Jokes in hindi latest funny 2021
Jokes in hindi latest funny 2021 :ऐसे चुट्कुले के लिए ये सबसे बेस्ट साइट है. यहाँ आपको ढेर सारी variety मिलेगी. जिसमे jokes in hindi,chutkule,funny jokes,funny sms,funny quotes के सारे कलेक्शन मिल जाएंगे. आप इन्हे अपने दोस्तो साथ शेयर भी कर सकते है.
Jokes in hindi | Funny hindi jokes
1 . एक दिन – निम्बु, केला और नारियल तीनों साथ में बैठे अपनी-अपनी कहानी सुना रहे थे!!!
1). निम्बु – लोग बड़ी बेरहमी से मुझे बीच में से काटते हैं और पूरी तरह से निचोड़ लेते हैं!!!!!…..
2). केला- ये तो कुछ भी नहीं,
बेशर्म मुझे तो नंगा कर के खा जाते हैं!! …
3). नारियल – अपनी आपबीती सुनाते हुए, ये तो कुछ भी नहीं भाईयो,
साले कमीने मुझे इतना जोर से पत्थर पर मारते हैं कि,
मेरी सुसु निकल जाती है और
उसे भी गिलास में ले के पी जाते हैं!!!
2 . एक गरीब लड़के को एक चिराग मिला
उसने उठाया और रगड़ दिया
जोरदार धमाका हुआ
खुद मर गया,
“अलादीन का जमाना गया,
लावारीस वस्तुओं से दूर रहो
कुछ चीज़े अलादीन की नहीं, मुज्जाहिदीन की भी हो सकती हैं
15 अगस्त के उपलक्ष्य में
jokes in hindi latest funny 2021
3 .चाणक्य से जब ये प्रश्न पूछा गया कि — आप भी तो योग्य हैं , फिर चंद्रगुप्त को राजा क्यों बनाना
चाहते हैं ?
चाणक्य ने कहा – राजा सामाजिक जीवन जीने वाला , पत्नी ,
पुत्र व पुत्रियों से सम्पन्न ,समृद्धशाली व्यक्ति ही होना चाहिये,
जिससे वो हर रिश्ते के दुःख को समझ सके और जनता से सही व्यवहार कर सके ।
इसलिए मैं सन्यासी होने के कारण इस पद हेतु सर्वथा अनुचित हूं। जिस राजा का
परिवार ही नहीं वो देश के लोगों की मुश्किलें क्या समझेगा।
3 साल से भारत के लोग और 6 माह से उ. प्र के लोग भी इसी दोर से गुजररहे हैं।
jokes in hindi latest funny 2021
4 .बड़ी बहु BSNL शांत स्वभाव हमेशा घूंघट ओढ़े रहती थी।
No network problem
बाद में दूसरी बहुएं आईं , सुंदर लालपरी सी Airtel
कुछ ही सैकेंड में सारे काम।
Modern बहु Idea आई । जो दुनिया बदल देती थी।
गोरी-चिट्टी विदेशी मेम Vodafone भी आई बहु बनकर।
जैसे-तैसे सब अपने अपने पत्नीधर्म निभा रही थीं।
कहां से ये लटके झटके दिखाती बलखाती सबके होश उड़ाती
छप्पन छुरी Jio आ गई। जो सौतन बनकर सारी
बहुओं का जीना हराम कर रही हैं|
jokes in hindi latest funny 2021
funny jokes in hindi | chutkule hindi
5 .ठंड क्या है….क्या है ठंड
हमारे आत्मबल से ठंड का बल ज्यादा है. . . ये सोचना है ठंड !
ठंड से भयभीत होकर.. . बिस्तर में सोते रहना है ठंड !
जिस नीच ने मेरे शरीर को सुस्त किया…….. उससे डरकर,
हाथ पैर धोकर, बिना नहाये, बाथरूम से पीठ दिखाकर भागना है ठंड!
उस ठंड को मारने जा रहा हूँ मैं !…..
उसकी छाती चीरकर…… साबुन से नहाने जा रहा हूँ मैं….
जय~ माहिष्मती~ !!
jokes in hindi latest funny 2021
`6. बंपर भर्ती शुरू जल्दी करें आवेदन 25 अक्टूबर से
गन्ने के खेत में छोल लग गई है आवश्यकता है लड़के-लड़कियों
की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष तक
वेतनमान 100 रुपए 20 पुलियो पर + बोनस में 1 गोला+
माचिस व बीड़ी+1 बकत की रोटी
योग्यता- पहली,दूसरी, तीसरी,चौथी, पांचवी, छठी, सातवीं, आठवीं, नौवीं,
दसवीं, ग्यारहवीं, बारहवीं, पास फेल सब चले गे
संलग्न पत्र-
•दो फोटो खेत में काम करते हुए •राशन कार्ड की फोटो स्टेट
ध्यान रखने योग्य बातें-
•दान्ती व पलकटी साथ लेकर आए
•
समय सुबह 6:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक
•पुलिया
उठाने के लिए किसी भी समय भुलाया जा सकता है
jokes in hindi latest funny 2021
हिन्दी में मस्त मस्त कहानियाँ पढ़ने के लिए mishra’s lover ⇐⇐पर विजिट करे.
