Funny webseries
Funny Webseries : दोस्तों बहुत से लोगों को ना ही रोमांस फिल्में और ना ही एक्शन फिल्में पसन्द आती होगी, क्योंकि उनमे ना तो कॉमेडी और ना ही हंसी-मजाक होता हैं, तो हम आपको आज कुछ ऐसी ही Funny Webseries के बारे में बताएंगे क्यूजिन्हें देखकर आपको काफी अच्छा लगेगा, क्योंकि इसमें आपको कॉमेडी और हंसी मजाक के समय-समय पर सीन है, तो ये Funny Webseries आपको जरूर पसन्द आने वाली हैं।
Table of Contents
दोस्तों जब लोग अपने आप को बोरिंग महसूस करते हैं, तो वह कोई Funny या Comedy फ़िल्म या वीडियो या कोई Webseries देखना पसन्द करते होंगे, तो आप हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही Funny Webseries के बारे में डिटेल में बताने वाले हैं, जिन्हें आप एक बार ट्राय कर सकते हैं, इसलिए आज हम सर्वकालिक पसंदीदा Funny Webseries वेब-शो लेकर आए हैं जिन्हें आप कहीं भी और कभी भी देख सकते हैं।
प्यार वाली स्टोरी पढ़ने के लिए जल्दी से यहाँ क्लिक करें : Mishras Lover
तो हमने इस आर्टिकल में कुछ ऐसी ही Funny Webseries की नीचे List दी हैं, इन्हें आप एक बाए विजिट कर सकते हैं –
1. चाचा विधायक हैं हमारे (Chacha Vidhayak Hain Hamare)
इस webseries को प्रसिद्ध जानेमाने कलाकार जाकिर खान ने इस वेब शो फिल्माया हैं, जो एक मशहूर हास्य कलाकार भी हैं, इन्होंने इस वेब शो में एक बेरोजगार लड़के रॉनी का रोल निभाया हैं, लेकिन वह सबको दिखाते हैं, कि उनकी पहुँच बहुत ऊपर तक हैं, और बड़े लोगों से जान पहचान हैं, और उनके खुद के चाचा विधायक हैं, ऐसा सब लोगो को बताते फिरते हैं, लेकिन सब इनकी झूठी बातों को यकीन मानने लगते हैं।
फिर इन्हें एक लड़की से प्यार हो जाता है, लेकिन अपने ही झूठ के कारण वह काफी परेशानियों में फस जाते हैं, लेकिन एक वेब शो में उनका एक इकलौता दोस्त भी हैं, जिसका नाम संतोष होता हैं, कभी भी कैसी भी मुसीबत पड़े तो वह हमेशा उसकी सहायता करता हैं, और उसके साथ रहता हैं।
2. पंचायत (Panchayat)
आपको बता दे कि इस कहानी को चंदन कुमार द्वारा लिखित हैं, इस वेब शो में दिखाया गया हैं, कि इसमें एक लड़का जिसमे अभिषेक त्रिपाठी की कहानी बताई है, जो हमेशा से कैट परीक्षा को पास करना चाहता था, जिससे अब किसी अच्छी कंपनी में जॉब करके उसे एक अच्छा पैकेज मिल सकें।
वैसे देखा जाए तो उसके पास कोई कमाई का शौर्स नही बचा था, फिर उसने उत्तर प्रदेश के एक छोटे गाँव फुकेरा में पंचायत सचिव के रूप में वह काम करना चालू कर देता हैं, लेकिन वह इसके साथ-साथ CAT परीक्षा की तैयारी करना नही छोड़ता हैं, इसका पहला सीज़न 3 अप्रैल 2020 को आया था।
{Latest} Funny Movies Bollywood List 2023 | सबसे अच्छी बॉलीवुड कॉमेडी फिल्मों की न्यू सूची
