Majedar Chutkule In Hindi | बच्चों के मजेदार चुट्कुले यहाँ से पढ़ें हिन्दी मैं Latest 2024

Share Now

Majedar Chutkule In Hindi

नमस्कार दोस्तों आप सभी इस पोस्ट से Majedar Chutkule In Hindi के बारे मैं जानेंगे, और ये आपको काफी पसंद भी आयेंगे, दोस्तों आप सभी को पता ही होगा जिंदगी मैं वैसे भी बहुत सारी टेंशन भरी है, लेकिन हमारी जिंदगी मैं हंसी मजाक की वजह जोक्स और चुटकुले हमारी बहुत ज्यादा सहायता करते हैं, हमारे खुश रहने मैं, अगर ये भी पढ़ने को न मिले तो टेंशन की वजह से पूरे दिन रात मूड खराब ही रहे तो।

मैं आशा करता हूं, आपको हमारे द्वारा लिखे गए मजेदार चुटकुले बेहद पसंद आयेंगे, और साथ ही मैं आप इन्हें अपने दोस्तो के साथ भी शेयर कर सकते हैं, जिससे उनका भी दिन अच्छा हो जाए तो चलिए बढ़ते हैं, चुटकुलों की तरफ तब तक बने रहिए आप हमारे साथ।

घर पर जन्मदिन मनाने के तरीके यहाँ से जानें :- BestBirthday

Majedar Chutkule In Hindi Language

जिस घर मैं हसबैंड खाना बनाना,
बर्तन धोना, और कपड़े धोना सीखले,
उस घर मैं कभी भी लड़ाई नहीं होती…!


टीचर: बेटा ये बताओ गांधी जयंती के बारे,
आप क्या जानते हो,
आशी: सर जी गांधी जी बहुत ही बड़े आदमी थे,
और फिर कुछ देर चुप रहने के बाद बोला,
मम्मी कसम लेकिन मुझे नहीं पता कि यह,
जयंती कौन है…!


बीवी: रोमांटिक मूड में पति से बोली,
चलो न आज कहीं बाहर घूमने चलते हैं,
बीवी: लेकिन गाड़ी मैं चलाऊंगी,
हसबैंड: मतलब जाएंगे कार मैं,
लेकिन आयेंगे अखबार में…!

Majedar Chutkule In Hindi


कविता: मुझे सोने का हार दिला दो,
में सात जन्म आपका साथ निभाऊँगी,
आशी: हार एक की जगह दो ले लो,
लेकिन बात बस इस जन्म तक रखना…!

Bacchon Ke Chutkule | बच्चों के चुट्कुले हिन्दी में Latest 2024


लड़का: शादी कर लोगे मुझसे,
लड़की: क्यों तुम मैं ऐसा क्या है?
लड़का: मेरे पापा गांव के सबसे बड़े आदमी हैं,
शादी के बाद पता चला कि लड़के के पापा,
की उम्र 100 साल है….!


हसबैंड: शॉपिंग बैग देखते हुए बोला,
इसमें जरूर खाने के लिए कुछ होगा,
बीवी: बिलकुल सही कहा इसमें मेरे,
नए सैंडल हैं…!


आशी अपने नौकर से: बाहर जाके देख,
सूरज निकला हुआ है क्या,
नौकर: अरे बाहर तो अंधेरा है,
आशी: तो टॉर्च लेजा कर देख ले कामचोर…!


Majedar Chutkule In Hindi For Kids

टीचर: बच्चो बताओ अगर रात को मच्छर,
काटें तो क्या करना चाहिए,
आशी: खुजाकर चुपचाप सो जाना चाहिए,
हम रजनीकांत तो हैं नहीं जो मच्छर को,
पकड़ कर सॉरी बुलवा लेंगे…!


लडका चाहे कितना भी बिजी क्यों न हो,
लेकिन पास से निकलती हुई लड़की को,
देखने के लिए समय निकाल ही लेता है,
यह इंसानियत नहीं तो और क्या है…!


रोज सुबह हसबैंड वाइफ 10 मिनट तक,
जोर से लड़ें,
अगर उसके बाद भी तुम्हारी सांस सही,
से चलती रहे,
तो इसका मतलब टीम कोरॉना मुक्त हो…!