7. corona jokes
आज १ बंदा आसमान की तरफ खाली बोतल उठाये कह रहा था
रोज जो पेग बनाने के बाद तुझे बूंदे छिड़कता था, वोहीँ वापस कर दे मेरे मालिक
jokes in hindi latest funny 2021
new jokes in hindi | jokes in hindi 2021 | funny chutkule in hindi
8.अगर आपने अपनी शट॔ का पहला बटन गलत लगाया है
तो निसंदेह बाकी सभी बटन गलत ही लगेंगे ।
– घनश्याम टेलर
जरूरी नही है हर बात म. गांधी ने कही हो ।।।
==================
अगर आपकी राह में छोटे छोटे पत्थर आये तो समझ लेना।।।
रोड का काम चल रहा हे/
भंवरलाल ठेकेदार
==================
जिंदगी में सिर्फ पाना ही सबकुछ नहीं होता,
उसके साथ नट बोल्ट भी चाहिए…
-महादेव मिस्त्री
==================
“अगर बसंती की मौसी, ठाकुर को राखी बांधे तो
बसंती और ठाकुर का क्या रिश्ता हुआ ?
अपना-अपना काम करो कोई रिश्ता नहीं बनता;
क्योंकि ठाकुर के हाथ ही नहीं थे.”
==================
तुम मुझे खून दो…
मैं तुम्हे ३ बजे तक रिपोर्ट दूंगा…!!
‘गुप्ता पैथोलॉजी’
==================
Very Touchy lines. ….
यहाँ खुदा है, वहाँ खुदा है,आस पास खुदा ही खुदा है
जहाँ खुदा नहीं है, वहाँ कल खुदेगा
-नगरपालिका–
jokes in hindi latest funny 2021
9. Monthly फीस माफ़ी हेतु प्रधानाचार्य को डरावना पत्र
सेवा में, श्री मान प्रधानाचार्य ,
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,
पटवारी , प्यारपुर
विषय -: फ़ीस माफ़ी हेतु। महाशय,
आप से सीधे निवेदन है कि कल हम घर से फ़ीस के लिए 1500 ₹ ले कर आ रहे थे।
मगर रास्ते में मेरी Girlfriend मिल गई तो उसे impress करने के चक्कर मे उसे पिज्ज़ा हट ले जाना पड़ा
वहाँ 1500 ₹ खर्चा हो गए।
वहीं मैंने देखा आप भी पूजा मैडम को अपने हाथ से पिज्जा खिला रहे थे जिसका वीडियो मैने बना लिया।
आगे आप खुद ही समझदार हैं। मेरा फिस माफ या आपका पर्दा फाश….
आपका आज्ञाकारी छात्र
पप्पू चोर
कक्षा- फोर
majedar chutkule in hindi | latest jokes in hindi | funny jokes hindi mai
आपको jokes in hindi latest funny 2021 के लिए कैसे लगे हमे जरूर बताए.आने बाली पोस्ट आपको किस टॉपिक पर चाहिए ? कमेंट सेक्शन में आप अपनी राय बता सकते है। हम आपका हर एक कमेंट पढ़ कर approve करते है। जिससे हमे आपकी पसंद न पसंद का अंदाज लग सके. क्यूंकी आपकी पसंद पर ही हमारे chutkule निर्भर करते है. आपको जिस टाइप के jokes in hindi पसंद आएंगे हम वैसे ही लाएँगे. पूरी कोशिश रहेगी की आपके मन मुताबिक jokes in hindi ला सके। बस आपका साथ और प्यार ऐसे ही बनाए रखना जल्द मिलते है. धन्यवाद
इससे ओर अच्छे जोक्स हिन्दी में पढ़ने के लिए sms jokes पर क्लिक करके पढ़े.
इन्हें भी पढ़े ⇓⇓
very funny jokes in hindi for whatsapp | Top 20 hindi jokes
husband wife non veg jokes in hindi | Best 15 non veg jokes
santa banta jokes on hindi | Most funny 20 santa banta jokes
बहुत बहुत धन्यवाद आपका कि आपने हमारी ये jokes in hindi latest funny 2021 पोस्ट पढ़ी .
7 thoughts on “Jokes in hindi latest funny 2021 | 09 Best Jokes in hindi”
Comments are closed.