April fools day joke | 20 Best april fool jokes in hindi

Share Now

April fools day joke 

April fools day joke : 01 april यानी मुर्ख दिवस के रूप में लोग मनाते है . लोग एक दुसरे के साथ तरह तरह कि मजाक करते है. कई तरह के एक दुसरे को जोके भी सुनाते है. तो इसी सब के लिए हम भी आपके लिए लाये है कुछ बेहतरीन april fools day joke . तो आप भी किसी के साथ मजाक कर सकते है.



Best april fool joke | Jokes in hindi

1. अगर आपसे कोई आकर कहे कि

आप Smart दिखते हो, Intelligent दिखते हो,

Good Looking दिखते हो, और Genius भी हो

तो रख के दो उसके कान के नीच और कहना

साले अभी से एप्रिल फूल बनाता है…😁😁

~ Happy April fool ~


2. किन्ना सोणा तेनु, रबने बनाया

किन्ना सोणा तेनु, रबने बनाया

मैंने तेनु एक दिन पहले ही

एप्रिल फूल बनाया..😂😂

~ Happy April Fool ~


3. मैं होली, दिवाली, Wish करना भूल सकता हुँ

यहाँ तक की Happy New Year Wish करना भी भूल सकता हुँ

पर भगवान का बहुत ही शुक्रिया अदा करता हुँ की

उन्होंने मुझे याद दिला दिया

कि आज चुतिया जैसे लोगो को चुतिया बनाने का स्पेश्यल दिन है…😁😁

april fools day joke


4. ऐसा दोस्ताना हमारा भी है,

मैं कश्ती️ तू किनारा है ।

मैं धनुष तू तीर है,

मैं मटर तू पनीर है ।

मैं वर्षा तू बादल है ,

मैं राजमा तू चावल है ।

मैं Hot तू Cool है.

मैं April तू Fool है…😁😁

~ Happy April Fool ~


5. जब आप शीशा के पास जाते हो तो शीशा कहता है

Beautiful…. Beautiful…. Beautiful….

जब आप शीशा के पास जाते हो तो शीशा कहता है

Beautiful…. Beautiful…. Beautiful….

और जब आप शीशा से दूर जाते हो तो शीशा कहता है

April Fool… April Fool… April Fool

~ Happy April Fool ~


april fool jokes in hindi | april fool pranks at school

6. अबे खजूर, Zoo से भागे हुए लंगूर

अबे सड़े हुए केले के छिलके,

चूसे हुए आम की गुठली,

सर्कस के रिटायर्ड बंदर

ऐसा किसी को नहीं️ बोलना चाहिये,

Bad Feel होता है यार…😂😂

~ Happy April Fool ~


7. फूल तुम्हे भेजा है SMS 📩 मे

जरा देख तो लिजिये क्या लिखा है इसमें…

दिखा क्या….???

नहीं दिखा ना

अरे चुतिये !

ये April वाला Fool है,

जो नहीं दिखता और तुम्हे फूल बना दिया…

मेरे प्यारे fool…😂😂

~ Happy April Fool ~

हिन्दी में शायरियाँ पढ़ने के लिए Mohabbat Ki Shayari


8. दोस्तों लड़की को प्यार का एहजार करने के लिये बहुत ही अच्छा दिन है,1st April

पता है क्यो ?😳

अरे मान गयी तो cool वर्ना

कहे देना बहना April Fool…😂😂

बनाया बड़ा मज़ा आया ।

april fools day joke


9. बिल्लू एक दिन 1st अप्रैल को बस से जा रहता था

कांडक्टर ने टिकट माँगा

तो उसने 5 वाला टिकट ले लिया और फिर हँसते हुए बोलता है

April fool बनाया बड़ा मज़ा आया

मेरे पास तो पहले से पास था…😮😮

~ Happy April Fool ~


10. खुश तो बहुत होंगे तुम, बात ही कुछ ऐसी है

1st April जो आ रहा है,

दिल में गुदगुदी सी हो रही होगी,

और क्यों न हो

एक बार ही तो आता है ऐसा दिन साल में

सिर्फ तुम्हारे नाम का है

~ HAPPY APRIL FOOL ~


april fool jokes in hindi for whatsapp | april fool jokes for friends

11. इस कदर हम आप को चाहते है

कि दुनियां वाले देख के जल जाते है

हम तो सब को उल्लू बनाते है

लेकिन आप थोडे जल्दी बन जाते है

~ Happy April Fool ~


12. गुलाब का फूल, बागों में खिलता है ।

चमेली का फूल, चमन में खिलता है ।

कमल का फूल, पानी में खिलता है ।

और April का fool मेरा मैसेज पढ रहा है..😁😁

~ Happy April Fool ~


13. आपकी क्या तारीफ करूँ

आप तो बर्फ के तरह कूल हो

आपको प्यार करना मेरी बड़ी भूल है

अब ज्यादा नाराज मत होना क्योंकि

आज अप्रैल फूल है ।

april fools day joke


14. मूर्खता के इस पावन और पवित्र त्यौहार पर

मूर्खो के सरताज को तहे दिल से

हार्दिक बधाई और शुभकामनायें ।

~ Happy April Fool ~


15. अपने प्यारे और अच्छे दोस्तों के लिए

एक पागल था, बिल्कुल पागल था ।

एकदम पागल था, पागलों का पागल था ।

लेकिन घबराओ नही, वो आपके सामने कुछ भी नही था ।

~ Happy April Fool ~


april fool jokes hindi | april fool ke jokes

16. आज कोई मुझे fool बनाने के लिए मुझे

प्यार का एहसास कर दो

है कोई लेडीज़ फर्स्ट….😁😁

~ Happy April Fool ~


17. दिल में दर्द, दर्द में यादें, यादो में बिता कल

जो पुकारे तुझे हर पल, वो कमसिन सी कली तू

वो जगमगाती फुलजड़ी तू, जब भी ख्याल में आती है

माँ कसम चुड़ैल भी सूंदर लगती है तेरे आगे जब तू सामने मेरे आती है…😁😁

~ Happy April Fool ~


18. पागल है वो जो जब चाहे तब purpose करते है

मैं तो बोलता हूँ 1 April को बोलना चाहिये

मान गई तो अपने मज़े नही तो दीदी Happy April fool.

 jokes in hindi


19. इन हसीनो से रस्में वफ़ा और दिल लगाना

सरासर भूल है, जिस दिन ये इंकार करें मोहब्बत

समझ लेना उस दिन अप्रैल फूल है ।

~ Happy April Fool ~


20. जब तुम्हे हम चाहते है

सब लोग जल जाते है

हम प्यार करते है तुम्हे इतना

की हर साल तुम्हे अप्रैल फूल बनाना भूल जाते है

~ Happy April Fool ~


april fool jokes for friends | april fool jokes for whatsapp



आपको ये april fools day joke कैसे लगे हमे जरूर बताए। आने बाली पोस्ट आपको किस टॉपिक पर चाहिए ? कमेंट सेक्शन में आप अपनी राय बता सकते है। हम आपका हर एक कमेंट पढ़ कर approve करते है। तो पूरी कोशिश रहेगी की आपके मन मुताबिक jokes in hindi ला सके।

इन्हें भी पढ़े ⇓⇓⇓

hindi jokes double meaning | top 20 hindi jokes new

best sharabi jokes in hindi | Top 10 hindi jokes latest | मस्त शराबी जोक्स

Husband wife jokes in hindi || पति पत्नी के लतीफे | 10 jokes in hindi