Chutkule Sunao Google
नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट मैं Chutkule Sunao Google के जरिए से आपको बहुत सारे चुटकुले यहां पर देखने को मिल जाएंगे, जैसा कि काफी बार खुलकर मुस्कुराना जरूरी होता है, खुलकर हंसना नहीं हो पाता है, तो काफी बार अगर हम चुटकूलो को पढ़ते हैं, तो चहरे पर खुशी आ ही जाती है, ऐसे ही कुछ मजेदार चुटकुले हम आपके साथ शामिल करने वाले हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
Table of Contents
और इन चुटकुलों के साथ खुलकर हंस सकते हैं, तो फिर चलिए ज्यादा देर ना करते हुए करते हैं, शुरू हमारे साथ बने रहिए लास्ट तक।
घर पर जन्मदिन मनाने के तरीके यहाँ से जानें :- BestBirthday
Ek Chutkule Sunao Google
1: आशी रवि से: दोस्त तुम्हें पता है, मेरा बेस्टफ्रेंड,
गुगल क्यों है,
रवि: क्यों?
आशी: क्योंकि वह कभी नहीं कहता,
तुझे इतना भी नहीं पता…!
2: आशी दोस्त से महिला खुद के बच्चे को,
कृष्ण बनकर बहुत खुश होती है,
लेकिन पति मैं जरा सा भी कृष्ण नजर आ जाए,
तो मार मारकर भैरव बना देती है…!
3: डॉक्टर: कहिए कैसे आना हुआ..
आशी: डॉक्टर साहब लिवर मैं बहुत दर्द हो रहा है,
डॉक्टर: शराब पीते हो?
आशी: जी बिल्कुल लेकिन छोटा पैक ही बनाना….!
Chutkule Santa Banta Jokes | संता बंता के चुट्कुले और मजेदार जोक्स यहाँ से पढ़ें Latest 2024
4: एक लड़की ने पिज्जा शॉप पर जाकर,
पिज्जा ऑर्डर किया,
वेटर: मैडम इसके 4 पीस करूं या फिर 8?
लड़की बोली: 4 पीस ही कर दो, 8 खाऊंगी
तो मोटी हो जाऊंगी…!
5: टीचर: संजू यमुना नदी कहां बहती है?
संजू: जमीन पर,
टीचर: नक्शे मैं बताओ कहां बहती है?
संजू: नक्शे मैं कैसे बह सकती है,
नक्शा गल नहीं जाएगा…!
Chutkule Sunao Google Hindi
6: नाग बोला नागिन से, मेरा दिल तुम्हारे प्यार,
में अंधा है,
नागिन बोली, मेरा ख्याल छोड़ दो बेटा,
मेरा बॉयफ्रेंड एनाकोंडा है….!
7: मां बेटा घर आजा, तुम्हारी पसंद की सब्जी बनाई है,
पापा: बेटा घर आजा, तेरे लिए बाइक लेनी है,
बहन: भाई घर मत आना तेरी जब से सिगरेट,
मिली है….!
8: एक वक्त था जब रात के 12 बजे,
के बाद भूतों का राज होता था,
लेकिन मोबाइल ने अब उनका,
रोजगार भी छीन लिया है…!
9: अगर गिलास टूटने के बाद भी,
घर में खामोशी है, तो समझ लो,
कि गिलास मम्मी से टूटा है…!
10: कोई भी आशी से बात नहीं करता एक दिन,
आशी की एक जादुई चिराग मिला,
आशी ने जीनी से मांगा, मुझे एक बड़ी सी गाड़ी दो,
जिसमें बहुत सारे लोग मुझसे बात करने के लिए,
हों और मेरे पास पैसों से भरा बैग हो,
जीनी ने आशी को एक बस कंडक्टर बना दिया….!
Chutkule Sunao Google In Hindi
11: लड़की: तुम जहां जहां चलोगे मेरा
आया साथ रहेगा,
लड़का: मुझे तो पहले ही लगता था,
कि तू चडैल है…!
