chutkule in hindi very funny
हेल्लो दोस्तों आज फिर से हमारे एक नए chutkule in hindi very funny वाले आर्टिकल में फिर से स्वागत हैं, क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल में बहुत ही मज़ेदार और हंसी वाले chutkule लिख रखे हैं, जिन्हें पढ़कर आपको काफी ज्यादा मज़ा आने वाला हैं, अगर आप अपने दोस्तों के सामने पढ़ोगे, तो वाकई वो लोग इन jokes को सुनकर पेट पकड़ कर हंसने वाले हैं।
वैसे मेने कई लोगो से कहते हुए सुना हैं, कि हँसने से खून बढ़ता हैं, तो आप क्यों ना चलते फिरते आप chutkule in hindi very funny जोक्स को पढ़कर बड़ा सकते हों, वैसे जीवन में हमेशा मुस्कुराते रहना चाहिए, अगर आपके चेहरे पर हंसी या मुस्कान नही आती तो एक बार हमारी वेबसाइट www.hindijokesadda.com से कई सारे जोक्स को पढ़ कर अपना दिन बना सकते हैं, क्योंकि हमने इसमें veg jokes और non veg jokes की कई सारी पोस्ट को डाल रखा हैं।
Chutkule In Hindi | Chutkule In Hindi Very Funny
1. एक लड़की बस स्टैंड पर बस पकड़ने गयी
तो उसने वहाँ पर एक भिखारी को देखा
लड़की :- हेल्लो मैने तुम्हे कहीं देखा हैं, जाने पहचाने से लगते हों,
भिखारी :- मैडम जी, मैं आपका फेसबुक फ्रेंड हूँ
2. गर्ल-बॉय से :- हेल्लो जी कहा हो तुम
बॉय :- ओये मोटीवेट कर रहा हूँ मैं,
गर्ल :- वाओ बाबू पर किसको कर रहे हो,
बॉय :- किसको का क्या मतलब है तेरा
वेट कर रहा हूँ , 30 मिनट से मोटी तेरा।
3. बापू बेटे से :- तू अगर इस बार गलती से भी फ़ैल हुआ ना तो मुझे कल से
बापू मत बोलना
.
.
बेटे के रिजल्ट के बाद
.
.
बापू : और बेटे रिजल्ट कैसा रहा तेरा..????
.
.
बेटा : अब चुप चम्माराम तूने अब…………..
………..बापू होने का हक़ खो दिया
Chutkule In Hindi Very Funny
4. दशहरा वाले एक महिला अपने जीभ में हल्का कुमकुम और चावल लगा रही थी,
पति :- अरे मेरी माँ अब ये क्या नौटंकी है
पत्नी :- आज अपने शस्त्र का पूजन कर रही हूँ
.
पत्नी : आज दशहरा है शस्त्र पूजन कर रही हूँ…!!!!C
hutkule In Hindi Very Funny
5. एक महिला जिसके 3 बच्चे थे, तो वह दूसरी शादी कर रही थी,
लेकिन सब वह अपने शादी के फेरे ले रही थी, कि अचानक से उसका छोटा बच्चा रोने लगा,
तभी वह गुस्से में बोली
अब तुझे में अगली शादी में बिलकुल लेके नही जाउंगी।
……..यह सुनते ही दूल्हा बेहोश ……..
New Chutkule In Hindi Very Funny | धमाकेदार हिंदी जोक्स और चुटकुले
6. मेरे प्यारे दोस्तों अगर आप भी instagram और facebook की मदद से सच में पैसे कमाना चाहते हों,
तो आपने सबसे पहला काम
अपने फ़ोन में इन दोनों को डीलीट करना होगा
और फिर आपने काम धंदे पर ध्यान दो
7. राजू हिंदी का पेपर दे रहा था,
तो उसके पेपर में पहला क्वेश्चन यहाँ आया
पप्पू हिंदी का पेपर दे रहा था
प्रश्न : चुनौती किसे कहते हैं..?
राजू ने पूरा पेज खाली छोड़ा और लास्ट वाले पेज में लिखा?