3. गुल्लक (Gullak)
गुल्लक वेब शो उन फिल्मो, मनोरंजन और कॉमेडी में से एक है, जिसे आप आराम से अपने फैमली के साथ बिना झिझक के एक साथ देख सकते हैं, इसकी स्टोरी कुछ यूह हैं, इसमें एक छोटे से शहर में 4 लोग रहते थे, जो कि एक मिडिल फैमली का परिवार जो एक खोज करता है, इस फैमली में लोग कुछ यूह प्रकार थे।
पहले संतोष मिश्रा, जो एक क्लर्क है बिजली विभाग में लेकिन संतोष अपने बात के हमेशा पक्के हैं, लेकिन भ्रष्टाचार के हमेशा खिलाफ रहते हैं, और दूसरी उनकी वाइफ जिनका नाम शांति मिश्रा हैं, और इनके दो बच्चे एक अन्नू मिश्रा और दूसरा अमन मिश्रा है, इसका पहल सीज़न जून 2019 में आया था।
4. कोटा फैक्ट्री (Kota Factory)
कोटा फैक्ट्री एक ऐसी वेब सीरीज हैं, जो कॉमेडी और मनोरंजन से भरपूर हैं, इस वेब शो को जनता के साथ-साथ आलोचकों से एक अच्छा प्रतिक्रिया मिली हैं, यह वेब शो उन लोगों के लिए खास हैं, जो युवा कड़ी मेहनत करते हैं, जो हमेशा जेईई और आईआईटी की परीक्षा पास करना चाहते हैं, और उसमे दाखिल लेना चाहते हैं, इस सीरीज के मुख्य कलाकार रंजन राज, मयूर मोरे, आलम खान आदि, इस सीरीज का पहला शो अप्रैल 2019 को आया था।
5. कॉलेज रोमांस (College Romance)
अगर आप को पता हो तो यह वेब शो बेहद उच्च रेटिंग वाली वेब सीरीज हैं, इसकी स्टोरी कुछ यूह हैं, कि जो लड़के हैं, वो अपने आप को जुड़वाँ महसूस करते हैं, वैसे देखा जाए तो इस वेब शो के सारे सीन बेहद मज़ेदार हैं, क्योंकि इन सीरीज़ ने हम लोगो को काफी हँसाया हैं, इसके कुछ वायरल सीन जिसमे एक बग्गा है, जिसे हमारे गगन अरोड़ा साहब से इसको निभाया था।
इसकी स्टोरी कुछ इस प्रकार हैं, कि इसमें 3 दोस्त होते हैं, जो आपस में एक दूसरे को काफी ज्यादा प्यार करते हैं, और वह साथ ही कोचिंग और कॉलेज जाते हैं, वे कोचिंग के बाद मोमोज खाने के बहुत दीवाने थे, ऐसे ही जब हम लोग अपने दोस्तों के साथ होते हैं, तो कितनी मौज मस्ती करते हैं, बस यही इस वेब शो में बखूबी दिखाया गया हैं।
तो आप लोगो से हम आशा करते है कि आपको Funny Webseries मिल गयी होगी, जिसे आप चाहे एक-एक करके देख सकते हैं, और आपका मुरझा चेहरा खिलने लगेगा।
More Web Show
ऐसे ही Funny Webseries देखने के लिए हमने इस पेज के नीचे Web Show का लिंक दे रखा हैं, जिसे आप आसानी से देख सकते हैं।
Top 25 Funny Chutkule In Hindi | धमाकेदार चुटकुले हंसा हंसाकर कर देंगे लोटपोट New 2023
Top 5 Funny Game For Kitty Party Full Details | इन मजेदार Games को खेलिए New 2023
Top 10 Akshay Kumar Funny Movies List In Hindi | बेस्ट कॉमेडी मूवी ऑफ़ बॉलीवुड
अगर आपने इस Funny Webseries पोस्ट को यहाँ तक पूरा पढ़ा है, तो इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यबाद…🙏