Top 15 Teacher and student jokes hindi | Latest 2022 jokes

Share Now

Teacher and student jokes hindi

अगर आपको ये Teacher and student jokes hindi वाली पोस्ट पढ़ के मजा ना आये तो कहना. इसके आलावा आपको हमारी site पर बहुत सारे Teacher student funny jokes in hindi, Indian teacher student jokes, और teacher and student jokes, Teacher student jokes in hindi, डाले हुए है. तो हस्ते रहिये और मुस्कुराते रहिये और हमारी साईट पर आते रहिये.

Jokes in hindi | Teacher and student jokes hindi

1. राजू टीचर से :- सर जी अगर “राष्ट्र गान”
और “राष्ट्र पशु”
दोनों एक साथ आये तो
मुझे वह खड़ा रहना है या भागना है?
.
.
राजू की बाते सुनते-सुनते सर जी ने इस्तीफा दे दिया!
🤣🤣😝😂🤣🤣

+++++++++++++++++

2.  इंग्लिश ग्रामर की टीचर संजू से :-
राजू अब अंडे नहीं खाता है।
बताओ इसमें राजू क्या है ??
.
.
संजू :- मैडम जी, इसमें राजू माता रानी का बड़ा भक्त है
और उसने नवरात्रों में व्रत रखा हुआ है।
🤣🤣😝😂🤣🤣

Jokes in hindi

+++++++++++++++++

3.  कक्षा 6 की इंग्लिश क्लास चल रही थी
टीचर बताओ बबलू ये जानवर कैसे आवाज निकलते है
टीचर :- Dog?
बबलू :- भो भो
टीचर :- Cat ?
बबलू :- मियाँऊ मियाँऊ
टीचर :- Lion?
बबलू :- ooooo yes oo my god yes baby common baby
टीचर :- अवे गधे कही के लियॉन नहीं “MC” लॉयन लॉयन!!
🤣🤣😝😂🤣🤣

Teacher and student jokes hindi

+++++++++++++++++

4.  अध्यापक बच्चों से :- बताओ बच्चो जिस पृथ्वी पर हम रहते है, वह किसका चक्कर लगाती है?
गोलू :- सूर्य का
अध्यापक :- अच्छा बेटा तो अब यह बताओ, हमारी पृथ्वी का चक्कर कौन लगाता है?
सारे बच्चे एक साथ बोल पड़े :- नरेंद्र मोदी!!
🤣🤣😝😂🤣🤣

+++++++++++++++++

5.  एक छात्र (मन ही मन में भगवान से):
हे भगवान करोड़ो बच्चों की किस्मत तेरे हाथ है,
अगर मुझे पास करा दो तो फिर क्या बात है!
परीक्षा के बाद..
.
.
भगवान बोले :- इस साल बेटा गर्लफ्रेंड भले ही थोड़ी कम पटाता, तो इसमें तेरा क्या हो जाता
लेकिन किताबे भी तो तेरे पास सारी थी!!
🤣🤣😝😂🤣🤣

+++++++++++++++++

Indian teacher student jokes

6.  टीचर राजू से :- जिसको सुनाई नहीँ देता उसको हम लोग क्या कहेँगे ?
राजू :- उन सालो को कुछ भी कह दो.. उन्हें कौन सा सुनाई देने वाला है!!
🤣🤣😝😂🤣🤣

Jokes in hindi

+++++++++++++++++

7.  बबलू अपने पापा से :- पापा जल्दी से नीचे चलो,
मेरी स्कूल टीचर आपसे खुद मिलने आई है,
पापा :- अरे तो उनको अंदर बुलाओ,
बबलू :- पापा बुला लिया,
पापा :- अवे गधे खड़ा क्यों है, उनको चाय के लिए पूछा या नहीं?
बबलू :- अरे पापा मैंने पूछा पर वो बोली- मुझे नहीं बनानी आती,
मुझे ही खुद बना के पिलानी पड़ी 🙂 🙂
🤣🤣😝😂🤣🤣

+++++++++++++++++

8.  टीचर ने राजू से पूछा :- तुम्हारे पिताजी का क्या नाम है ?
राजू ने बताया :- “बेटा मलखान सिंह”
टीचर :- क्या वह तुम्हारे बेटे है क्या तुम उनके पिता हो ?
राजू :- नहींमैडम जी, मेरी दादीजी हमेशा उन्हें इसी प्रकार बुलाती है
🤣🤣😝😂🤣🤣

Teacher and student jokes hindi

+++++++++++++++++

9.  मैडम क्लास में बच्चों से :- बच्चों, मान लो अगर अचनाक से चोर आपके

घर में पीछे के दरवाजे से घुस जाएं, तो तुम सबसे पहले क्या करोगे?
गोलू बोला :- ऐसी खतरनाक परिस्थिति में मैं भी पुलिस नंबर को

