Short Santa Banta Jokes In Hindi
नमस्कार दोस्तों आपको इस पोस्ट मैं Short Santa Banta Jokes In Hindi पढ़ने के लिए यहां पर मिल जाएंगे, जैसे कि जोक्स और चुटकुले इंसान के जीवन मैं खुशहाली लाते हैं, जोक्स और चुटकुलो को पढ़ें के बाद इंसान खुश होता है, जिससे वो मानसिक तनाव से बचा रहता है।
Table of Contents
इंसान को स्वस्थ रहने के लिए खुश रहना बहुत जरूरी है, जोक्स और चुटकलें इंसान को हंसाने मैं काफी सहायता करते हैं, इसलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे, तो चलिए आपको बताते हैं उन जोक्स के बारे मैं हमारे साथ बने रहिए अंत तक।
घर पर जन्मदिन मनाने के तरीके यहाँ से जानें :- BestBirthday
Short Santa Banta Jokes Hindi
1: संता किसी बीयर बार मैं गया,
उसने एक स्कॉच का पैग मंगवाया,
पैग पीने के बाद अपनी शर्ट की जेब में देखा और,
स्कॉच का एक और पैक मंगवाया,
इसी तरह बार बार वो अपनी जेब देखता और
स्कॉच का ऑर्डर देता,
बार का वेटर यह देखकर चिंतित हो गया,
वेटर दोस्त, मैं तुम्हें पूरी रात शराब पिलाऊंगा,
लेकिन तुम मुझे सिर्फ इतना बता दो,
ड्रिंक मांगने से पहले सोने जेब में क्या देख रहे हो?
संता: में अपनी बीवी की फोटो देख रहा हूं,
जब वो मुझे अच्छी दिखने लगेगी तब मैं,
समझूंगा कि अब घर जाने का वक्त हो गया…!
2: संता: साहब ब्रेक फेल हो गया है,
गाड़ी रुक ही नहीं रही है,
क्या करूं?
बंता: पहले तू मीटर बंद कर दे…!
3: संता बंता से: आज मैने अपने पत्नी को,
वॉचमैन के साथ मूवी देखने जाने का प्लान,
बनाते हुए सुना..
बंता संता से: तो फिर तुम उनके पीछे नहीं गया,
संता: नहीं यार दरअसल वह मूवी मेरी,
दिखी हुई थी…!
Funny Jokes For Adults Hindi | मजेदार सेक्सी जोक्स पढ़ने के हैं सोकीन तो ये जरूर पढ़ें Best 2024
4: संता: अगर तुमको सर्दी लगती है,
तो क्या करते हो?
बंता: मैं हीटर के पास जाकर बैठ जाता हूं,
संता: अगर फिर भी शर्दी लगती है,
तो क्या करते हो?
बंता: तो फिर मैं हीटर चली कर लेता हूं…!
Short Santa Banta Jokes In Hindi
5: संता: इस आईने की गारंटी क्या है?
बनता: इसे तुम 100 मंजिल से नीचे,
गिराओ तो ये 99 मंजिल तक भी नहीं टूटेगी..
संता: वाह फिर तो ये ही पैक कर दो…!
Short Santa Banta Jokes
6: संता ने पूछा बंता से: बंता भैया, जिसको
सुनाई नहीं देता उसको क्या कहते हैं?
बंता: कुछ भी कह को भैया, जब उसे,
सुनाई ही नहीं देता…!
7: संता ने एक्सरे कराया,
डॉक्टर: तुम्हारे एक्सरे मैं तुम्हारी हड्डी,
टूटी हुई है,
संता: चलो भगवान का शुक्र है कि एक्सरे,
में ही हड्डी टूटी हुई है,
सच मैं टूटी होती तो बहुत खर्चा हो जाता…!
Short Santa Banta Jokes In Hindi
8: संता बंता से: देखा बेटा, बुआ नहीं खेलते,
यह ऐसी आदत है, कि अगर इसमें आज जीतोगे,
तो कल हारोगे, परसों जीतोगे तो उससे,
अगले दिन हार जाओगे,
बेटा: बस पापा मैं समझ गया आगे से,
मैं एक दिन छोड़कर ही खेलने जाऊंगा…!
9: संता: अपने पड़ोसी दोस्त बंता से बोला,
अबे आज सुबह तुम्हें कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी,
बंता: मैं उसे अभी सजा देता हूं,
संता: रहने दे भाई मैने सजा दे दी है,
बंता: हैरान से कैसे?
संता: मैने उसके कटोरे से दूध पी लिया…!
10: बीवी: तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे?
संता: नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है,
बीवी: क्या गलतफहमी?
संता: यही कि मैं सो रहा था,
तब से सच मैं संता की नींद गायब है…!
Short Santa Banta Jokes In Hindi
Short Santa Banta Jokes Hindi Main
11: संता ने बंता से: बंता भैया जिसको सुनाई न देता,
उसको क्या कहते हैं?
बंता: कुछ भी कह को जब उसे सुनाई ही न देता….!
12: संता: अगर तुमको गर्मी लगती है,
तो क्या करते हो?
बंता: में कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं,
संता: अगर फिर भी गर्मी लगती है,
तो क्या करते हो?
बंता: तो फिर मैं कूलर को ऑन कर लेता हूं…!
Short Santa Banta Jokes In Hindi
13: संता: कमीज के लिए एक अच्छा कपड़ा दिखाओ,
सेल्समैन: प्लेन मैं दिखाऊं?
संता: नहीं हेलीकॉप्टर मैं दिखा,
साले गधे की औलाद यहीं पर दिखा…!
14: छोटा संता सिगरेट पी रहा था कि,
संता वहां आ गया,
छोटे संता ने सिगरेट शर्त की जेब में छुपा ली,
संता: तुम सिगरेट पी रहे थे?
छोटा संता: नहीं तो…
संता: तो फिर तुम्हारे शर्त से यह धुआं कौन निकल रहा है?
छोटा संता: तुमने बात ही दिल जलाने वाली करी है…!
Short Santa Banta Jokes In Hindi
15: संता: रात भर मुझे नींद नहीं आई,
बंता: क्यों?
संता: रातभर मैने सपने मैं देखा कि में जाग रहा हूं…!
तो दोस्तों आपको यह Short Santa Banta Jokes In Hindi कैसे लगे हमे आप कमेंट करके जरूर बता सकते हैं, अगर आपको और भी कई तरह के Jokes, Chutkule पढना चाहते हैं, तो हमे बता दे कि हम आपके लिए वैसे ही Jokes, Chutkule लेके आयेगें।
More About Jokes
इन्हें भीं पढ़ें :-
Hindi Jokes Of Santa Banta [ Latest 21 ] In Hindi
Santa banta funny jokes [Best 5]
Santa banta jokes hindi | Most funny 17 santa banta jokes
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने इस पोस्ट Short Santa Banta Jokes In Hindi को अंत तक पढ़ा और साथ ही अपने यार दोस्तों को Share भी किया।