Hindi Chutkule Funny | हिन्दी चुट्कुले फुन्नी Best 2023

Share Now

Hindi Chutkule Funny

नमस्कार दोस्तों इस लेख मैं हमने Hindi Chutkule Funny के ऐसे बहुत सारे जोक्स लिखे हैं, जो आपको बेहद पसंद आएँगे, और आप इनके माध्यम से खुशी से जमीन पर लेट जाएंगे, और इन्हें आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं, और ये आपके दिन को बेहतरीन बना सकते हैं, और इन्हें व्हाट्सअप के माध्यम से अपने दोस्तों तक भेज सकते हैं, जिससे उनका भी दिन अच्छा बन जाए, और खुशी से झूम उठें, और ऐसे आप यहाँ से जोक्स पढ़के हस्ते रहे, और अपने दोस्तों को भी हँसाते रहे, और भी आपको यहाँ कई सारे जोक्स शायरियों की कैटेगरी आपको यहाँ मिल जायेगी जिससे आसानी से आप इनHindi Chutkule Funny का लुप्त उठा सकें।

और हम उम्मीद करते हैं, आपको ये आर्टिकल Hindi Chutkule Funny पसंद आएगा, इस लेख मैं लिखे एक से बढ़कर एक जोक्स जो कि आपकी खुशी के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है, तो आप इन्हें एक बार ट्राई करके जरूर देखें इससे पहले कहीं ये आपका दोस्त ही ना भेज दे आपको, और ऐसे ही मज़ेदार जोक्स शायरी Hindi Chutkule Funny आदि जोक्स आप यहाँ पढ़ सकते हैं, जल्दी से फॉलो करलें, और अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें।

हिन्दी में Good Morning quotes पढ़ने के लिए यहा क्लिक करे: Mishras Lover

Chutkule Hindi | चुट्कुले हिन्दी

1. संता की बीवी को डिलिवरी के लिए अस्पताल
ले गए..
संता ने नर्स से बोला- बच्चा होने के बाद सीधे,
मत बताना,
नर्स- मतलब?
संता- लड़का हो तो टमाटर बोलना और
लड़की हो तो कहना प्याज हुई है.. 😂
इत्तेफाक से संता की बीवी के दो बच्चे हुए,
एक लड़का और एक लड़की..
नर्स दुविधा मैं बाहर आकर बोली बधायी,
हो सलाद हुआ है। 🤣😂😜

==========================================

2. आशी- तुम्हारी बेटी की सगाई को पूरे 2 साल
हो गए है, विवाह मैं इतनी देर क्यों?
अमन- दरअसल, लड़का एक वकील है,
जैसे ही विवाह की डेट पास आती है,
वह कोई ना कोई बहाना करके,
डेट आगे बढ़ा देता है।

==========================================

3. पिता- पढ़ ले नालायक, कभी तूने अपनी,
बुक खोलकर भी देखी है,
बेटा- हाँ पापा देखी है, और रोज देखता हूँ, उसे।
पिता- कौन सी बुक पढ़ने लगा है, तू,
बेटा- फेसबुक

Funny Movies In Tamil | Top 10 बेस्ट कॉमेडी मूवी इन तमिल

==========================================

4. लुंगी पहनी गाँव की लड़की को पेड़,
पर बैठा देख एक आंटी बोली.. 😂
वहाँ क्यों बैठी हैं?
लड़की- सेब खाने के लिए,
लेडीज- लेकिन यह तो आम का पेड़ है,
लड़की- ओ, आंटी, चौधराईन मत बनो,
सेब लेकर आयी हूँ.. 🤣😂

==========================================

5. दांत का डॉक्टर: तुम्हारा दांत निकालना होगा,
क्योंकि ये पूरा सड़ गया है,
राजू: हाँ तो कितने पैसे लगेंगे?
दांत का डॉक्टर: मात्र 500 रुपये लगेगें,
राजू: 50 रुपये ले लो और थोड़ा सा,
ढीला करदो, निकाल तो मैं ही लूँगा.. 🤣😂Hindi Chutkule Funny

==========================================

6. वाइफ ने हसबैंड का मोबाइल चेक किया,
और उसकी तरफ घूरते हुए,
पूछा- ये छगन हलवाई क्यूँ मुझसे पूछ रहा,
खाना खाया या नहीं।

==========================================

7. दुकानदार- बहन जी दुकान पर आती हैं,
गहने भी देखती है, लेकिन कुछ लेती क्यों नहीं?
कॉस्टोमर- हमेशा लेती हूँ, लेकिन आप ध्यान नहीं देते!

==========================================

Chutkule Hindi Mein | हिन्दी मे चुट्कुले

8. डॉक्टर- चश्मा किसके लिये बनवाना है?
आशी- सर के लिए,
डॉक्टर- लेकिन क्यों
आशी- क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही
दिखता हूँ।

==========================================

9. पूजा के समय वाइफ ने हसबैंड से पूछा,
वाइफ- सुनो जी तुमको आरती याद है ना?
हसबैंड- हाँ… वही पतली सी ना..?
फिर भगवान की बाद मैं, हसबैंड की पूजा पहले की गयी..

