Teacher and student jokes in hindi | most funny 10 jokes in hindi

Share Now

Teacher and student jokes in hindi | jokes in hindi

Teacher and student jokes in hindi के एक और  पोस्ट में आपका स्वागत है / हम आपके लिए एक से बढ़कर एक   मजेदार चुट्कुले लाते रहेंगे / बस आपका प्यार और साथ ऐसे ही मिलता रहे / इस teacher student funny jokes की पोस्ट  में 10 मजेदार चुट्कुले है /

teacher student jokes

1.टीचर- भारत की सबसे खतरनाक नदी कौन सी है?

स्टूडेंट- भावना।

टीचर- कैसे?

स्टूडेंट- क्युकी सब इसमें

बेह जाते हैं।

Teacher and student jokes in hindi

2.Next… 

टीचर : अच्छा ,अगर तुमको दो लड़कियां प्रोपोज़ करे तो तुम किससे शादी करोगे ??

,

बंटू : दोनों में कुश्ती लगा दूंगा। जो हारी उससे शादी करूँगा। क्योकि शादी के बाद कम पीटेंगी।

टीचर बेहोश


3.Next...टीचर? – आज मैं तुमको Noun पढ़ाऊंगी

टीचर? – पप्पू तू खड़ा हो

पप्पू ?– जी मैडम

टीचर?– लड़की सबसे हंस के बात करती है

इसमें लड़की क्या है ?

पप्पू ?– जी लड़की बिगड़ी हुई है

सेटिंग करना चाहती है

New jokes in hindi | hindi jokes | Teacher and student jokes in hindi

4.Next...टीचर : तुम इतनी देर से क्यों आए हो ?

बच्चा : मम्मी पापा लड़ रहे थे…

टीचर : वो लड़ रहे थे तो तुम क्यों देर से आए ?

बच्चा : मेरा एक जूता मम्मी के पास और दूसरा पापा के पास था…
Teacher and student jokes in hindi


हिन्दी में प्रेम कहानियाँ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे ⇒Hindi Love Story

5.Next…

टीचर:- “क्लास में लड़ाई क्यों नही करनी चाहिए..?”

संजू:-“क्योंकि पता नही एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाये..!”

6.Next…?क्यों कि हसना जरूरी है


एक पेड ? कटने से 2000 exam

papers ????बनते है .

अगर हम सब students मिल कर ,

exam ?? ना देने का फैसला करें तो ✊

सोचिये कितने पेड ? बचा सकते है ….

आखिर हम ही तो देश के भविष्य है ?

STOP GLOBAL WARMING

SAVE TREES , AND STOP EXAMS……..

EXAM हटाओ , पेड ? बचाओ

Best jokes in hindi | teacher student funny jokes

7.Next…बाप- बेटा, तूने ITI के 2 सालों में सबसे मुश्किल

काम कौन सा सीखा?

बेटा- बस की छत पर बैठकर तेज हवाओं में एक

तीली से 3 सिगरेट जलाना..!

दे चप्पल दे चप्पल .?


8.Next:  हिंदी का पीरियड था?

मास्टर ने पूछा–

कविता और

निबंध मैं क्या अंतर है???☺

स्टूडेंट– प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द भी कविता होता है

 और पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है??

मास्टर के आंख मैं आंसू आ गए गला भर आया

उन्होने उस लड़के को क्लास का मानीटर बनाया।??

Teacher and student jokes in hindi


9. next  10 वी की क्लास मे English का पिरियड चल राहा था।

गुरुजी Grammar पढ़ा रहे थे

गुरुजी:- बता रे पप्पू ‘it’ कब इस्तेमाल करते है ?

पप्पू :- ‘सर, घर बनाते वक्त ‘

आज गुरुजी ने इस्तीफा देकर , खुद कि ईटभट्टी ड़ाल ली है.

Teacher and student jokes in hindi


10.new  टीचर ?: होम वर्क क्यों नहीं किया ..?

स्टूडेंट :?? सर, लाइट नहीं थी .

टीचर 😕 तो मोमबत्ती जला लेते .

स्टूडेंट : ??सर, माचिस नहीं थी .

टीचर 😕 माचिस क्यों नहीं थी ?

स्टूडेंट ??: पूजा घर में रखी हुई थी .

टीचर 😕 तो वहां से ले आते …

स्टूडेंट :?? नहाया हुआ नहीं था

टीचर 😕 नहाया हुआ क्यों नहीं था .?

स्टूडेंट :?? पानी नहीं था सर .

टीचर : ?पानी क्यों नहीं था ..?

स्टूडेंट ??: सर मोटर नहीं चल रही थी.

टीचर 😕 मोटर क्यों नहीं चल रही थी..??

स्टूडेंट ??: उल्लू के पट्ठे.. बताया तो था लाइट नहीं थी .




 

और जोक्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे ⇒

Husband Wife jokes in hindi

Husband wife jokes in hindi || पति पत्नी के लतीफे | 10 jokes in hindi

Jokes on girls in hindi | Best 10 jokes in hindi | चटपटे चुट्कुले

ऐसी और भी कमाल की Teacher and student jokes in hindi पोस्ट है हमारी वैबसाइट पर जो की आपको लिंक पर क्लिक करने से मिल जाएगी / नयी-नयी पोस्ट भी आती रहती है/ तो और jokes in hindi  में पढ्ने के लिए हमारे साथ जुड़ जाइए / जिससे आपको आने वाले जोक्स मिलते रहे /

 

6 thoughts on “Teacher and student jokes in hindi | most funny 10 jokes in hindi”

  1. I don’t even know how I finished up right here, however
    I believed this post used to be great. I do not
    understand who you are but certainly you’re going to a well-known blogger when you are not already.

    Cheers!

  2. Wow, awesome blog layout! How long have you been blogging for?
    you made blogging look easy. The overall look of your web site is magnificent,
    as well as the content!

  3. Nice post. I learn something new and challenging on blogs I stumbleupon on a daily basis.
    It’s always helpful to read content from other
    authors and use something from other sites.

Comments are closed.