Funny Jokes For Kids In Hindi | बच्चों के लिए फन्नी जोक्स हिन्दी मैं यहाँ से पढ़ें Latest 2024

Share Now

Funny Jokes For Kids In Hindi

इस पोस्ट मैं Funny Jokes For Kids In Hindi आपके लिए मजेदार Jokes In Hindi For Kids लेकर आए हैं, ये जोक्स आपके बच्चों का तन मन खुश कर देंगे साथ ही मैं आप भी हंसते हंसते लोट जाएंगे।

और इसी तरह के Funny Jokes For Kids In Hindi आपके लिए आगे भी लेकर आते रहेंगे, उसके अलावा हम अपनी साइट पर Jokes, Hindi Jokes, Chutukule, Nonveg Jokes, Majedar Chutukule जैसा लाते रहते हैं, और आगे भी लाते रहेंगे तो आप इन्हें भी पढ़ सकते हैं, यहां से तो बने रहिए हमारे साथ लास्ट तक।

घर पर बेहतरीन तरीके से जन्मदिन मनाने के लिए यहाँ क्लिक करे :- BestBirthday

Jokes In Hindi For Kids

बाबा अपने पोते से: आशी क्या कर रहे हो..?
आशी: Facebook चला रहा हूं..
बाबा: पढ़ाई कैसी चल रही है..?
आशी: जैसी तुम्हारी जिंदगी चल रही है..
बाबा: मतलब समझा नहीं..?
आशी: राम के भरोसे…!


छोटी लड़की ने अपनी मां से पूछा,
मम्मी आपने कहा था ना कि परियों,
में पंख होते हैं, और वह उड़ सकती हैं ना…?
मम्मी हां बेटी बिलकुल कहा था..
लड़की: का रात पापा आया कि बोल रहे थे,
कि वो तो तो परी है, वो कब उड़ेगी मम्मी…?
मम्मी: लड़की से: सुबह होते ही उड़ेगी…!


बच्चा नल से पानी आते देख: पापा ये पानी,
कहां से आता है..?
पापा: बेटा नदी से..
पापा उसे पास मैं नहीं दिखाने ले गए,
वहां उसने अपने पापा को धक्का मारकर,
नदी में गिरा दिया और भागते हुए घर
आके अपनी मम्मी से कहता है…
मम्मी बल जल्दी चली करो पापा आ रहे होंगे..!

Best 16 Indian teacher student jokes | Super hindi jokes


बच्चा: मम्मी क्या मैं भगवान की,
तरह दिखता हूं…?
मम्मी: नहीं बेटा लेकिन तुम ऐसा क्यों,
पूछ रही हो..?
बच्चा: क्योंकि मम्मी मैं कहीं भी जाता हूं तो,
सब यही बोलते हैं कि हे भगवान फिर से आ गया…!


Uncle: बेटा पैर मैं चोट कैसे लग गई…?
आशी: कुछ नहीं अंकल, बाइक से एक्सीडेंट,
हो गया..
Uncle: ओह फिर दबा दारू ली या नहीं..?
आशी: जी अंकल दारू बाइक चलाने से पहले,
ली थी, अभी दबा लेने जा रहा हूं…!

Funny Jokes For Kids In Hindi


बच्चे ने डॉक्टर से बोला: डॉक्टर साहब,
कल तुम हमारे यहां दावत मैं नहीं आए..
डॉक्टर: नही आया तो अच्छा ही रहा…
बच्चे ने पूछा: क्यों..?
डॉक्टर: दावत खाकर आने वाले मरीजों,
को कौन देखता….?


आशी स्कूल से जल्दी घर आ गया,
मां: क्या हुआ बेटा जल्दी घर आ गए..
आशी: जी मां, मैने एक मक्खी की मार दिया,
तो मैडम ने भगा दिया..
मां: क्या? एक मक्खी की मरने पर स्कूल,
से भगा दिया..
आशी: मक्खी मैडम के गाल पर बैठी थी…!


Funny Jokes For Kids In Hindi Language

कसाई बकरे को लेकर काटने जा रहा था,
बकर मैं मैं चिल्ला रहा था तभी,
एक बच्चे ने पूछा: तुम्हारा बकरा क्यों चिल्ला रहा है..?
कसाई: मैं इसे काटने ले जा रहा इसलिए,
बच्चा: मैंने सोचा स्कूल ले जा रहे होंगे…!


टीचर: बच्चों हमेशा दूसरों की चिंता करो,
दूसरों की मदद करो….तभी तुम महान,
इंसान बनोगे…
आशी: सर यही महानता तुम हमें पेपर मैं,
दिखाने दें तो दस लौंडे और पास हो जाएं…!


