jokes on husband and wife [ Best 15 ] jokes in hindi

Share Now

jokes on husband and wife

 आपके लिए लाये है jokes on husband and wife.  ये साईट husband wife jokes के लिए बहुत बढ़िया साइट है। इस साईट पर आपको chutkule,funny jokes,funny quotes के साथ-साथ कई जोक्स की कैटेगरी भी मिल जाएगी .

जैसे whatsapp jokes,friendship quotes,gf bf jokes,husband wife jokes,teacher student jokes, jokes  और ऐसे कई तरह के जोक्स आपको मिल जाएंगे। तो इस वैबसाइट के साथ जुड़े रहे।

jokes on husband and wife | jokes in hindi

1. एक शराबी आदमी पर पैसे नही थे और उसे अपने दोस्तों को पार्टी भी देनी थी वह अपनी पत्नी से भी नही मांग सकता

लेकिन शराबी आदमी ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी का प्रोग्राम बना ही लिया

और जैसे ही रात हुई अपने घर से एक बकरी बच्चा चोरी कर लाया और खूब जोरो शोरों से पार्टी की ।

जब सुबह हुई और उसका नशा उतरा तो वह अपने घर गया जैसे ही वह घर में घुसा तो बकरी का बच्चा सामने ही खड़ा था और शराबी जोर से चौक गया ।

शराबी ने अपनी बीवी से डर कर पूछा :- जानू ये बकरी का बच्चा यहाँ फिर कैसे आ आया…?

शराबी की बीबी (गुस्से में) बोली :- इस बकरी के बच्चे को गोली मारो, जो में अपने मायके से 3 महीने पहले जो कुत्ते का बच्चा लाई थी जो मुझे रात से दिखाई नही दिया पता नही कहा गायब हो गया है…!!!😏😂

hindi jokes husband wife

2. हसबैंड और वाइफ का आधे घंटे से झगड़ा हो रहा था

फिर हसबैंड ने दिमाग लगाया और अपने दिल पर पत्थर रख कर सिर्फ एक बात बोली जिससे की झगड़ा ख़त्म हो जाये..

तो सुनिए वो क्या बात बोली थी…

इतनी सुंदर हो तुम तो कुछ भी बोलोगी मुझे…?😂😏

jokes on husband and wife

3. वाइफ-हसबैंड से :- सुनो जी, अगर मै लोगों का कीमती समय यानि (वक्त) होती तो सब लोग मेरी कितनी ज्यादा कद्र करते…?

हसबैंड-वाइफ से :- हां प्रिय जानू, तुम्हारा खौफ इतना ज्यादा होता कि चारों तरफ के लोग डरते

वाइफ :- ये खौफ क्यों होता है जी…?

हसबैंड :- अरे पगली, लोग तुम्हें देखते ही डर जाते और बोलते की देखो बुरा वक्त चला आ रहा है…😁


Best Gift For Husband And Wife – Buy On Amazon


4. वाइफ :- मैं तो तंग आ गई हूं आप से,

तुम दिन बार खाली बैठे रहते हो और जो काम करते हो ठीक से नही करते हो…!

हसबैंड :- अरे मेरी धर्मपत्नी, अब क्या हमसे गलती हो गई…?

वाइफ :- ये तुम कल कैसा गैस सिलेंडर लेके आये हो,

कल से तीन बार दूध गर्म कर चुकी हूँ, और तीनों बार भी फट गया…!!!😏😂

hindi jokes 

5. वाइफ-हसबैंड से :- मेरे बाबू शादी से पहले तुम मुझसे हमेशा कहते थे कि

शादी के बाद मैं तुम्हें दिन-रात प्यार किया करूंगा…अब तुम्हे क्या हो गया?

हसबैंड :- एक बात सच-सच बताऊं जानू…?

वाइफ (खुश होते हुए बोली) :- हां हां जल्दी बताओ…

हसबैंड :- जानू मुझे नहीं लगता था कि हमारी शादी सच में हो ही जाएगी…!!!😂😏

Jokes for husband and wife | jokes in hindi

6. हसबैंड-वाइफ से :- जानू क्या तुम्हे पता है कि भगवानों की दो-दो पत्नियां होती थी

जैसे अपने गणेश भगवान जी इनकी भी दो पत्नियाँ थी – एक रिद्धि और दूसरी सिद्धि

और हम जैसे इन्सानों के पास एक ही होती है और ऊपर से वो भी ज़िद्दी…😏😂

hindi jokes husband wife

7. पत्नी (गुस्से में बोली ) :- सुनों जी मैं घर छोड़ कर हमेशा के लिए जा रही हूँ …😈😈

पति (खुश होकर बोला) :- हाँ हाँ “जान ” छोड़ दो तुम ये वाला घर…😏😏

पत्नी (तुरन्त बोली) :- बस आपकी मुझे यही “जान ” कहने वाली आदत मुझे हमेशा रोक लेती है 💘😜😝

jokes on husband and wife

8. आदमी घायल अवस्था में अपने घर पहुँचा

वाइफ :- ये कैसे हुआ आपके साथ कहा टकरा गए

हसबैंड :- अरे एक स्कूटी वाली लेडीज टक्कर मर गई

वाइफ :- तो आप रिपोर्ट नही की

हसबैंड :- नही छोटी सी बात थी

वाइफ :- तुझे उस स्कूटी का नंबर दो और उसका रंग कैसा था

हसबैंड :- दर्द के कारण स्कूटी का न ही रंग और न ही नंबर पाया,

पर वह बहुत गोरी थी और उसके हल्के सुनहरे रंग के बाल थे..😍, और उसने हल्का नीले रंग की साड़ी पहनी थी..😗, और आसमानी कलर की चूड़ियां पहनी थी.. और गहरे नीले कलर की लिपस्टिक, और ऊपर से कानों में नीली-नीली बालियां पहने थी, और हाथों में मेहंदी भी रचा रखी थी..😄 और हाँ उसके बायें गाल पर नाक के पास तिल भी था …😪