पीछे से शुरू करते हुए 001 पर कॉल करूंगा,

जिससे की पुलिस भी आये तो पीछे के दरवाजे से आए।
🤣🤣😝😂🤣🤣

+++++++++++++++++

10.  आजकल के बच्चों के जबाब तो देखों
.
.
टीचर रवि से :- तुम कल स्कूल क्यों नहीं आए?
रवि :- मैडम जी, कल जो-जो बच्चे लोग आए थे क्या उन सबकी सरकारी नौकरी लगवा दी?
सीमा, इलाहाबाद
🤣🤣😝😂🤣🤣

+++++++++++++++++

Teacher to student jokes | Teacher student jokes hindi

11.  मास्टर जी :- बताओ बच्चों कंजूस किसे कहते हैं,
पप्पू :- सर जी, जिसको आप 100 SMS भेजे और वह  रिप्लाई भी न करें,
मास्टर जी :- अच्छा तो मुझे इसका कोई एक अच्छा एक उदाहरण दो
पप्पू :- सर जी, जैसी की आपकी बेटी
🤣🤣😝😂🤣🤣

हिंदी में और भी और भी ऐसे मजेदार जोक्स पढने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये :- Funky life

+++++++++++++++++

12. टीचर क्लास में राजू से-
टीचर :- राजू बोर्ड में मुझे 44 लिख कर दिखाओ,
राजू :-मैडम जी, मुझे नही पता कैसे लिखते हैं
टीचर :- पहले 4 लिखे फिर उसके बगल में एक और 4 लिख दे
राजू :- ने जैसे ही बोर्ड पर 4 लिखा और वह रुक गया
टीचर :- अब क्या हुआ रुक क्यों गया बे
राजू :- मैडम जी, दूसरा वाला 4 में किस साइड लिखूं ये मुझे समझ नही आ रहा थोडा
🤣🤣😝😂🤣🤣

Jokes in hindi

+++++++++++++++++

13.  सरकारी स्कूल के कुछ बच्चे लोग किसी को घसीटते हुए किसी को स्कूल ले जा रहे थे…
वहाँ एक बुजुर्ग दादाजी बोली :- बच्चा लोग इसे छोड़ दो

अगर इसे पढ़ना होगा तो ये खुद अपने आप स्कूल आयेगा.
बच्चे बोले :- दादाजी, ये कोई स्टूडेंट नहीं,

ये तो हमारे टीचर है… जो की कई दिनों से स्कूल ही नहीं आ रहे है.
🤣🤣😝😂🤣🤣

Teacher and student jokes hindi

+++++++++++++++++

14.  टीचर (क्लास में एक लड़की से) :- “बेटी क्या नाम है तुम्हारा ?”
लड़की :- मैडम जी, “परिधि व्यास”
टीचर :- और “पिता जी का नाम क्या नाम है तुम्हारा ?”
लडकी :- जी मैडम जी, “आधार चन्द्र व्यास”
टीचर :-तो अच्छा अब अपनी “माताजी का नाम बताओ ?”
लडकी :- जी “त्रिज्या व्यास”
टीचर :- ये तुम्हारे घर में “अजीब geometrical family है !
तो इस हिसाब से तुम्हारे घर में रेखा और बिंदु भी होंगे कोई?”
लडकी (थोडा शर्माते हुए बोली) :- “जी मैडम जी, ये दोनों तो मेरी बुआ जी हैं !!!
🤣🤣😝😂🤣🤣

+++++++++++++++++

 15.  टीचर पप्पू से :- सुन तेरे पास 5 सेब है जिनमें से कोई 3 ले ले,
तो तेरे पास कितने सेब बचेंगे.
पप्पू :- 5 सेब.
टीचर :- अगर कोई तुझसे ज़बरदस्ती छीन ले तो तेरे पास कितने बचेंगे?
पप्पू :- फिर भी मेरे पास 5 सेब और 1 लाश.
🤣🤣😝😂🤣🤣

+++++++++++++++++

Hindi jokes | Chutkule |Teacher student jokes in hindi 2022



आपको ये Teacher and student jokes hindi कैसे लगे हमे जरूर बताए। आने बाली पोस्ट आपको किस टॉपिक पर चाहिए ? कमेंट सेक्शन में आप अपनी राय बता सकते है। हम आपका हर एक कमेंट पढ़ कर approve करते है। तो पूरी कोशिश रहेगी की आपके मन मुताबिक jokes in hindi ला सके।  

हिन्दी में शायरियाँ पढ़ने के लिए  hindi Shayari

 Teacher aur student ke jokes hindi

Teacher student jokes hindi

बहुत बहुत धन्यवाद आपका कि आपने हमारी ये Teacher and student jokes hindi पोस्ट पढ़ी .