Jokes for kids
Jokes for kids : दोस्तों इस पोस्ट में आपके लिए लाये है hindi jokes for kids. जो कि आपको बहुत पसंद आएगी . आपका हस्ते हस्ते पेट फूल जायेगा.
इसी तरह कि jokes हम आगे भी लेकर आयेंगे. उसके आलावा हम अपनी इस website पर hindi jokes , chutkule , hindi chutkule , santa banta jokes , non veg jokes , best jokes in hindi ,majedar chutkule , jokes for kids in hindi लाते रहते है.
Hindi jokes for kids | Jokes for kids in hindi
1. एक बेटे के मम्मी और पापा आपसे में बात कर रहे थी की :-
मेरा बेटा मेरे से ज्यादा प्यार करता है या आप से
लड़के की मम्मी :- जाओ जाओ ये मेरा बेटा है मुझसे ज्यादा प्यार करता होगा
लड़के का पापा :- अच्छा चलो हम दोनों एक काम करते है
अपने बेटे को चुपके से पत्थर मारते हैं जैसे ही वो
डरेगा फिर किसी न किसी को आवाज जरूर लगायेगा
या मम्मी को या पापा को अगर जिसको आवाज उसने लगायी समझो वही जीतेगा..
जैसे ही उन्होंने अपने बेटे को पत्थर मारा
बेटा गुस्से में बोला :- साले कौन है वे कुत्ते कमीने अभी
बाहर आ तेरी ऐसी तैसी करता हूँ…😛
jokes in hindi
2. मैडम बच्चों से :- कमीनों सुधर जाओ पढाई शुरू कर दो
क्योंकि पेपर अगले वीक से होने वाले हैं
बिल्लू मैडम से :- मैम मैं तो खूब मन लगाकर पढाई करता हूँ
आप मुझसे कुछ भी पूछ सकती हो
मैडम :- तो बताओ ताजमहल किसने बनाया
बिल्लू :- मैम मिस्त्रीयों ने
मैडम :- अबे गधे के बच्चे मेरा मतलब है कि किसने बनवाया
बिल्लू :- जी मैंम, ठेकेदारों ने बनवाया होगा…😝
Best hindi jokes
3. टीचर बच्चों से :- बताओ बच्चों एक तरफ पैसा रखा है
और दुसरी तरफ अक्कल रखी हुई है,
तो आप दोनों में से क्या चुनोगे
पप्पू बोला :- टीचर में तो पैसा चुनुंग
टीचर :- गलत, मै होती तो अक्कल ही चुनती
पप्पू :- मैडम आप सही कह रही हो,
जिसके पास जो चीज की कमी होती है इंसान वही चुनता है..
जल्दी से फिर क्या मैडम से
दे थप्पड़ दे थप्पड़…😟
Jokes for kids
Best Gifts for kids – Buy On Amazon
4. 5वीं क्लास का एक छोटा बच्चा अपना रिजल्ट लेकर आया
और पिता को दिखाया और बोला, पापा आप बहुत किस्मत वाले है
जोकि मेरा जैसा बेटा आप को मिला
पिता (थोड़े चोकते हुए) :- वो कैसे बेटा
बच्चा :- क्योंकि पापा मैं फेल हो गया हूं,
अब आपको मेरे लिए ना ही नयी ड्रेस और न ही मेरे लिए नई किताबें खरीदनी पड़ेगी…😝
Hindi jokes for kids
5. एक छोटे से पहलवान बच्चे ने एक कमजोर से बच्चे को जोरदारथप्पड़ मारा दिया ।
कमजोर बच्चे ने गुस्से में पूछा :- यह थप्पड़ गुस्से से मारा है या मजाक से ये मुझे बता दे जल्दी से
पहलवान बच्चे ने जोश से कहा :- भाई गुस्से से मारा है
कमजोर बच्चा धीरे से बोला :- फिर ठीक है, भाई क्योंकि मजाक मुझे अब बिल्कुल भी पसंद नहीं लगता है…😂
Jokes for kids hindi | Best hindi jokes
6. एक बच्चे ने एक सर्जन व्यक्ति से कहा – मैंने आपकी लिखी वो पुस्तक पढ़ी है,
जिसमे आप तो बिल्कुल अकबर वीरबल की तरह लिखते हैं
उस व्यक्ति ने कहा :- लेकिन अकबर वीरबल तो लिखना और पढ़ना नहीं जानते थे |
बच्चे ने तुरन्त जबाब दिया :- तभी तो मैंने आप से कहा है…😜
jokes in hindi
7. आज कल के बच्चों ने अंग्रेजी के दो शब्द क्या बोलना सीख लिया
और उनके दिमाग पर जब अंग्रेजी भूत चढ़ता है तो कुछ इस प्रकार का वो माहौल बना जाते है..
मैडम :- बिल्लू कल तुम स्कूल क्यों नहीं आये और कहाँ थे
बिल्लू :- मैम वो कल हमारे यहां मंदिर में एक छोटा सा फंक्शन
यानी ब्युटीफुल ट्रेजडी था, इसलिए में स्कूल आ नहीं पाया।
मैडम (थोडा चौक कर बोली) :- बिल्लू ये ब्युटीफुल ट्रेजडी से मतलब क्या है में कुछ समझी नही
बिल्लू :- मतलब मैम हमारे यहाँ पर सुन्दर काण्ड था
मैडम अभी भी थोड़ी बहुत सदमें में है…😁
Best hindi jokes
8. जो टीवी पर विज्ञापनो की मम्मी आती है, वो कितनी अच्छी होती है.
