Chutkule Acche Acche Chutkule
नमस्कार दोस्तों आज आपको इस पोस्ट मैं Chutkule Acche Acche Chutkule देखने को मिल जाएंगे, हो बहुत ही मजेदार होने वाले हैं, वैसे भी हर इंसान के लिए हंसना बहुत जरूरी होता है, अगर सेहतमंद रहना चाहते हैं, तो हमें सुबह शाम हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए, हंसने से मानसिक और शारीरिक तनाव की वजह से होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है।
Table of Contents
अगर आपको हंसने की वजह नहीं मिल रही हो, तो आप जोक्स और चुटकुलों की सहायता ले सकते हैं, इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं, कुछ बेहतरीन जोक्स तो ज्यादा देर ना करते हुए करे हैं, शुरू बने रहिए हमारे साथ लास्ट तक।
घर पर जन्मदिन मनाने के तरीके यहाँ से जानें :- BestBirthday
Chutkule Acche Acche Chutkule
1: पति: आज खाना क्यों नहीं बनाया?
साली: जीजा जी मैं गिर गई थी और लग गई,
जीजा जी: कहां गिर गई थी साली जी और,
क्या लग गई आपको!
बीवी: जीजा जी तकिए पर गिर गई थी,
और आंख लग गई थी…!
2: बीवी: आप शराब मैं बहुत पैसे बर्बाद करते हो,
अब बंद करो,
आशी: और तुम ब्यूटी पार्लर में 4000 का कबाड़ा,
करके आती हो उसका क्या,
बीवी: वो तो मैं आपको सुंदर लगूं इसलिए…
आशी: पागल तो मैं भी तो इसीलिए पिता हूं,
जिससे तुम मुझे सुंदर लगो….!
3: टीचर: न्यूटन का नियम बताओ,
छात्र: सर पूरी लाइन तो याद नहीं,
लास्ट की याद है,
टीचर: चलो लास्ट की ही बताओ…
छात्र….. और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं…!
4: मायके से बीवी फोन पर, तुम्हारे बिना जी नहीं लगता
पति: और पागल, जी नहीं लगता तो स्टार,
या फिर सोनी, गोल्ड लगा कर देख ले,
वो भी अच्छे चैनल हैं…!
5: बैंक मैनेजर: ये कैसे साइन हैं?
आशी: यह साइन मेरी दादी के हैं,
बैंक मैनेजर: ऐसे अजीब साइन? नाम क्या है उनका?
आशी: जलेबी बाई…!
Acche Acche Chutkule Acche Acche Chutkule
6: पति और पत्नी एक कुएं के पास गए,
जहां सिक्का डालने से मन की इच्छा पूरी हो जाती थी,
पहले पति ने सिक्का डाला,
फिर बीवी जैस ही सिक्का डालने गई तो,
पैर फिसल गया और वो कुएं मैं गिर गई,
पति की आंखों मैं आंसू आ गए,
ऊपर देखते हुए बोला हे प्रभु,
इतनी जल्दी सुन ली…!
7: आशी: कल मेरे घर चोर घुस आए,
रवि: फिर क्या हुआ?
आशी: वो चिल्ला चिल्ला कर पूछ रहे थे,
सोना कहां है, सोना कहां है?
मैने कह दिया किसी भी कमरे मैं सो जाओ,
फिर क्या था अब रही की हंसी नहीं रुक रही…!
8: टीचर: बारिश से सबसे ज्यादा फायदा किसे है?
छात्र: हमें…
टीचर: वो कैसे?
छात्र: उस दिन स्कूल की छुट्टी हो जाती है…!
9: डॉक्टर: तुम्हारा लड़का पागल कैसे हो गया?
पिताजी: वो पहले जनरल डब्बे में सफर करता था,
डॉक्टर: तो क्या हुआ?
पिता जी: लोग बोलते थे थोड़ा खिसको,
थोड़ा खिसको,
तभी से खिसक गया…!
10: पापा: एक काम सही से नहीं करता,
आशी: सॉरी पापा
पापा: पूरा गधा है..
आशी: लेकिन मम्मी तो कल का रहीं थी,
तू बिलकुल पापा पर गया है…!
Acche Acche Chutkule Dikhaiye
11: बचपन मैं डराया जाता था, की मेंढक,
को पत्थर मारोगे तो गूंगी बीवी मिलेगी,
कितना डरते थे तब लेकिन अब लगता है,
काश मार ही दिया होता…!
12: टीचर: कल होमवर्क नहीं किया तो मुर्गा बनाऊंगा,
आशी: सर मुर्गा तो मैं नहीं खाता…
आप चाहो तो मटर पनीर बना लेना,
आशी का जवाब सुनकर मास्टर जी ने,
कल की जगह उसे आज ही मुर्गा बना दिया….!
13: आशी: स्टेशन जाने का कितना लोगे?
ऑटोवाला: 40
आशी: 20 लेलो…
ऑटोवाला: 20 मैं कौन के जाएगा?
आशी: तुम पीछे बैठी हम के जाएंगे,
14: मम्मी: पेपर कैसा था?
बेटा: पतला सा सफेद कलर का..
मम्मी: मेरा मतलब है, कि पेपर कैसा हुआ?
बेटा: फिफ्टी फिफ्टी..
मम्मी: में कुछ समझी नहीं..
बेटा: जो पेपर में लिखा था वो मेरी समझ मैं,
नहीं आया लेकिन मैने जो कॉपी मैं लिखा है,
वो जांचने वाले की समझ मैं नहीं आएगा…!
Chutkule Acche Acche Chutkule
15: आशी: भाई मुझे हाथ देखना आता है,
रवि: अच्छा मेरा देख जरा..
आशी: तुम्हारी हस्तरेखा बताती हैं, कि
तुम्हारे घर के नीचे बहुत पैसा है,
रवि: ठीक कहा गोलू मेरे घर के नीचे बैंक की ब्रांच है…!
मैं आशा करता हूँ दोस्तो यहाँ दी हुयी जानकारी Chutkule Acche Acche Chutkule आपको पसंद आई होगी, और आपके सारी दुबिधा इस पोस्ट को पढ़ने के बाद समाप्त हो गयी होंगी, और आपको भी यहाँ से बहुत कुछ जानने को मिला होगा तो दोस्तों व बहनों हम आपके लिए ऐसी जानकारी वाली पोस्ट लाते रहते हैं, सिर्फ आपके लिए तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं, साथ ही मैं अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते हैं।
More About Chutkule
ये भी पढ़ें :-
Chutkule Santa Banta Jokes | संता बंता के चुट्कुले और मजेदार जोक्स यहाँ से पढ़ें Latest 2024
Haryanvi Chutkule In Hindi | बेस्ट हरयानवी चुट्कुले हिन्दी मैं यहाँ से पढ़ें Latest 2024
Chhotu Dada Ke Chutkule | छोटू दादा के मजेदार चुट्कुले यहाँ से पढ़ें हिन्दी मैं Latest 2024
आपका बहुत-बहुत जो अपने इस पोस्ट Chutkule Acche Acche Chutkule को अंत पढ़ा और साथ ही अपने यार दोस्तो के साथ Share भी किया।