Chutkule hindi mein- Best 10 jokes in hindi-एक से बढ़कर एक चुट्कुले

Share Now

Chutkule hindi mein

Chutkule hindi mein पढ़ने है आपको तो बिलकुल सही जगह आए हो आप ,क्यूंकी यहाँ हर तरह के Chutkule hindi mein आपको एक दम तैयार मिलेंगे.  jokes in hindi की ये एक बहुत बड़ी वैबसाइट है. यहाँ आपको हर catagory के जोक्स मिल जाएंगे . तो आपको और कही जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. अभी के लिए इन hindi jokes का माजा लीजिये.

chutkule hindi mein



Hindi mein jokes | Chutkule hindi mein

1.वो अकेला ही सबसे लोहा ………ले रहा था..

क्युकी वो

उस एरिया का एकलौता कबाडी था/

===============

2.नर्सरी के बच्चे ने परीक्षा शीट पे सुसु कर दिया।

अध्यापिका: तुमने ये क्या किया?

बच्चा: मम्मी ने कहा था कि

पहले जो आ रहा हो वही करना !

chutkule in hindi

===============

3. बीवी से परेशान पति बॉलकनी

से कूदने ही वाला था कि तभी

उसकी बीवी ने अंदरसे आवाज दी…

मेरी सहेलियां आई हैं आओ आपकी पहचान करा दूं,…..

पति- हाँ-हाँ आया…. आया…. आया

===============

हिन्दी में love stories पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे /Love Story Hindi Mein

4. जरूरी नहीं कि रात को नाले में,

गिरने वाला बेवड़ा ही हो,

अपनी गर्लफ्रेंड से बात करते करते गिरने,

वाला सचा आशिक़ भी हो सकता है।

===============

 

majedar chutkule hindi mein | chutkule in hindi

5.पति-पत्नी में बातचीत बंद थी। सुबह पति को जल्दी जाना

था, तो उसने रात को पत्नी के तकिए के पास एक पर्ची रख

दी, जिसपर लिखा था- मुझे सुबह 5 बजे उठा देना।

सुबह 8 बजे जब पति की नींद खुली तो उसके ऊपर ढेर सारी

पर्चियां पड़ी हुई थीं, जिनपर लिखा था- उठ जाओ, 5 बज गए

हैं। प्लीज उठ जाओ, नहीं तो लेट हो जाओगे। ??


6. फेसबुक मे टूरी टूरा के दोस्ती होईस

एक दूसर के फ़ोन नम्बर लेन देन करीन .

अऊ बात चीत शुरू हो गे ।

बिहनिया टूर ी ह फ़ोन करीस –

टूरी :- का करत हस ?

टूरा :- डाढ़ी बनावत हंव .

तीन घंटा के बाद —

टूरी :- का करत हस ?

टूरा:- डाढ़ी बनावत हंव !

टूरी :- तीन घंटा हो गे अभी तक ले तें ह डाढीच बनावत हस ??

टूरा :- हव वो मे ह नाऊ आंव !!

टूरी :- हत् रे रोगहा !

jokes in hindi | funny jokes in hindi

7. कुछ सज्जन लोग हैं कि  छींक कर भी सॉरी बोल देते हैं…

और कुछ भोसड़ी के ऐसे लोग भी हैं,, जो पाद कर भी आरोप दूसरों पर पेल देते हैं…!!

==============

8.पंजाबी लड़की

अपनी शादी के लिए लड़का देखने लड़के के घर गई।

घर के अंदर जाने से पहले उसने भगवान से प्रार्थना की…

हे रब्बा… या ते सास चंगी होवे या फोटो टंगी होवे !!!

chutkule in hindi

===============

9.विज्ञापनो की मम्मी कितनी अच्छी होती है.

बच्चे कपड़े गंदे करके आए तो भी हँस के धोती है.

बचपन में जब हम कपडे गंदे कर के आते थे,

तो पहले हम धुलते थे, बाद में कपड़े

Chutkule hindi mein

===============

10.  नीतीश ने कहा शराब छोड़ दो,

बीजेपी ने कहा मांस छोड़ दो,

योगी ने कहा रोमांस छोड़ दो,

एक दिन मोदीजी आकर बस ये कह दे कि बीवी को ही छोड़ दो

..बस गर्लफ्रेंड  रखो

माँ क़सम ज़िन्दगी भर मोदी को वोट देकर जिताउँगा रे..

===============



 

Chutkule hindi mein  आपको कैसे लगे हमे बताने का कष्ट जरूर करे / आप जब अपनी राय देते है तो हमे बहुत अच्छा लगता है/ आपसे जुड़े रहने का एकमात्र जरिया कमेंट सेक्शन है/ तो अपनी बातों से कमेंट सेक्शन को भर दीजिये / आगे हम ऐसे और Chutkule hindi mein लाते रहेंगे/ आने वाले पोस्ट में आप किस तरह के jokes in hindi में पढ़ना चाहता है वो भी हमे बता दीजिये / धन्यवाद

और भी मजेदार जोक्स को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे /

Hindi Sms Jokes Khazana

Very funny jokes in hindi | top 10 jokes | वहन जी आपकी बेटी की शादी..

Husband wife jokes in hindi || पति पत्नी के लतीफे | 10 jokes in hindi

1 thought on “Chutkule hindi mein- Best 10 jokes in hindi-एक से बढ़कर एक चुट्कुले”

Comments are closed.