Hindi chutkule for whatsapp | Best 10 whatsapp jokes in hindi

Share Now

Hindi chutkule for whatsapp

Hindi chutkule for whatsapp :ऐसे चुट्कुले के लिए ये सबसे बेस्ट साइट है / यहाँ आपको ढेर सारी variety मिलेगी / जिसमे  jokes in hindi,chutkule,funny jokes,funny sms,funny quotesके सारे कलेक्शन मिल जाएंगे/ आप इन्हे अपने दोस्तो साथ शेयर भी कर सकते है/

 

hindi chutkule for whatsapp



 jokes in hindi | whatsapp jokes

1.मैच हारने के बाद

धोनी की माँ :‘बेटा ज़रा मार्केट से सब्जी ले आना’।

धोनी : ‘नहीं माँ पब्लिक मारेगी’।

माँ : “मेरी साड़ी पहन के जा, कोई नहीं पहचानेग

(मार्केट में  धोनी साड़ी पहन के तभी अचानक एक औरत  बोली – “कैसे हो धोनी ?

 ओ तेरी !!  धोनी ( चकरा गया ) : ‘आपको कैसे पता चला?

औरत : ‘अबे मैं कोहली  हूँ अनुष्का की साड़ी है ।

===============

2.पति अगर सरकारी शराब की दुकान* से शराब खरीदकर पीता है,

और पत्नी उसे रोकती है,

तो उसे *’सरकारी कार्य में बाधा’ माना जाएगा ।।

hindi chutkule for whatsapp

==================

3.साधू : बेटा आप मुझे थोड़ा सा पानी पिला देंगे..!! .

बच्चा : अगर लस्सी हो जाये तो..!!

.साधू : तब तो बहुत ही अछा होगा..!!

बच्चा लस्सी ले आया साधू ने

5 लोटे लस्सी पीने के बाद बच्चे से

पूछा : क्या तुम्हारे घर में कोई लस्सी नही पीता .

जो तुम सारी लस्सी मेरे लिए ले आये..!!

बच्चा : पीते तो सब है.. लेकिन आज सुबह लस्सी

में चूहा गिर गया , और उसी में मर गया था..!!

साधू ने झल्लाकर गुस्से में लोटा ज़मीं पर दे मारा..!!

बच्चा रोते हुए बोला : मम्मी इन्होने हमारा लोटा तोड़ दिया..!!

अब हम टॉयलेट में क्या लेकर जायेंगे..

 साधू बेहोश..!!

funny jokes in hindi | hindi chutkule for whatsapp

हिन्दी में कविताए पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे/

4.अनुष्का भाभी के ढीले पड़ गए तेवर,

ना सईया चले न देवर,

अनुष्का देख रही है, थी पाकिस्तान के तेवर,

जब धुल रहे थे उसके जेठ और देवर,

पिट गए अनुष्का के देवर।

अब कहाँ गए सबके तेवर।

पत्थरो से मार लेना, मेरे देवरो की टोली को,

बस एक गोली मार देना, मेरे कोहली को…

===============

5.बच्चा : मम्मा …. मैं कैसे पैदा हुआ?

माँ : मैंने एक बॉक्स में मिठाई डाल कर रख दी थी, कुछ दिन बाद उसमें से मुझे तुम मिले ।

बच्चे को बड़ी हैरत हुई कि ऐसा कैसे हो सकता है

कुछ दिन बाद बच्चे ने ठीक वैसा ही किया …एक बॉक्स में मिठाई डाल कर रख दी

और कुछ दिन बाद जब उसने जा कर देखा तो उसमें 1 कॉकरोच था …..

बच्चा गुस्से से : दिल तो करता है कि तुझे अभी चप्पल से मार दूँ..   पर क्या करूं .. ओलाद है तू मेरी….!!!

===============


6. कमाल है.  आज *”फादर्स- डे”* हैं…

और आज  सन  डे  भी हैं…

और आज बाप – बेटे के बीच वन-डे भी हैं.!!!

whatsapp chutkule | hindi chutkule for whatsapp

7. आज मैंने अपने दिल से पूछा- प्यार क्या है??

दिल ने जवाब दिया-

देख, मेरा काम है खून सप्लाई करना …

फालतू कि बात मत किया कर..

===============

8. महिला ट्रैफिक पुलिस वाली

ने सुहागरात के बाद अपने पति से 1100₹(रुपये )मांगे…!

पति:—  किस लिए..?

पत्नी:—  ​100 रूपये ओवर स्पीड,​

​300 रूपये रोंग साइड,​

और

​400 रूपये विदाउट हेल्मट !!​

​200 रूपेय बम्पर टू बम्पर हिट करने का !!​

​100रूपेय पीके ड्राइव करने का !!​

hindi chutkule for whatsapp

=================

9. एक बार दो छिछोरी लडकियाँ काँलेज जा रही थी/

बिच मे एक प्रेग्नंट औरत को देख पहली बोली

“मकान तैयार हो गया लगता है”

 दूसरी बोली “अंदर लोग भी रहने लग गये लगता है”

 यह सुनकर प्रेग्नंट औरत बोली

“ठेकेदार खाली बेठा है भेजू क्या मकान बनाने ?

hindi chutkule for whatsapp

===============

10.असली बदला तो गब्बर ने लिया था ठाकुर से…

उसकी बीवी पहले मार दी और बाद में हाथ भी काट लिए

जिस को समझ मे आया वही हसेंगे।।।बाकि सब छोटा भिम देखेंगे

===============

आपको hindi chutkule for whatsapp के लिए कैसे लगे हमे जरूर बताए/ जिससे हमे आपकी पसंद न पसंद का अंदाज लग सके / क्यूंकी आपकी पसंद पर ही हमारे chutkule निर्भर करते है / आपको जिस टाइप के jokes in hindi पसंद आएंगे हम वैसे ही लाएँगे/ बस आपका साथ और प्यार ऐसे ही बनाए रखना / जल्द मिलते है / धन्यवाद

हिन्दी  में जोक्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे/ 

Santa banta hindi jokes | Super 19 hindi jokes

Best 15+ Teacher student jokes in hindi

Jokes on gf bf | Best 18 girlfriend boyfriend jokes in hindi

1 thought on “Hindi chutkule for whatsapp | Best 10 whatsapp jokes in hindi”

Comments are closed.