==========================================

10. कविता का एक्सीडेंट हो गया,
डॉक्टर- तुम्हारे पैर खराब हो गए हैं,
कविता- क्या ये सही नहीं होंगे?
डॉक्टर- नहीं इनको तो काटना पड़ेगा,
कविता- ओह! नो अब मैं क्या करूँ?
डॉक्टर- धीरज रखो, भगवान सब ठीक करेगा,
कविता- अरे मुझे उसकी चिंता नहीं है,
दरअसल मैंने कल ही नया सैंडल खरीदा है,
और उस दुकान पर लिखा था,
बिका हुआ माल वापस नहीं होगा।

==========================================

11. टीचर- एकता मैं ही शक्ति है, का एक
अच्छा सा उदाहरण दो?
स्टूडेंट- जेब मैं एक बीड़ी हो तो टूट जाती है,
पूरा बड़ी का बंडल हो तो नहीं टूटता,
मास्टर साहब अभी तक बेहोश है.. 🤣Hindi Chutkule Funny

==========================================

12. अगर कोई सुबह- सुबह उठने मैं नखरे दिखाये,
तो सिर्फ एक तरीका आजमाना है,
वह अपने आप उठ जायेगा,
उसके कान मैं जाके धीरे से कहदो,
तुम्हारे पापा तेरा फोन चेक कर रहे हैं!

==========================================

13. टीचर- बच्चों क्या तुम चीनी भाषा
पढ़ सकते हो?
स्टूडेंट- हाँ,
टीचर- लेकिन कैसे?
स्टूडेंट- अगर वो हिंदी या इंग्लिश मैं लिखी हो तो!

==========================================

14. आशी- पापा क्या मैं ईश्वर की तरह दिखता हूँ?
पापा- नहीं, लेकिन तुम ऐसा क्यूँ पूछ रहे बेटा?
आशी- क्योंकि पापा मैं कहीं भी जाता हूँ, तो
सब यही बोलते हैं, हे भगवान फिर दे आ गया!

==========================================

Chutkule Hindi Me | चुट्कुले हिन्दी में

15. दो दोस्त आपस मैं बातें करते हुए,
आशी- मैं कभी ईट का जवाब पत्थर
से नहीं देता,
अमन- क्यों?
आशी- क्योंकि पत्थर ढूँढने मैं,
बहुत टाइम लग जाता हैं.. 🤣

==========================================

16. पहला दोस्त- यार बता I Am Going To Toilet
मतलब क्या होता है?
दूसरा दोस्त- मैं शौचालय जाता हूँ,
पहला दोस्त- ऐसे कैसे जायेगा,
पहले इसका अर्थ बता कर जा,
जिसको पूछता हूँ, सबको शौचालय लग जाती है।

==========================================

17. लड़की- मेरे पापा ने कहा है, कि!
अगर मैं पेपर मैं फेल हो गयी..
तो मेरी शादी रिक्शवाले से करा देंगे!
आशी- अरे वाह! मेरे पापा ने कहा है,
कि अगर मैं, फेल हुआ तो मुझे
रिक्शा दिला देंगे।Hindi Chutkule Funny

==========================================

18. 12 साल बाद वो जेल से छूटा,
मैले कुचैले कपड़ों मैं बहुत, थका हुआ
घर पहुँचा,
घर पहुँचते ही वाइफ चिल्ला के बोली,
कहाँ घूम रहे थे, इतनी देर से?
तुम्हारी रिहाई तो 2 घंटे पहले
ही हो गयी थी ना?
वो इंसान वापस जेल चला गया!

==========================================

19. टीचर – कल होमवर्क नहीं किया,
तो मुर्गा बनाऊंगा,
आशी- सर मुर्गा तो मैं खाता ही नहीं,
तुम चाहो तो मटर पनीर बना लेना,
आशी का सवाल सुनकर मास्टर जी
ने कल के बजाए उस,
आज ही मुर्गा बना दिया है।

==========================================

20. आशी- स्टेशन जाने का कितना लोग?
रिक्शावाला- 30
आशी- 20 ले लो
रिक्शावाला – 20 मैं कौन ले जायेगा?
आशी- तुम पीछे बैठो हम ले जायेंगे.. 🤣😂Hindi Chutkule Funny

==========================================

More chutkule hindi

आपको ये Hindi Chutkule Funny कैसे लगे हमे जरूर बताए। आने बाली पोस्ट आपको किस टॉपिक पर चाहिए ? कमेंट सेक्शन में आप अपनी राय बता सकते है। हम आपका हर एक कमेंट पढ़ते और उनका जबाब भी देते है, तो हमारी पूरी कोशिश रहेगी की आपके मन मुताबिक Chutkule ला सके।

Top 10 Akshay Kumar Funny Movies List In Hindi | बेस्ट कॉमेडी मूवी ऑफ़ बॉलीवुड

Khatarnak Non Veg Jokes | नॉन वेज जोक्स इन हिन्दी New 2023

Latest Husband Wife New Fashion Pure Non veg Jokes | हस्बैंड वाइफ डबल मीनिंग जोक्स Best 2023

Double Meaning Questions In Hindi | डबल मीनिंग प्रश्न उत्तर हिंदी में, दिमाग हिल जाएगा New 2023

आपका बहुत बहुत धन्यवाद आपका कि आपने हमारी ये Hindi Chutkule Funny पोस्ट को पूरा पढ़ा और अपने दोस्तो के साथ शेयर किया।