बच्चा: पापा मुझे पेंसिल नहीं पैन,
दिलाओ न..
बाप: लेकिन तुम्हें तो मैडम पेंसिल से,
लिखने के कहती है..
बच्चा: हां लेकिन बच्चो को मारते समय,
पेंसिल की नोंक टूट जाती है…!

Funny Jokes For Kids In Hindi


लड़की ने अचानक ही लड़के को,
थप्पड़ चिपका दिया,
लड़का तिलमिला उठा, और पूछा मैने,
क्या गलती करी..?
लड़की: तुम कोई गलती करो उसके लिए,
में इंतजार थोड़ी ही करती रहूंगी…!


हिंदी क्लास की मैडम बच्चों से:
मैडम: बच्चों एक ऐसा वाक्य बनाओ,
जिसमें कबूतर आए, आशी फटाक से हाथ उठाकर,
बोला रात की पर दारू कब उतर जाती है,
पता ही नहीं चलता…!


एक पहलवान बच्चे ने एक कमजोर,
बच्चे को थप्पड़ मारा,
कमजोर बच्चे ने पूछा: यह थप्पड़ गुस्से से मारा है,
या मजाक से..?
पहलवान ने बच्चे से कहा: गुस्से से
बच्चा: फिर ठीक है, मजाक मुझे बिल्कुल भी
पसंद नहीं है…!

Very Funny Jokes For Kids In Hindi


आशी: क्या तुम्हें जापानी भाषा आती है,
रवि: हां एकदम फर्राटेदाद आती है,
सिर्फ इंग्लिश में लिखी होनी चाहिए..!


आशी: तुम बहुत सुंदर हो,
कविता: ओह सच मैं बाबू,
आशी: तुम तो परियों जैसी हो,
कविता: ओह सच्ची..?
आशी: हां बिलकुल
कविता: और बताओ क्या कर रहे हो अभी?
आशी: मजाक…!


एक बच्चे ने कहा: में तुम्हारी लिखी किताब
पढ़ी है, तुम तो अकबर बादशाह के तरह लिखते हो,
आदमी ने बोला: अकबर बादशाह कहां लिखना,
जानते थे,
बच्चा: तभी तो मैंने बोला…!

Funny Jokes For Kids In Hindi


पापा: देख बेटा सत्ता लगन बंद करो ,
इसमें आज जीत है तो कल हर है…
आशी: पापा तुमने मेरी आंखें खोल दी,
अब हमेशा एक दिन छोड़कर ही सट्टा लगाऊंगा..!


आशी: पापा मेरे पेपर का रिजल्ट आया है,
तुमको आज बहुत खुशी होती,
पापा: अरे वाह मेरे लाल कितने नंबर से पास हुए हो..?
बच्चा: पापा मैं फेल हो गया हूं और तुमको,
खुशी होगी की मेरी नई किताब के 2000 रुपए,
तुमको नहीं देने पड़ेंगे…!


टीचर: कमीनो पढ़ाई शुरू करदो,
एक्जाम आने वाले हैं,
आशी: मैं तो बहुत पढ़ाई करता हूं कुछ भी पूछ लो..
टीचर: बताओ फिर ताजमहल किसने बनाया..
आशी: मिस्त्री ने..
टीचर: अबे चूतिये मतलब किसने बनवाया…
आशी: सर जी ठेकेदार ने बनवाया होगा…!


विज्ञापन की मम्मी कितनी अच्छी होती हैं,
बच्चे कैसे गंदे करके आए तो भी,
खुश होकर धोती हैं…
बचपन में जब हम कपड़े गंदे करके आते थे,
तो पहले हमें धुला जाता था,
बाद मैं कपड़ों को…!


तो दोस्तों आपको यह Funny Jokes For Kids In Hindi कैसे लगे हमे आप कमेंट करके जरूर बता सकते हैं, अगर आपको और भी कई तरह के jokes पढना चाहते हैं, तो हमे बता दे कि हम आपके लिए वैसे ही jokes लेके आयेगें।

More About jokes

इन्हें भीं पढ़ें :-

Jokes For Kids Funny | Best 15 Hindi jokes for kids

Jokes For Kids In Hindi [ Latest 15 ]

Jokes for kids | Best 15 Hindi jokes for kids

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने इस पोस्ट Funny Jokes For Kids In Hindi को अंत तक पढ़ा और साथ ही अपने यार दोस्तों को Share भी किया।