Majedar Chutkule In Hindi


हसबैंड: हम साथ मिलकर करोना से लड़ेंगे,
बीवी: मुझे करोना से लड़ना नहीं जमेगा,
में तो तुम्हारे साथ ही लडूंगी…!


योग गुरु: क्या योग करने से तुम्हारे पति,
के शराब पीने मैं कोई बदलाव आया..??
औरत: हां अब वो सर के बाल खड़े होकर,
भी शराब पी लेते हैं…!


आशी: तुम बिना ऑपरेशन कराए ही,
हॉस्पिटल से क्यों भाग आए..?
रवि: नर्स बार बार बोल रही थी कि डरो मत,
हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा, यह तो,
सिर्फ एक छोटा सा ऑपरेशन है,
आशी: तो इस मैं डराने वाली क्या बात है,
सही ही तो कह रही थी,
रवि: चूतिये, वो मुझसे नहीं डॉक्टर से,
बोल रही थी…!


आशी जब भी कपड़े धोने लगता तभी,
बारिश हो जाती,
एक दिन धूप निकल आई तो आशी भागा,
साबुन लेने गया,
रास्ते में ही बदल गरजने लगे,
आशी आसमान को देखकर बोला मैं तो,
नमकीन लेने जा रहा था…!


Majedar Chutkule Hindi Main

पुलिस: पड़ोसी की बीवी गुम होने की,
रिपोर्ट तुम क्यों लिखा रहे हो..?
आदमी: में उसकी खुशी बर्दास्त नहीं कर,
पा रहा साला डेली पार्टी कर रहा है…!


बच्चा घर से मार खा के स्कूल जा रहा था,
रास्ते में किसी ने पूछा बेटा पढ़ते हो..?
बच्चा: नहीं स्कूल ड्रेस पहनकर तुम्हारे बाप,
की बारात मैं जा रहा हूं…!


बेटा: पापा तुमने मम्मी मैं ऐसा क्या,
देखा जो तुमने उनसे शादी करली…?
पापा: उसके गाल पर छोटा सा तिल,
बेटा: वाह पापा इतनी छोटी सी चीज के लिए,
तुमने इतनी बड़ी परेशानी मोल ले ली…!


हसबैंड वाइफ मैं बहुत तेज झगड़ा हुआ,
बीवी अपना घर छोड़कर मायके चली गई,
वो इतने गुस्से मैं थी कि हसबैंड के रास्ते,
से ही मेसेज किया कि अब अपने फोन से,
मेरा नंबर डिलीट कर दो,
हसबैंड ने रिप्लाई किया – Who Is This….!


पापा बेटे से: देख बेटा जुआ एक ऐसी आदत है,
कि अगर इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे,
परसों जीतोगे तो उसके अगले दिन हारोगे…
बेटा: बस पापा मैं समझ गया, आगे से में,
एक दिन छकड़कर ही खेलूंगा…!


इंडिया मैं लोग हेलमेट नहीं पहनेंगे लेकिन,
फोन कवर और स्क्रीन गार्ड जरूर लगाएंगे,
अपना चाहे सर फट जाए लेकिन फोन,
को कुछ नहीं होना चाहिए…!


तो दोस्तों आपको यह Majedar Chutkule In Hindi कैसे लगे हमे आप कमेंट करके जरूर बता सकते हैं, अगर आपको और भी कई तरह के Jokes, Chutkule पढना चाहते हैं, तो हमे बता दे कि हम आपके लिए वैसे ही Jokes, Chutkule लेके आयेगें।

More About Chutkule

इन्हें भीं पढ़ें :-

Best 15 Majedar Chutkule Funny Jokes In Hindi | मजेदार चुटकुले फनी जोक्स इन हिंदी New 2023

Tell me joke in hindi- 11 Best majedar chutkule

Majedar chutkule | 10 very funny jokes in hindi

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने इस पोस्ट Majedar Chutkule In Hindi को अंत तक पढ़ा और साथ ही अपने यार दोस्तों को Share भी किया।