Chhapaak movie-review,cast and crew and release date
Chhapaak -लक्ष्मी अग्रवाल नाम की एक लड़की की असल जिंदगी की कहानी है। जो अपने सपनों को जीना चाहती थी,अपनी जिंदगी में कुछ बनना चाहती थी । लेकिन किस तरह एक मनचला लड़का उस लड़की का पूरा जीवन खराव कर देता है। फिर किस तरह एक बार फिर वो उठ खड़ी होती है। वही सब इस मूवी में दिखाया गया है।
Movie Story | chhapak movie story
फिल्म “छपाक” एक 15 साल की लड़की लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी है।जो की एक मिडिल क्लास सीधे सादे परिवार से नाता रखती है। फिल्म में लक्ष्मी का नाम बदलकर “मालती” रखा गया है । मालती जो की उन दिनो स्कूल आते जाते एक लड़के की नजर में आ जाती है । उस लड़के की उम्र उस समय लगभग 32 साल रही होगी। वो अधेड़ उम्र का लड़का मालती के सामने शादी का प्रस्ताव रखता है।मालती साफ सीधे शब्दो में उसे मना कर देती है।
वो मनचला लड़का मालती को आते जाते परेशान करना शुरू कर देता है। यहाँ तक की वो लड़का मालती पर हाथ भी उठा देता था। मालती डरती थी,कही उसकी पढ़ाई न रोक दी जाये। इस दर से उसने घर पर इस बारे में कोई जिक्र नहीं किया।
अब उस लड़के कि हिम्मत और बढ़ जाती है । वो लड़का एक बार फिर शादी करने की बात करता है। मालती फिर से मना कर देती है। दो बार ना सुनने के बाद वो लड़का बोखला जाता है। अंजाम कि परवाह न करते हुये,वो अधेड़ उम्र का मनचला मालती का चेहरा एसिड से जला देता है।एक अनसुनी सी आवाज थी “chhapaak” ये नई दिल्ली कि कमबख्त वही गलिया थी जहा मालती के चेहरे कि खूबसूरती छिन जाती है।
काफी दिन परेशानियाँ झेलनी के बाद मालती फिर उठ खड़ी होती है। इस बार वो सिर्फ अपने लिए नहीं खड़ी होती। उस जैसी तमाम लड़कियो के लिए मिशाल बनती है। एसिड अटैक के खिलाफ compain का हिस्सा बनती है।अमोल नाम का एक युवक जो कि acid violence के खिलाफ मुहिम छेड़ता है। अमोल का रोल vikrant massey ने अदा किया है
Chhapaak movie Release Date
दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म छपाक बहुत ही जल्द रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाया है। खबरों कि माने तो ये फिल्म 10 जनवरी 2020 को release होगी ।
Chhapaak movie Cast And Crew
Actress- दीपिका पादुकोण (मालती )
Actor- विक्रांत मेस्से (vikrant massey)
director- मेघना गुलजार
producer- Fox Star Studios,mriga films,KA production
Screen play- Atika Chohan
Chhapak। official trailor
फिल्म “छपाक” के ट्रेलर को भी लोगो द्वारा खूब देखा गया।ट्रेलर के आते ही लोगो ने इसे खूब व्यू दिये । मतलब जनता को भी इस फिल्म का वेसब्री से इंतजार है ।
जरूर जाये और इस मूवी को देखे
Chhapaak Reviews
chhapak movie reviews coming soon….
मजेदार जोक्स अभी पढे यहाँ क्लिक करे funny quotes in hindi
Hindi jokes whatsapp | 15 Best jokes in hindi
Hindi jokes whatsapp | 15 Best jokes in hindi
Jokes on gf bf | Best 18 girlfriend boyfriend jokes in hindi
1 thought on “Chhapaak movie-1st review, cast and crew release date”
Comments are closed.