इतना अपनी धर्मपत्नी को बताते ही थोड़ी देर बाद पतिदेव की नाक से खून और दूसरी आंख भी सूज गयी ..😂😂😂

 

9. हसबैंड :- जानू ये क्या ड्रामा है तुम्हारा हर एक बात में ये तुम्हारा है ये मेरा है करती रहती हो,

तुम कहना क्या चाहती हो और ये कर क्या रही हो

वाइफ :- कुछ ढूंढ रही हूँ बाबू कवड में….

हसबैंड :- ऐसा क्या ढूँढ रही हो ?

वाइफ :- हम लोगों का पेटीकोट ढूंढ हूँ…😜😃😜😃😜😃😜😃

hindi jokes 

10. वाइफ :- सुनों जी आज करवाचौथ है क्या तुम मेरे साथ आज करवाचौथ का व्रत रखोगे ना ?

हसबैंड (गुस्से में) :- मैंने तुमसे कभी कहा कि तुम मेरे साथ आज बिअर पीने चलो…😁😁😁

husband wife jokes hindi | jokes about husband and wife

11. डॉक्टर (थोडा सेरिअस होते हुए ) :- आपकी पत्नी बस 4-5 दिन की मेहमान है , (I am sorry)

पति (हँसते हुए बोला) :- अरे डॉक्टर साहब इसमें सॉरी वाली क्या बात है अब तो ये 4-5 दिन भी मैं जैसे तैसे कट ही लूंगा…😜😃

hindi jokes husband wife

12. हसबैंड मार्किट जा रहा था, तो उसकी वाइफ ने उसे पैसे दिए और बोली सुनों जी मेरे लिए “कुछ ऐसा लाना जिस से मैं सुन्दर दिखूं”…👗👓💄👠🎀

हसबैंड :- अच्छा तो फिर 80 रूपये और दो में खुद के लिए एक Whisky की बोतल डाल के ले आऊंगा..😜😃

jokes on husband and wife

13. हे प्रभु अब ये क्या मोह माया है?

कि अब में लोगों को देखता हूँ

अगर अपना बच्चा रोता है तो दिल में दर्द होता है ….. अगर दूसरे का बच्चा रोता है तो सर में दर्द होता है

और अगर अपनी बीबी रोती है तो हमारे सर में दर्द होता है……

और दूसरे की रोती है तो न जाने क्यों दिल में दर्द होता है…💘😜😝

प्रभु ये क्या आपकी माया है…😊

 

14. मुझे एक बालभ्रमचारी बाबा ने सलाह दी, कि बेटा बीबी से कभी भी बहस में नहीं जीता जा सकता है तो इसके लिए बस आप मुस्कुरा दिया करो

फिर एक दिन मैंने भी कोशिश की…😏😏

बीबी (गुस्से में बोली) :- आजकल तुम्हे बहुत हंसी आ रही है ? लगता है मुझे फिर से तुम्हारा भूत उतारना ही पड़ेगा 😁😁😁

hindi jokes 

15. अगर आपकी पत्नी सच में आपका कहना नहीं मानती है तो.. फिर क्या करे 😯😯……………..

भाई लोग तो फिर क्या करें😏😏…………….

भाई क्यों इतना ध्यान से पढ़ रहे हो, मत पढ़ो भाई ………………

पत्नियां कभी किसी की नहीं मानती 😁😋😆😎😂……………..

और इसका आज तक कोई इलाज नहीं है 😆😎


hindi jokes 

हिन्दी में मस्त मस्त photos download के लिए  hindi shayari   ⇐⇐पर विजिट करे. 

बढ़िया बढ़िया shayari, स्टेटस, messages पढने के लिए Mishra's lover पर जाइये

jokes on husband and wife | hindi jokes | chutkule



आपको ये jokes on husband and wife  कैसे लगे हमे जरूर बताए। आने बाली पोस्ट आपको किस टॉपिक पर चाहिए ? कमेंट सेक्शन में आप अपनी राय बता सकते है। हम आपका हर एक कमेंट पढ़ कर approve करते है। तो पूरी कोशिश रहेगी की आपके मन मुताबिक jokes in hindi ला सके।  

हिन्दी में शायरियाँ पढ़ने के लिए  hindi Shayari

Jokes For Kids Funny | Best 15 Hindi jokes for kids

Whatsapp Non veg jokes [ 3 Best ] नॉनवेज जोक्स वाली शार्ट स्टोरी

Adult jokes in hindi [ Latest 20 ] Non veg jokes

बहुत बहुत धन्यवाद आपका कि आपने हमारी ये jokes on husband and wife पोस्ट पढ़ी .

1 thought on “jokes on husband and wife [ Best 15 ] jokes in hindi”

Comments are closed.