Santa banta jokes
Santa banta jokes : ये jokes in hindi हम बहुत ही मेहनत करने के बाद ढूंढ ढूंड कर लाते है. तो कृपया अपना प्यार बनाये रखे . एक से एक बेहतर santa banta jokes in hindi लेकर आये तो आइये मिलकर इन jokes in hindi का लुत्फ़ उठाते है.
Best of santa banta jokes | santa banta jokes
- बंता 5वीं क्लास में 3 बार फेल होने पर दुखी होकर
बंता ने संता से कहा भाई आज मैं खुदखुशी करने जा रहा हुँ
उसकी बात सुनकर संता ने उसे समझाया :-
तुम पागल हो गये हो क्या, फिर से तुम्हे अगले जन्म में क्लास पहली से पढ़ना पड़ेगा…😝
- संता बंता से :- तुम अपने दुकान में सारे शादीशुदा मर्द ही क्यों रखते हो
बंता ने हँसते हुये जबाब दिया :- भाई शादीशुदा मर्द को कभी भी घर जाने की जल्दी नहीं होती,
जिससे मैं अपना काम थोडा और करा लेता हुँ…😜
- संता अपने लड़के को अपने घर में उसकी पिटाई कर रहा था, लड़के की आवाज़ सुन कर
बंता संता के घर पहुँच गया, उसने पूछा अपने बेटे को क्यों पीट रहे हो
संता बोला :- यार कल इसका 10वीं का रिजल्ट आने वाला है
बंता बोला :- भाई ये तो अच्छी खबर है तो आज क्यों पीते रहे हो
संता बोला :- इनकी मम्मी को कल में मायके से लेने जा रहा हूँ…😞
santa banta jokes
Best kitchen appliances For You – Buy On Amazon
- बंता से उसके अंकल ने पूछा,
और बेटे आज कल पढाई कैसी चल रही है तुम्हारी
बस अंकल, चलते – 2 बहुत दूर निकल गई मुझ से अब याद नही कैसी चल रही है…😁
- टीचर संता से पूछते है :- बता बेटा अपने देश के सबसे
ज्यादा ईमानदार पुलिसवाले कहा मिलते है
संता :- बड़े जोश के साथ बोला सर जी, क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया…😅
jokes in hindi
santa banta jokes on hindi | santa banta hindi jokes
- टीचर बंता से :- बंता तुम स्कूल किस लिए आते हो.
बंता :- सर विद्या हासिल करने के लिए
टीचर :- तो तुम दो दिन से क्यों नही आये
बंता :- क्योंकि सर मुझे पता चला की विद्या भी दो दिन से नहीं आई है…😄
- संता बंता से :- यार, ये औरतें आज कल बहुत चालाक होती जा रही हैं,
संता :- कल मैंने मजाक-मजाक में अपनी साली से कह दिया
“साली तो आधी घर वाली होती है ”
भाई उस दिन से अब वो मेरी आधी सैलरी मांगने की जिद्द कर रही है…😢
(क्या ऐसा भी होता है)
हिन्दी में मस्त मस्त प्यार कि कहानियाँ पढने के लिए यहाँ क्लिक करे ⇒ Mishras Lover
- बंता संता को एक कड़वा सत्य बताता है
आज कल औरतें जब गुस्सा हो जाती है
तो वो आधे घंटे में ही अपना बेग पैक कर लेती है ।
अगर कही बाहर घूमने जाना हो, तो 5 दिन तक सामान पैक नही हो पाता है…😄
- कल शाम को संता ने एक लेडीज को ठंड में ठिठुरते देखा,
तो मैने अपने दोस्त बंता से उसका कम्बल लेके उसके शरीर पर उड़ा दिया
तो लेडीज़ ने गुस्से में कम्बल फ़ेकते हुए कहा :- मै गरीब नही हूँ, मै शादी मे जा रही हूँ…😥
- बंता संता से कहता है :- मुझे कुछ मर्दों की एक बात बिल्कुल पसंद नहीं..
ज़ब उनकी वाइफ ने “एक बार” कह दिया कि वो 2 मिनट में तैयार हो जायेगी तो..
उसे “हर 15 मिनट में” रिमाइंड कराने की मर्दों को क्या ज़रूरत है…😀
santa banta jokes in hindi | santa banta jokes hindi
- संता बंता से कहता हैं :- भाई ये बारिश और पत्नी
दोनों शुरुआत में कितनी अच्छी लगती है,
फिर बाद में.. किच किच किच किच शुरू होने लगती है…😆
jokes in hindi
- लड़की का पिता संता से :- तुम मेरी बेटी से प्यार कब से कर रहे हो
संता :- पिछले 6 महीनों से
लड़की का पिता :- मगर मैं कैसे तुझ पर यकीन करूं?
संता :- तो ठीक है फिर, 3 महीने और रुक जाओ पता चल जायेगा अपने आप…😁
- संता बंता को एक ज्ञान की बात बताता है :- जब शादीशुदा आदमी कहे कि
यह बात वह सोच समझ कर बताएगा तो इसका सीधा-सीधा
अर्थ की वह कल अपनी पत्नी से पूछ कर आपको बताएगा…😄
- संता की वाइफ :- सुनो जी, कल जो अपने यहाँ भिखारी आया था, बहुत कमीना है
संता :- क्यों ऐसा क्या हुआ
संता की वाइफ :- कल मैने उसको गरमा-गर्म खाना खिलाया था,
तो आज वह साला मुझे किताब देकर चला गया जिसमे लिखा है
“सिर्फ 15 दिनों में अच्छा खाना पकाना सीखे”…😁
- बंता मंदिर मर गया तो उसने 500 ₹ का “पुराना” नोट भगवान को चढ़ाया..
तो पुजारी ने देखा और भड़क गया .. और बोला भाई साहब ये नहीं चलेगा यहाँ पर
बंता पुजारी जी मैंने तो भगवान को चढ़ाया है, और तुम क्यों भड़क रहे हो…😅
santa banta jokes| santa banta jokes best | santa banta jokes english
हिन्दी में शायरियाँ पढ़ने के लिए hindi shayari
आपको ये santa banta jokes कैसे लगे हमे जरूर बताए। आने बाली पोस्ट आपको किस टॉपिक पर चाहिए ? कमेंट सेक्शन में आप अपनी राय बता सकते है। हम आपका हर एक कमेंट पढ़ कर approve करते है। तो पूरी कोशिश रहेगी की आपके मन मुताबिक jokes in hindi ला सके।
इन्हें भी पढ़े ⇓⇓⇓
Santa banta hindi jokes | Super 19 hindi jokes
santa banta jokes hindi | Most funny 17 santa banta jokes
santa banta jokes on hindi | Most funny 20 santa banta jokes
हम बहुत बहुत आभ्जारी है कि आपने ये पोस्ट santa banta jokes पढ़ी व अपने दोस्तों के साथ शेयर कि धन्यवाद.
3 thoughts on “Santa banta jokes Best 15 hindi jokes”
Comments are closed.