Chhote Chhote Bacchon Ke Chutkule
दोस्तों आज के इस लेख मैं हम आपके लिए बेहतरीन Chhote Chhote Bacchon Ke Chutkule लेकर आए हैं, जो आपके और आपके घर के छोटे बच्चों का दिन बना देंगे, और इन्हें पढ़कर दिल खोलकर हंस पाएंगे, ऐसे ही मजेदार जोक्स, चुट्कुले, नोनवेज जोक्स, शायरी आपको यहाँ सब कुछ पढ़ने के लिए मिल जाएगा, आप जो कुछ पढ़ना चाहें आप एक बार हमारी सूची मैं जा सकते हैं, जहां पर आपको Chhote Chhote Bacchon Ke Chutkule के साथ और भी बहुत कुछ मिल जाएगा, जिनकी बजह से आप मुस्कुरा पाएंगे।
Table of Contents
और आज आपको बहुत सारे ऐसे जोक्स मिल जायेगे, जिन्हें बच्चों को जरूर पढ़ना चाहिए, और इसके जरिए से दिन भर की मायूसी को खुशी मैं बदल सकते हैं, और अगर आप इससे ज्यादा चुटकुले सुनना चाहते हैं, तो आप हमारी वेबसाइट की कैटेगरी में जा सकते हैं, जहां आपको एक से बढ़कर एक जोक्स मिल जायेगे, जो आपको बहुत पसंद आयेगे।
हिन्दी में लव शायरी पढ़ने के लिए जल्दी से यहा क्लिक करे ; हिन्दी शायरी
यहाँ पर आपके और आपके दोस्तों और परिवार वालों के लिए Chhote Chhote Bacchon Ke Chutkule हैं, बहुत सारे जल्दी से ये देखें और अपने दोस्तो को भी पढ़ाएँ।
Funny Kids Jokes In Hindi | बच्चों के लिए फनी जोक्स हिन्दी मैं
मैडम (विधार्थी से) – इश्क और प्यार मैं क्या फर्क है?
विधार्थी ( मैडम से) – प्यार वो है, जो आप अपनी
लड़की से करती हैं?
और इश्क वो है, जो में आपकी लड़की से करता हूं!
आशी ( डॉक्टर से) – लग रहा है, में अंधा हो गया हूं।
डॉक्टर ने आशी की आंखों को देखा,
और बोला नही बेटा आंखें तो बिलकुल ठीक हैं।
आशी – तो फिर न्यूजपेपर में मुझे पास विधार्थी,
की सूची मैं मेरा रोल नंबर काहे नहीं दिख रहा है?
टीचर (आशी से) – लाइट कहां आती है?
आशी – ( टीचर से) – मामा के घर से
टीचर – वो कैसे?
आशी – क्योंकि जब भी लाइट जाती है, तो
पापा बोलते हैं, साले ने फिरसे बिजली काट दी!
Top 20+ Double Meaning Shayari | 20 मज़ेदार डबल मीनिंग शायरी हिन्दी मैं New 2023
आशी – मम्मी एक गिलास पानी देना!
मम्मी – खुद उठके लेलो…
आशी – प्लीज मम्मी देदो…
मम्मी – अगर फिर से मांगा तो थप्पड़ दे दूंगी।
आशी – तो फिर जब थप्पड़ देने आओ तो,
पानी लेते आना!
Chhote Chhote Bacchon Ke Chutkule
आशी अपनी दादी से, दादी आपने कौन कौन
से मुल्क घूम लिए?
दादी – आशी बेटे पाकिस्तान, हिंदुस्तान और अफगानिस्तान
आशी – इसके बाद कौन सा घूमोगी…
पीछे से दादा बोल पड़े – कब्रिस्तान!
Chhote Bacchon Ke Chutkule | छोटे बच्चों के लिए हिन्दी मैं चुट्कुले
आशी ( वाशी से) – ये कैसे पता चलेगा कि जो
सामने जानवर है, वो बकरी है, या फिर बकरा।
वाशी ( आशी से) – सरल है, उसको कंकड़ मरना,
अगर वो भागा तो बकरा नहीं भागी तो बकरी।
आशी – मम्मी, पापा बेहद शरीफ हैं।
मम्मी – बेटा वो कैसे।
आशी – पापा जब भी लड़की को देखते हैं, तो
अपनी एक आंख बन्द करते रहते हैं।
टीचर – जब लाइट चमकती है, तो रोशनी,
पहले और आवाज उसके बाद क्यों आती है?
आशी – क्योंकि हमारी आंखे पहले और कान,
बाद में होते हैं।
Chhote Chhote Bacchon Ke Chutkule
आशी – आपके पापा कितने साल के हैं।
कविता – जितने साल की में।
आशी – लेकिन वो कैसे।
कविता – जब मैं इस दुनियां मैं आई उसी,
दिन तो वो पापा बने थे।
टीचर – मुर्गी का बच्चा अंडे मैं से कैसे निकला?