अगर तू सच में अपने बाप का औलाद है तो मुझे पास कर के दिखा।
8. राजू-विनोद से :- यार कल मेरे मोबाइल से रवि ने मेरी गर्लफ्रेंड का नंबर चुरा लिया?
विनोद :- उसके बाद क्या हुआ भाई
होना क्या था मेरे भाई
साला कल से ही अपनी ही बीबी को प्यार भरे msg भेज रहा हैं?..
Chutkule In Hindi Very Funny
9. राजू पत्नी से :- हेल्लो रेखा वो देखो
रेखा (गुस्से में) :- तुमने कितनी बार कहा है, खाते टाइम बात नही करते चुपचाप खाना खाओ और खाने दो,
खाना खाने के कुछ देर बाद
रेखा : हां बोलो क्या दिखा रहे थे ..???
राजू :- मुझे तुम्हारी प्लेट में मक्खी दिखी थी, शायद जिसे तुम अब खा चुकी।
10. विनोद और उसकी वाइफ का झगड़ा होने के बाद
वाइफ :- मेरा नसीब ही फूटा है, अगर में एक राक्षस से शादी कर लेती तो ज्यादा सही रहती,
विनोद :- अरी मेरी माँ खून के रिश्तों में कहा शादी होती है।
Majedar Chutkule In Hindi | मजेदार जोक्स इन हिंदी
11. दो साल पहले मेरे पास एक भी आई फोन नही था,
तो मेरी एक ने बुआ मुझे सलाह दी,
कि किडनी।बेच कर ले सकते हो,
लेकिन अब मेरे पास दो दो iphone हैं,
लेकिन अब वह मेरी बुआ नही है
12. राजू क्लास में गणित का पेपर दे रहा था,
लेकिन पेपर बहुत ही कठिन था,
तो वह क्लास में उठा और अपनी आँखे बंद की और बोला यह सब्जेक्ट बहुत बढ़िया हैं,
इसे में अगली साल फिर पढूंगा और क्लास से निकल गया।
Chutkule In Hindi Very Funny
13. सुरेश की वाइफ रात को आसमान की ओर देखते हुए बोली,
बताओ जानू वह क्या है जिसे हम डेली देखते तो है, मगर थोड़ नही सकते हैं
सुरेश :- अब छोडो भी में तुम्हे क्या बताऊ
वाइफ :- प्लीज बताओ ना
सुरेश :- अरे रहने भी दो
वाइफ :- बताओ तो सही पहले
सुरेश :- तेरा मुँह
Chutkule In Hindi Very Funny
14. मोलवी शादी करा रहा था :- बताओ शादी से किसी को ऐतराज तो नही
तभी भीड़ में से एक आवाज आती है
हाँ मुझे ऐतराज हैं
मौलवी :- अरे तुम तो दूल्हे हों
तुम्हे तो अब जिंदगी बार रहेगा ही।
15. सुरेश पहली बार अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर गया,
सुरेश काफी नरवस होते हुए बोला :- यह में पहली डेट है, अगर मुझसे गलती से भी कोई गलती हो जाये?
तो प्लीज मुझे अपना छोटा भाई समझ के माफ़ कर देना!
Comedy Chutkule In Hindi | हंसी-मजाक के चुटकुले
16. डॉक्टर विनोद से :- मेने तुम्हें दवाई 7 बजे खाने को कहा था…..
लेकिन तुम इसे 5 बजे ही क्यों खाते हो ..??
.
.
.
विनोद :- डॉक्टर साहब आपको पता होना चाहिए,
दुश्मनों पर वार जब किया करो जब वो लड़ने के लिए तैयार ना हो,
यह सुनतें ही डॉक्टर बेहोश …..
17. राजू की वाइफ :- तुम डेली रात के समय ऊपर की तरफ पत्थर क्यों फेकते हो,
राजू :- लोग कहते है ना कि जोड़िया तो ऊपर वाला ही बनाता हैं!
18. रेखा-सुशील से लड़ रही थी,
रेखा सुशील से :- तेरे पास है ही क्या है, देख मेरे पास गाड़ी, पैसा और शानदार घर?
