Funny jokes story | Top 3 jokes story in hindi

Share Now

Funny jokes story  : दोस्तों इस पोस्ट में हम आपके लिए लाये है 5 मजेदार funny jokes story in hindi. जो कि आपको बहुत पसंद आएगी . आपका हस्ते हस्ते पेट fool जायेगा. वैसे इसी तरह कि कहानियाँ हम आगे भी लेकर आयेंगे. उसके आलावा हम अपनी इस website पर hindi jokeschutkulehindi chutkulesanta banta jokes , non veg jokes , best jokes in hindi ,majedar chutkule , jokes for kids in hindi लाते रहते है.



Funny jokes story | jokes story in hindi- 1

 बचपन के cricket के रुल्स –

आठ ईंटो की विकेट होगी

पहली try ball होगी

 जो बाऊन्डरी के बाहर ball फेकेंगा,वो खुद वापस लेके आयेगा

.बैटिंग टीम अम्पायरींग करेगा ( funny jokes story)

दिवार को डायरेक्ट लगा तो सिक्स,बॉल बाहर गयी तो आऊट

.आखिरी वैट्समैन अकेला वैटिंग कर सकता है

.जो बीच मे गेम छोरेगा,उसे कल नही खिलायेंगे

.जो बॉल बाहर फेकेगाा वो खुद लायेगा,नही तो खरीद कर देगा

.छोटे बच्चे केवल fielding करेंगे, उनको लास्ट मे खिलायेंगे

.जब अंधेरा हो जायेगा ball slow करायी जायेगी

.दिवार को लग कर कैच हूआ तो not out

.तीन ball लगातार वाईड की तो औवर कैंसिल

.जो जीतेगा वो अगली बार पहले वैटिंग करेगा

.कीपर अगर आगे से बॉल पकरा तो out नही होगी,no ball मिलेगा

.बैटिंग नही आई तो fielding नही

.तीन वॉल से ज्यादा पर रन नही बना तो रिटायर

अगर एम्पायर की बात नही मानी तो देखने वाले का अंतिम फैसला होगा

.मैच के दौरान अगर घर से वुलावा आ गया तो जा सकता है, पारी नही कटेगी

.जिसका वैट होगा ओपनिंग वही करेगा..

.आउट होने पर अंपायर को कसम खाना पड़ेगा

तभी आउट मना जायेगा

MISS MY बचपन

कुछ याद आया है

हिन्दी में मस्त मस्त कहानियाँ पढ़ने के लिए  mishra’s lover   ⇐⇐पर विजिट करे.


funny jokes story -2 | best jokes in hindi

 | 2. | सर्दियों में अपने स्वास्थ को बेहतर बनाने के मात्र 10 तरीके—

1.सुबह जल्दी 10 बजे उठ जायें

2.Bathroom तक पैदल चलें

3. नाश्ते मैं मक्खन ब्रेड कचौरी और जलेबी खाने के बाद एक लोटा चाय लें

4.इतना करने के बाद थकान होना लाजिमी है, इसलिए 2 घंटा सो लें.

5. अरे सोते ही रहेंगे क्या लंच नहीँ करना.

6.हाँ तो लंच मैं दाल-बाटी, दही, सलाद, पापड़, चटनी, अचार और कुछ मीठा लें.

7.लंच के बाद थोड़ी देर सो जायें (लगभग 3 घंटा)
8.अधिक देर न सोये नहीँ तो शाम के चाय कचोरी का समय निकल जायेगा

9.अब डिनर मैं कुछ हल्का लें जैसे दाल मक्खनी कड़ाई, पनीर दम
आलू और बटर नान with एक्सट्रा मक्खन और एक आइस क्रीम

10 .रात के खाने के बाद टहलना बहुत ही ज़रूरी है इसलिए अपने बेड का एक
चक्कर लगाये और कम्बल ओढ़ कर सो जाए.!

सेहत एकदम चकाचक रहेगी,

वजन थोड़ा सा ज्यादा हो जाये तो चिंता ना करें, आखिर सर्दी साल में
एक बार ही तो आती है?


very funny jokes in hindi | funny jokes story -3

| 03. | हँसी रोक नहीं पाओगे?

संस्कृत की क्लास मे गुरूजी ने पूछा = पप्पू इस श्लोक का अर्थ बताओ.

“कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन”.

पप्पू = राधिका शायद रस्ते मे फल बेचने का काम कर रही है?

गुरूजी = मूर्ख, ये अर्थ नही होता है. चल इसका अर्थ बता:

“बहुनि मे व्यतीतानि, जन्मानि तव चार्जुन.”

पप्पू = मेरी बहू के कई बच्चे पैदा हो चुके हैं, सभी का जन्म चार जून को हुआ है.?

गुरूजी गुस्सा हो गये फिर पुछा :-

“तमसो मा ज्योतिर्गमय” ( funny jokes story)

पप्पु= तुम सो जाओ माँ मैं ज्योति से मिलने जाता हुँ. ?

गुरूजी = अरे गधे, संस्कृत पढता है कि घास चरता है. अब इसका अर्थ बता:-

“दक्षिणे लक्ष्मणोयस्य वामे तू जनकात्मजा.”

पप्पू = दक्षिण मे खडे होकर लक्ष्मण बोला जनक आजकल तो तू बहुत मजे मे है.

गुरूजी = अरे पागल, तुझे १ भी श्लोक का अर्थ नही मालूम है क्या ?

पप्पू = मालूम है ना. ?

गूरूजी = तो आखरी बार पूछता हूँ इस श्लोक का सही सही अर्थ बताना.-

हे पार्थ त्वया चापि मम चापि.

क्या अर्थ है जल्दी से बता.

पप्पू = महाभारत के युद्ध मे श्रीकृष्ण भगवान अर्जुन से कह रहे हैं कि ?

गुरूजी उत्साहित होकर बीच मे ही

कहते हैं = हाँ, शाबास, बता क्या कहा श्रीकृष्ण ने अर्जुन से  ?

पप्पू =

भगवान बोले = अर्जुन तू भी चाय पी ले, मैं भी चाय पी लेता हूँ. फिर युद्ध करेंगे.

गुरूजी बेहोश..


comedy lines hindi |hindi jokes | chutkule | comedy quotes in hindi



आपको funny jokes story के लिए कैसे लगे हमे जरूर बताए.  कमेंट सेक्शन में आप अपनी राय बता सकते है।  जिससे हमे आपकी पसंद न पसंद का अंदाज लग सके. आपको जिस टाइप के jokes in hindi  पसंद आएंगे हम वैसे ही लाएँगे. पूरी कोशिश रहेगी की आपके मन मुताबिक jokes in hindi ला सके।  बस आपका साथ और प्यार ऐसे ही बनाए रखना जल्द मिलते है. धन्यवाद

इन्हें भी पढ़े ⇓⇓

jokes in hindi latest funny 2021 | 09 Best Jokes in hindi

very funny jokes in hindi for whatsapp | Top 20 hindi jokes

husband wife non veg jokes in hindi | Best 15 non veg jokes

बहुत बहुत धन्यवाद आपका कि आपने हमारी ये funny jokes story   पोस्ट पढ़ी .