आशी – ये भी कोई बड़ी बात है, बड़ी बात तो ये है,
वो अंदर गया कैसे।
आशी – पापा मुझे बजाने के लिए बाजा
दिला दो।
पापा – नहीं फिर तुम सबको परेशान करोगे।
आशी – पापा कसम से जब सब सो जायेगे,
उसके बाद ही बजाऊंगा!
Chhote Chhote Bacchon Ke Chutkule
Children Jokes In Hindi | बच्चों के लिए चुटुकुले
टीचर – मोटर साइकिल मैं कितने पहिए होते हैं?
आशी – 6 पहिए।
टीचर – ( गुस्से से) – वो कैसे?
आशी – 4 मोटर के और 2 साइकिल के..!
आशी ( कविता से) – तुम्हें पता है, अगर मेरे
पापा एक उंगली से 7 लोगों को उठा सकते हैं।
कविता – सही मैं लेकिन कैसे??
आशी – क्योंकि मेरे पापा लिफ्ट को ऑपरेट करते हैं।
टीचर ( आशी से) – इतना पीटने के बाद भी,
तुम दांत दिखा रहे हो।
आशी – गांधी जी ने बोला है, परेशानी का समय,
हंसकर निकालना चाहिए।
Chhote Chhote Bacchon Ke Chutkule
पापा ( आशी से) – मम्मी चुप क्यों बेटी हैं,
कुछ हुआ है क्या,
आशी – पापा, मम्मी ने लिपगार्ड लाने को बोला था,
मैंने फेवी क्विक लाकर दे दिया।
टीचर – ( विधार्थी से ) – इतनी देर से क्यों आए?
विधार्थी ( टीचर से) – मोटर साइकिल खराब हो,
गई थी सर।
टीचर – तो बस मैं भी आ सकते थे?
विधार्थी – में तो आ जाता लेकिन सर जी,
आपकी ही बेटी तैयार न हुई।
पिता आशी से – तुम्हारा रिजल्ट कैसा रहा?
आशी ( पिता से) – प्रिंसिपल सर का बेटा तो फेल
हो गया….
पिता – मैंने तुम्हारा रिजल्ट पूछा?
आशी – वो खान साहब का भी बेटा फेल हो गया..
पिता – बेटा लेकिन तुम्हारा रिजल्ट कैसे रहा?
आशी – वो जो डॉक्टर साहब हैं, उनका
बेटा भी फेल हो गया…
पिता (चिल्लाते हुए) – पागल इतनी देर से में
तुम्हारा रिजल्ट पूछ रहा हूं।
आशी – आप कौन से प्रधानमंत्री हैं, जो
तुम्हारा बेटा पास हो जाएगा…!
Chhote Chhote Bacchon Ke Chutkule
आशी – पापा आप स्त्री क्यों कर रहे हो।
पापा – स्त्री करने से सीमटन चली जाती हैं।
आशी – फिर तो बढ़िया है, पापा आपका,
स्त्री हो जाए तो मैं दादाजी के गालों की,
भी सिमटन निकाल दी।
Hindi Children Jokes | छोटे छोटे मजेदार चुटुकुले
पापा ( आशी से ) – बेटा ये बिस्तर दो क्यों लगाए हैं?
आशी – (पापा से) – दो रिश्तेदार आने वालें हैं घर पर,
पापा – कौन ?
आशी – आपका साला और मेरा मामा।
पापा – फिर ऐसा करो एक बिस्तर और लगा दो,
तुम्हारी मम्मी का भाई भी आ रहा है।
दो विधार्थी स्कूल में देर से पहुंचे तो,
टेकर ने पूछा – आशी, स्कूल लेट क्यों आए हो,
आशी – सर मेरा एक रुपए का सिक्का को गया,
में उसे ही खोज रहा था।
टीचर ( दूसरे विधार्थी से) – वाशी, और तुम लेट
क्यों आए?
वाशी – सर मैं इसके इसके सिक्के पर पैर,
रखें खड़ा हुआ था।
Chhote Chhote Bacchon Ke Chutkule
आशी ( वाशी से) – मेरे पापा के आगे पैसे से पैसे
वाला आदमी भी कटोरी लेकर खड़े रहते हैं,
वाशी (आशी से) – ऐसे कितने पैसे वाले हो तुम?
आशी – मेरे पापा की पानी पूरी की शॉप है।
More About Bacchon Ke Chutkule
मैं आशा करता हूं, दोस्तों यहां आपके लिए कुछ मजेदार Chhote Chhote Bacchon Ke Chutkule हैं, और आपको भी ये काफी पसंद आए होंगे, और ऐसे ही जोक्स आपको यहां मिलते रहेंगे, और आपको ऐसे ही हसाते रहेंगे, और इन्हें आप व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों को भी सेंड कर सकते हैं,और ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़ सकते हैं।
Funny Chutkule | फुन्नी वाले मजेदार चुट्कुले Best 2023
Top 100+ WhatsApp Jokes Download In Hindi [Latest 2023] Best व्हाट्सएप चुटकुले
Jokes story in hindi | Top 4 funny story in hindi
बहुत बहुत धन्यवाद आपका कि आपने हमारी ये Chhote Chhote Bacchon Ke Chutkule पोस्ट को पूरा पढ़ा और अपने दोस्तो के साथ शेयर किया