी होती जा रही हो ।
पत्नी (खुश होते हुए बोली) :- क्योंकि में तो माँ बनने वाली हूँ।
पति :- तो इसका क्या मतलब है, क्या में बाप बनने वाला नही हूँ…
😝😝😂😂😂😂😂🤣
Husband and wife funny jokes in hindi
14. husband-wife से :- तुम्हें जीवन में सबसे ज्यादा क्या चाहिए
पत्नी :- मुझे सबसे ज्यादा अपने जीवन में पैसे चाहिये।
husband :- एक बार पैसों को साइड में रख दो
और फिर ठंडे दिमाग से सोच कर बताओ कि जीवन में तुम्हें क्या चाहिए?
wife :- वो अभी साइड में रखे हुए पैसे…
🤑🤑😝😝🤣🤣
15. पत्नी-पति से :- जब-जब तुम घर शराब पीकर
आते हो, तो घर का काम बहुत करते
हो…
पति-पत्नी से :- डार्लिंग वो कैसे?
पत्नी :- जब तुम कल भी नशे में घर आये,
तो तुमने मेरी एक आवाज में घर के सारे
बर्तन धो दिए और ऊपर से मेरे पैर भी
दबाए…
😁😁😁😂😂😂🤣🤣
हिन्दी में मस्त मस्त photos download के लिए hindi shayari ⇐⇐पर विजिट करे. बढ़िया बढ़िया shayari, स्टेटस, messages पढने के लिए Mishra's lover पर जाइये
Husband and wife funny jokes in hindi | hindi jokes
आपको ये husband and wife funny jokes in hindi कैसे लगे हमे जरूर बताए। आने बाली पोस्ट आपको किस टॉपिक पर चाहिए ? कमेंट सेक्शन में आप अपनी राय बता सकते है। हम आपका हर एक कमेंट पढ़ कर approve करते है। तो पूरी कोशिश रहेगी की आपके मन मुताबिक jokes in hindi ला सके।
हिन्दी में शायरियाँ पढ़ने के लिए hindi Shayari
Husband wife jokes hindi non veg
बहुत बहुत धन्यवाद आपका कि आपने हमारी ये husband and wife funny jokes in hindi पोस्ट पढ़ी .
1 thought on “Super 15 Husband and wife funny jokes in hindi | Best Chutkule”
Comments are closed.