Hindi Sms Jokes Khazana
Hindi Sms Jokes Khazana:ऐसे चुट्कुले के लिए ये सबसे बेस्ट साइट है / यहाँ आपको ढेर सारी variety मिलेगी / जिसमे jokes in hindi,chutkule,funny jokes,funny sms,funny quotes के सारे कलेक्शन मिल जाएंगे/ आप इन्हे अपने दोस्तो साथ शेयर भी कर सकते है/
Jokes in hindi | Hindi Sms Jokes Khazana
1.दिल्ली वालों, जब वोट देकर वापस आओ तो नहाना ज़रूर.
आज वोट नहीं AAP का अंतिम संस्कार है.
ऐसे मे घर आकर नहाना ज़रूरी है.
2.दिल्ली वालो दही खा के जानाऔर
इस बार रायता मत फैला देना?
===============
3.बर्बाद होने के लिये मोहब्बत करना ही जरूरी नही है,
आप 2 माहीना सट्टा भी खेल सकते है।
Hindi Sms Jokes Khazana
===============
4…परेशानी का कोई पैमाना नही होता “साहब”?
कुछ लोग तो यही सोचकर परेशान रहते है
ये सामने वाला दिनभर मोबाइल में करता क्या है!
Chutkule hindi mein | hindi jokes
5..लड़की के चुन्नी सर पर रखते ही पेपर वाले छाप देते है-
धूप ने रिकॉर्ड तोड़ा
लड़का धूप मे चक्कर खाकर भी गिरा तो छापेंगे-
नौजवान नशे की गिरफ़्त में
================
हिन्दी में कविताए पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे /⇒Dard Bhari Shayari With Shayari Image
6.”
6…ये फिल्में बनेंगी भोजपुरी में:
“थ्री इडियट्स” “”तीन ठो पगलैट”
“टायटेनिक” “नौका देहलस धोखा”
“एनाकोंडा” “आदमी खाए वाला संपवा””
“मिशन इम्पॉसिबल” “ई न हो पाई””
“2-मिशन इम्पॉसिबल-२” “हम पहले ही कहली, इ न हो पायी”
“3-मिशन इम्पॉसिबल-३” “अबे केतना बेर बताईं कि इ न हो पायी”
और सबसे जबरजस्त वाला..
“गजनी” “टकला का बदला”?
Hindi Sms Jokes Khazana
7..विद्या, विद्या, विद्या- तीन बार बोलने से ज्ञान नहीं मिलता।
जॉब जॉब जॉब- तीन बार बोलने से नौकरी नहीं मिलती।
भूख भूख भूख- तीन बार बोलने से भोजन नहीं मिलता।
फिर ससुरा ई तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलने से ये तलाक कैसे मिल जाता है ?
ई रॉंग नंबर है भईया ….कौनो फिरकी ले रहा है…..
pk मे अमीर खान बोलना भुल गया था सोचा मै बोल दू
Hindi Sms Jokes | chutkule in hindi
8..ब्रेकिंग न्यूज
ट्रैफिक पुलिस से भिड़े राहुल गांधी ?
कहा कि जब मोदी जी ने तीन दिन पहले ही लाल बत्ती हटाने के निर्देश दे दिये है
तो फिर चौराहे पर लाल बत्ती लगाकर भोली भाली जनता को क्यू परेशान किया जा रहा है
केजरीवाल ने किया समर्थन
===============
9..भाई का इन्तजार तो 11 गांव की छोरीया
कर रही है मगर भाई का आना मूश्किल ही नहीं
नामुमकिन है .क्योंकि? भाई तो खेत में गेंहूँ काट रहा है
न वफा का जिकर होगा न वफा की बात होगी
अब मोहब्बत जिससे भी होगी गेहूँ कटाई के बाद होगी…
10.बेटी – मैं पड़ोसी से प्यार करती हूँ और उसके साथ भाग रही हूँ !
बाप – थैंक्स…. मेरे पैसे और समय दोनों बच गए.
बेटी – मैं लैटर पढ़ रही हूँ जो मम्मी रखकर गई हैं ….. !
Hindi Sms Jokes Khazana
===============
11. .सर चाहे भैंसा मुर्ग़ा बकरा अंडा दाल चावल सब्ज़ी सब बंद कर दीजिए
लेकिन तनिक इ रोमियो वाले में थोड़ा ढील दीजिए
पाँच दिन से नहीं देखे उसे
================
आपको Hindi Sms Jokes Khazana के लिए कैसे लगे हमे जरूर बताए/ जिससे हमे आपकी पसंद न पसंद का अंदाज लग सके/ क्यूंकी आपकी पसंद पर ही हमारे chutkule निर्भर करते है/ आपको जिस टाइप के jokes in hindi पसंद आएंगे हम वैसे ही लाएँगे/ बस आपका साथ और प्यार ऐसे ही बनाए रखना जल्द मिलते है / धन्यवाद
ऐसे ओर मस्त मस्त जोक्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे/ Ramdev baba Yoga Jokes
4 thoughts on “Hindi Sms Jokes Khazana | 11 Best jokes in hindi”
Comments are closed.