Teacher student jokes in hindi 2022
हम अपनी साइट पर Teacher student jokes in hindi 2022 जैसे पोस्ट बहुत जल्दी जल्दी लाते रहते है। इसीलिए आप हमारी साइट पर teacher and student jokes के अंतर्गत आने वाले ढेर सारी पोस्ट को जरूर चेक करे। यकीन मानिए आपको बहुत मजा आएगा।
Jokes in hindi | Teacher student jokes in hindi 2022
1. मैडम क्लास में बच्चों से :- जो-जो बच्चा मेरे सवाल का सही जवाब देगा,
मैं उसको आज घर जल्दी जाने दूँगी,
राजू ने तुरंत ही अपना बैग खिड़की से बाहर फेंक दिया,
मैडम :- यह बैग अभी किसने फेंका ?
राजू :- जी मैडम जी, मैंने-मैंने
क्या मैडम जी, अब मैं घर जा रहा हूँ
++++++++++++++++++++
2. मैडम क्लास में :- बबलू तुम अपनी जगह खड़े हो जा
बबलू :- जी मैडम जी, बोलिए
मैडम :- “रोहन मुझे प्यार नहीं करता है”
इसका तुम मुझे इंग्लिश में सेंटेंस बताओं
बबलू :- मैडम जी, रोहन तो पागल है,
एक बार मुझे तो मौका देके देखो
++++++++++++++++++++
3. राजू टीचर से :- सर जी, ये शादी कैसे होती है ?
टीचर राजू से :- बेटा आसमान से एक प्यारी परी आती है
और अपने साथ ही एक सुन्दर लड़की लाती है
राजू :- सर जी, वो तो ठीक है लेकिन
मुझे शादी लड़की से करनी पड़ेगी या फिर उस परी से
Teacher student jokes in hindi 2022
++++++++++++++++++++
4. पाकिस्तान के टीचर बच्चों को बता रहे थे
टीचर :- बच्चों क्या तुम्हें पता है हमारे पूर्वज बन्दर हुआ करते थे।
उनमे से एक बच्चा बोला :- सर जी, आपके होंगे,
हमारे तो पूर्वज आतंकवादी थे।
++++++++++++++++++++
5. अध्यापक बबलू से :- मुझे तुम “भाईचारा” शब्द का उपयोग करके एक कोई वाक्य बनाओ।
बबलू :- सर जी, मैंने एक दूध वाले से पूछा,
भाई साहब तुम इतना महंगा दूध क्यों बेचते हो
तो वह बोला भाई चारा महंगा हो गया है।
++++++++++++++++++++
Teacher student funny jokes in hindi
6. टीचर बच्चों से :- बच्चा लोग आपको ‘रब ने बना दी जोड़ी’ शाहरुख़ खान की फ़िल्म से क्या सबक मिलता है?
पप्पू बोला :- यही, कि मैडम जी, उम्मीद मत हारो,
क्योंकि शादी के बाद भी लड़कियां आपसे पट सकती है।
++++++++++++++++++++
7. टीचर बच्चों से :- एक छोटी सी मधुमक्खी तुम्हे क्या देती है?
बच्चे लोग :- मैडम जी, शहद!
टीचर :- पतली-दुबली बकरिया?
बच्चे :- मैडम जी, दूध!
टीचर :- अच्छा तो ये बताओ मोटी वाली भैंस?
बच्चे :- घर का ढेर सारा होमवर्क!
++++++++++++++++++++
8. राजू ने एक स्कूल की लड़की से बोला :-“आई लव यू,
और उससे कहा अब तुम मुझे “आई लव यू” बोलो..”
लड़की गुस्से में :- “मैं अभी जा कर रोहन सर को बोलती हूँ”
राजू :- “अरे पगली रोहन सर को मत बोलना, क्योंकि वो तो पहले से ही शादीशुदा है”
Teacher student jokes in hindi 2022
++++++++++++++++++++
9. टीचर-प्रिया से :- तुम आज इतना लेट कैसे आई क्लास में?
प्रिया :- सर जी, वो एक लड़का मेरा पीछा कर रहा था !
टीचर :- अरे तो फिर क्या हुआ ?
प्रिया :- सर जी, वो बहुत धीरे-धीरे
चल रहा था … !!!
++++++++++++++++++++
10. अध्यापक ने राजू से पूछा :- राजू बेटा बताओं ! हमे दिन में तारे किस वक्त दिखाई पड़ते है ?
राजू ने तुरन्त उत्तर दिया :- जब हमारे भर-भर के तमाचे पडते है
11. टीचर-नेता जी से :- भाई साहब आपका बेटा तो इस साल फेल हो गया है,
और आप ऊपर से सब को लड्डू खिला रहे हो?
नेता जी-टीचर से :- 65 लड़कों की क्लास में 50 लड़के फेल हैं,
इसका मतलब बहुमत तो मेरे बेटे के साथ ही है।
++++++++++++++++++++
हिन्दी में मस्त मस्त photos download के लिए hindi shayari ⇐⇐पर विजिट करे. बढ़िया बढ़िया shayari, स्टेटस, messages पढने के लिए Mishra's lover पर जाइये
Hindi jokes | Chutkule |Teacher student jokes in hindi 2022
आपको ये Teacher student jokes in hindi 2022 कैसे लगे हमे जरूर बताए। आने बाली पोस्ट आपको किस टॉपिक पर चाहिए ? कमेंट सेक्शन में आप अपनी राय बता सकते है। हम आपका हर एक कमेंट पढ़ कर approve करते है। तो पूरी कोशिश रहेगी की आपके मन मुताबिक jokes in hindi ला सके।
हिन्दी में शायरियाँ पढ़ने के लिए hindi Shayari
Best 18 Teacher student jokes hindi
Super 15 Husband and wife funny jokes in hindi
बहुत बहुत धन्यवाद आपका कि आपने हमारी ये Teacher student jokes in hindi 2022 पोस्ट पढ़ी .
1 thought on “Best 11 Teacher student jokes in hindi 2022 | Super hindi jokes”
Comments are closed.