सुशील :- मेरे पास 10 साल पहले शादी का सूट है, जो आज भी मेरे एक दम फिट आता है,
फिर क्या लड़ाई बंद
Chutkule In Hindi Very Funny
19. पप्पू अपने बेटे से :- ये इतने कम नंबर कैसे आये,
इसके लिए पुरे 4 चांटे बनते है?
बेटा :- अच्छा पापा, तो आप अभी चलो क्योंकि टीचर अभी घर पर ही होंगे, और मेने उनका घर भी देखा है!
20. राजू तुमको मैने अपनी घंटी सही करने को कहा था, तो तुम कल आये क्यों नही
राजू :- मैम साहब में पुरे 15 मिनट आपके गेट के बाहर घंटी को बजाता रहा, लेकिन आपने गेट ही नही खोलें…??
Hasi Ke Chutkule In Hindi | मजेदार जोक्स हिंदी में
21. नेता जनता से :- बच्चा लोगों अगर में इस बार जीता तो, सबको साईकिल, लैपटॉप और मोबाइल दूंगा?
जनता :- लेकिन मालिक नौकरी कौन देगा?
नेता :- अरे वो केवल हमारे साले के मामा के भांजे के लिए है, और उन्हें में 2 महीनें पहले जुबान दे रखी है
22. हस्बैंड और वाइफ नैनीताल घूमने गए,
वाइफ :- सुनो जानू अगर में यहाँ खो गयी, तो तुम क्या करोगें,
हस्बैंड :- मै तुरन्त न्यूज़ पेपर में निकलवा दूंगा,
वाइफ :- उसमे क्या लिखवाओगे,
हस्बैंड :- ये जिसको भी मिले समझो उसकी!
पति और पत्नी कुम्भ मेले में जाते हैं…….
23. आगरा से दिल्ली जाने के लिए बस में एक दर्जी चढ़ा,
बस में चढ़ते ही उसका दुकान से कॉल आया
और बोला,
एक काम कर तब तक तू गाला काट
मैं आके बाजू काट दूंगा
यह सुनते ही अगले मिनट बस खाली
Chutkule In Hindi Very Funny
24. बिल्लू-कल्लू से :- यार तू मोटा कैसे होता जा रहा है,
कल्लू :- यार मेरे घर अभी फ़्रिज नही है?
बिल्लू :- यार मोटापे से फ्रिज का क्या काम,
कल्लू :- हमारे यहाँ रात को जितना भी एक्स्ट्रा खाना बनता है, वो में रात को पूरा फिनिस कर देता हूँ!
Chutkule In Hindi Very Funny
25. एक दिन मास्टर ने राजू का पूरा टिफिन खा लिया,
मास्टर राजू से :- तुम अपने घर जाकर तो कभी मेरा नाम तो नही बताओगे,
राजू :- नही, नही सर जी
.
.
मैं अपने घर बोल दूंगा कि कुत्ता खा गया?
26. सुरेश की मंदिर से चप्पल चोरी हो गयी,
और वह काफी ढूढ़ने के बाद गुस्से में कब्रिस्तान में जाकर बैठ गया,
और बोला साले चप्पल चोर कभी न कभी तो तू यही आएगा ना
Hindi jokes|Chutkule |Chutkule In Hindi Very Funny
आपको ये Chutkule In Hindi Very Funny कैसे लगे हमे जरूर बताए। आने बाली पोस्ट आपको किस टॉपिक पर चाहिए ? कमेंट सेक्शन में आप अपनी राय बता सकते है। हम आपका हर एक कमेंट पढ़ कर approve करते है। तो पूरी कोशिश रहेगी की आपके मन मुताबिक chutkule in hindi ला सके।
More chutkule in Hindi
हिन्दी में शायरियाँ पढ़ने के लिए Hindi Shayari
ये भी पढ़े:–
Top 30 Google Chutkule Sunao | गूगल मजेदार चुटकुले सुनाओ New 2023
Top 25 Funny Chutkule In Hindi | धमाकेदार चुटकुले हंसा हंसाकर कर देंगे लोटपोट New 2023
बहुत बहुत धन्यवाद आपका कि आपने हमारी ये Chutkule In Hindi Very Funny पोस्ट पढ़ी।