12: एक मच्छर हैरान बैठा था,
दूसरे ने पूछा, भाई क्या हुआ तुझे?
पहला बोला: यार गजब हो रहा है,
चूहेदानी में चूहा सबुंदनी मैं साबुन,
लेकिन मच्छरदानी मैं आदमी सो रहा है…!
13: ताऊ हॉस्पिटल गए इलाज कराने,
नर्स: लंबी सांस लो,
तो ने लंबी सांस ली,
नर्स: कैसा लग रहा है,
ताऊ: कौन सा परफ्यूम लगा कर आई है,
मजा आ गया….!
14: बच्चा घर से मार खाकर स्कूल जा रहा था,
रास्ते में किसी ने पूछा बेटा पढ़ते हो?
बच्चा: नहीं स्कूल ड्रेस पहनकर तेरे बाप की,
शादी मैं जा रहा हूं…!
15: आशी से एक आदमी ने पूछा, बेटा
तुम्हारे पापा का नाम क्या है?
आशी: अंकल जी अभी उनका नाम नही रखा मैने,
सिर्फ पापा ही कहता हूं…!
Chutkule Sunao Google Hindi Main
16: पिता: बेटा ये लो 2 हजार रुपए,
बेटा: लेकिन पापा ये किसलिए?
पिता: बेटा ये तुम्हारी मेहनत की कमाई है,
क्योंकि जबसे तुमने व्हाट्सएप शुरू किया है,
तब से रात को सिक्योरिटी गार्ड नहीं,
रखना पड़ रहा है…!
17: टीचर: बहुत तेज हवाओं के साथ,
बरसात हो रही है,
इसका भविष्यकाल बताओ?
आशी: अब लाइट जाएगी….!
18: लड़का: क्यों रो रही हो?
लड़की: मेरे नंबर बहुत कम आए हैं,
लड़का: कितने आए हैं बता? लड़की सिर्फ 80%
लड़का: अरे रहम कर इतने मैं तो दो लड़के,
पास हो जाते हैं…!
19: आशी: स्टेशन जाने का कितना लोगे?
रिक्शावाला: 50
आशी: 20 ले लो,
रिक्शावाला: 20 कैन कौन ले जायेगा?
आशी: हम ले जायेंगे तुम पीछे बैठो…!
20: आशी: भाई मुझे हाथ देखना आता है,
रवि: अच्छा मेरा देखना जरा…
आशी: तुम्हारी हस्तरेखा बताती है, कि,
तुम्हारे घर के नीचे बहुत पैसा है,
रवि: बिलकुल सही कहा आशी मेरे घर,
के नीचे बैंक है….!
मैं आशा करता हूँ दोस्तो यहाँ दी हुयी जानकारी Chutkule Sunao Google आपको पसंद आई होगी, और आपके सारी दुबिधा इस पोस्ट को पढ़ने के बाद समाप्त हो गयी होंगी, और आपको भी यहाँ से बहुत कुछ जानने को मिला होगा तो दोस्तों व बहनों हम आपके लिए ऐसी जानकारी वाली पोस्ट लाते रहते हैं, सिर्फ आपके लिए तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं, साथ ही मैं अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते हैं।
More About Chutkule
ये भी पढ़ें :-
Chutkule In Hindi SMS | हंसी के चुट्कुले मेसेज यहाँ से पढ़ें हिन्दी मैं Latest 2024
Majedar Chutkule In Hindi | बच्चों के मजेदार चुट्कुले यहाँ से पढ़ें हिन्दी मैं Latest 2024
Acche Acche Chutkule | पढ़िए अब मजेदार वाले अच्छे चुट्कुले Latest 2024
आपका बहुत-बहुत जो अपने इस पोस्ट Chutkule Sunao Google को अंत पढ़ा और साथ ही अपने यार दोस्तो के साथ Share भी किया।