उनके बच्चे कितने भी कपड़े गंदे करके घर आए,
तो वह हँस के उनके कपडे दो धो देती है.
जब हम बचपन में कभी कपडे गंदे कर के घर आते थे,
तो पहले हमारी मम्मी पहले हमे धुलतीे,
फिर बाद में कपड़े को…😅
Jokes for kids
9. एक बार सभा में अकबर ने बीरबल से तीन ऐसे नये सवाल पूछे ही लिये
और कहा तीनों का उत्तर एक ही जबाब में होना चाहिए
i. किस कारण सब्जी जल जाती है
ii. हमारा सिर दीवार से क्यों टकरा जाता है
iii. दूध क्यों उफन जाता है
बीरबल ने थोडा सोचा और बोले
हुजूर, “ये अपने इंस्टाग्राम चालू होने की वजह से”…😅
Hindi jokes for kids
10. मैडम गुस्से में डंडा लेके क्लास में आ गई :- पूजा तू दो दिन से स्कूल क्यों नहीं आयी
पूजा :- मैडम मैं तो सपने में गोआ पहुँच गयी थी
मैडम :- और पप्पू तू भी कहाँ था दो दिन से
पप्पू :- मैम मैं पूजा को रेलवें स्टेशन पर छोड़ने गया था…😁
jokes in hindi
Funny jokes for kids in hindi | Jokes for kids funny
11. एक साइंस के टीचर ने :- क्लास में सो रहे एक बिल्लू से कहा, तुम क्यों सो रहे हो
बिल्लू :- जी नही सिर जी, ये मेरा सर तो गुरुत्वाकर्षण के कारण नीचे कि ओर गिर गया था…😜
Best hindi jokes
12. दो बच्चे आपस में बात कर रहे थे की एक बच्चा बोला कल तो अपने स्कूल की छुट्टी रहेगी
तो दूसरा बच्चा बोला वो कैसे
तो पहले बच्चे ने कहा वो देख स्कूल के पीछे की नदी में प्रिंसिपल डूब रहे है
अब हम दोनों जोर-जोर से चिल्लाते हुए पुरे स्कूल को बताते है की कल छुट्टी है रे…..कल छुट्टी है…..😁
jokes in hindi
13. एक मैडम ने एक बच्चे से :- पप्पू अगर 8 को आधे करते है तो कितने होंगे
पप्पू पहले से ही होशियार छात्रों में से एक था :-
मैडम जी अगर 8 को आड़े काटोगे तो 0 शून्य – 0 शून्य हो जायेंगे ।
और 8 को खड़े करके काटोगे तो 3 तीन – 3 तीन हो जायेंगे
मैडम अभी भी थोड़ी बहुत कोमा में है…😅
Jokes for kids
14. एक पिता ने खुश होकर अपने :- बेटा, ये लो 1 हजार रुपए दिए
बेटा :- पापा ये किस लिए मेरी अभी पॉकेट मनी ख़त्म नही हुई है
पिता :- बेटा, ये तो तुम्हारी खुद की मेहनत की कमाई है,
क्योंकि जबसे तूने एंड्राइड फ़ोन लिया है और पब्जी खेलना शुरू किया है,
तब से रात को अब सिक्यूरिटी गार्ड की जरूरत नही पड़ी रखने की…😂
Hindi jokes for kids
15. लड़का लड़की से :- आरती तुम क्यूं रो रही हो?
लड़की :- मेरे मार्क्स बहुत कम आए हैं इस लिए
लड़का :- फिर भी कितने नंबर आये है ये बता
लड़की :- सिर्फ और सिर्फ 85%
लड़का :- अरे मेरी माँ रहम कर थोडा रहम, इतने नम्बरों में तो दो लड़के आसानी से पास हो जाते हैं।
jokes in hindi
हिन्दी में मस्त मस्त photos download के लिए hindi shayari ⇐⇐पर विजिट करे. बढ़िया बढ़िया shayari, स्टेटस, messages पढने के लिए Mishra's lover पर जाइये
Jokes for kids | hindi jokes | chutkule
आपको Jokes for kids के लिए कैसे लगे हमे जरूर बताए. कमेंट सेक्शन में आप अपनी राय बता सकते है। जिससे हमे आपकी पसंद न पसंद का अंदाज लग सके. आपको जिस टाइप के jokes in hindi पसंद आएंगे हम वैसे ही लाएँगे. पूरी कोशिश रहेगी की आपके मन मुताबिक jokes in hindi ला सके। बस आपका साथ और प्यार ऐसे ही बनाए रखना जल्द मिलते है. धन्यवाद
इन्हें भी पढ़े ⇓⇓
बहुत बहुत धन्यवाद आपका कि आपने हमारी ये Jokes for kids पोस्ट पढ़ी .
1 thought on “Jokes for kids | Best 15 Hindi jokes for kids”
Comments are closed.