Chhotu Dada Ke Chutkule | छोटू दादा के मजेदार चुट्कुले यहाँ से पढ़ें हिन्दी मैं Latest 2024

Share Now

Chhotu Dada Ke Chutkule

दोस्तों आज हम आपके लिए Chhotu Dada Ke Chutkule लेकर आए हैं, मजेदार चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे, इस लेख मैं आपको सबसे अच्छे छोटू दादा के चुटकुले देखने को मिल जाएंगे, जो की बहुत ही ज्यादा फेमस हैं, और आप इन्हें पढ़कर मजा ले सकते हैं, और अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ भी शेयर कर सकते हैं, अगर आप चुटकुले पढ़ने के बहुत ज्यादा शौकीन हैं।

तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आए हैं, यहां पर बेहतरीन चुटकुलों का कलेक्शन देखने के मिल जाएगा, जिन्हें पढ़कर अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं, तो चलिए बताते हैं उन चुटकुलों के बारे मैं बने रहिए तब तक हमारे साथ।

घर पर जन्मदिन मनाने के तरीके यहाँ से जानें :- BestBirthday

Chhotu Dada Ke Chutkule Hindi Main

भक्त: बाबा पढ़ा लिखा हूं लेकिन नोकरी,
नहीं मिलती क्या करूं..?
बाबा: कहां तक पढ़े हो…?
भक्त: बाबा मैने बी ए किया है…
बाबा: एक बार और बी ए कर लो,
दो बार करने से बाबा बन जाओगे फिर आपको,
नोकरी की आवश्यकता नहीं पड़ेगी…!


छोटू ने शौक शोक में उपवास रख लिया,
छोटी बीवी से: देखी सूरज डूब चुका है,
अब खाना खाते हैं,
बीवी छोटू से: जी नहीं,
छोटू: देखो डूबा या नहीं,
बीवी: जी नहीं,
छोटू: लगता है ये मुझे साथ लेकर ही डूबेगा…!


टीचर: बेटा बताओ जान कैसे निकलती है?
आशी: खिड़की से,
टीचर: मतलब?
आशी: दीदी कल ही एक लड़के से बोल,
रही थी जान खिड़की से निकल जाओ…!

Chhote Chhote Bacchon Ke Chutkule | छोटे छोटे बच्चों के लिए मजेदार जोक्स Latest 2024


एक भिखारी रोज रोज मांग के खाते खाते,
परेशान हो गया था, एक दिन उसने भगवान से,
दुआ की भगवान खाने को कुछ ऐसा,
दो जो खाने पर भी खत्म न हो,
भगवान बोले ये लो बेटा च्विंगम…!


बच्चन और प्राण साहब बस स्टॉप,
खड़े थे, बस आई प्राण साहब बस मैं,
चढ़ गए, लेकिन बच्चन नहीं चढ़े,
क्योंकि बस पर लिखा था, रघुकुल रीति,
सदा चली आई प्राण जाए पर,
वचन न जाई…!


आशी लड़की देखने गया,
आशी कितने तक पढ़ी हो,
लड़की: B.A तक,
आशी ने मना कर दिया और बोला,
सिर्फ दो अक्षर पड़े वो भी उल्टे…!


आशी पार्टी से रात को देर से घर गया,
अगले ही दिन दोस्तों ने उसे पूछा,
पत्नी ने कुछ बोला तो नहीं..?
आशी: ना ना कुछ नहीं ये दो दांत तो मुझे,
वैसे ही निकलवाने थे…!

Chhotu Dada Ke Chutkule


बीवी: जब हमने शादी की थी तब तो,
तुम मुझे बहुत अच्छे नामों से बुलाते थे,
जैसे मेरी रस मलाई, मेरी राबड़ी,
लेकिन अब इन नामों से क्यों नहीं बुलाते?
हसबैंड: दूध की मिठाई कितने दिन,
ताजा रहेगी…!


छोटी सी लड़की ने अपनी मां से पूछा,
मुम्मकापने कहा था न कि परियों के पंख होते हैं,
और वो उड़ सकती हैं..?
मम्मी: हां बेटी बोला था…
लड़की : कल रात पापा आया को बोल रहे थे,
कि वो परी है, वह कब उड़ेगी मम्मी?
मम्मी: बेटा वो तो सुबह होते ही उड़ जाएगी…!


टीचर छात्र से: बताओ हाथी और घोड़े मैं,
क्या अंतर होता है,
छात्र: सर घोड़े की एक तरफ दम होती है,
और हाथी की दोनों तरफ…!


Chhotu Dada Ke Chutkule In Hindi

टीचर: पानी मैं रहने वाले 5 जीवों के,
नाम बताओ,
आशी: मेड़क
टीचर: व्हेरी गुड, बाकी चार बताओ,
आशी: उसकी मां, उसका बाप, उसकी बहन
और उसका भाई…!


आलिया ने अखबार में खबर पढ़ी,
पुलिस ने 80 किलो हिरोइन पकड़ी,
आलिया: शीत यार सोनाक्षी पकड़ी गई…!


कर्मचारी: सर मैने अपने आधार के अपने,
बैंक खाते से लिंक भी नहीं कराया फिर भी,
मेरे खाते मैं गैस की 200 रुपए सब्सिडी आ गई,
बॉस: वो सब्सिडी नहीं है आपका इंक्रीमेंट लगा है….!


एक लड़का रात को 2 बजे,
डॉक्टर को कॉल करता है ट्रिंग ट्रिंग,
लड़का: डॉक्टर साहब मुझे नींद न आने,
की बीमारी है…
डॉक्टर: तो साले इसे फैला क्यों रहा है,
कम से कम मुझे तो सोने दे…!


बेटा: मुबारक हो मां आज मेरी 7 जन्म के,
लिए नोकरी लग गई,
मां: अच्छा बेटा वो कैसे…?
बेटा: क्योंकि मां मुझे एक टीवी सीरियल,
में काम मिल गया है..!


भिखारी: भगवंत के नाम पर कुछ दे दे..
लड़की: कुछ नहीं है बाबा माफ करो,
भिखारी: कुछ नही तो अपना फोन नम्बर,
ही दे दो, बाबा दुआ भी करेगा और मेसेज भी…!


लड़का: मैं आपके साथ शादी नहीं,
कर सकता घर वाले नहीं मान रहे,
लड़की: आपके घर में कौन कौन है,
लड़का: एक बीवी और 2 बच्चे…!

Chhotu Dada Ke Chutkule


एक बार संता जंगल से होके जा रहा था,
सामने पेड़ पर लटकते सांप को देखकर,
रुक गया और बोला,
सिर्फ लटकने से कुछ नहीं होगा,
मम्मी को बोल कॉम्प्लेन पिलाए…!


एक गरीब आदमी बोला: ऐसी जिंदगी से तो,
मौत अच्छी,
अचानक यमदूत आए और बोले, तेरी जान,
लेने आया हूं..
आदमी बोला: लोट अब गरीब आदमी,
मजाक भी नहीं कर सकता क्या…!


एक बार एक आतंकवादी ने बूढ़ी औरत,
के घर में बम रख दिया,
आसपास के लोगों ने देखा तो वो तेज तेज,
चिल्लाने लगे,
बुढ़िया बम है बुढ़िया बम है,
बुढ़िया शरमाते हुए बोली: धत वो तो मैं,
जवान मैं थी अब नहीं रही…!


तो दोस्तों आपको यह Chhotu Dada Ke Chutkule कैसे लगे हमे आप कमेंट करके जरूर बता सकते हैं, अगर आपको और भी कई तरह के Jokes, Chutkule पढना चाहते हैं, तो हमे बता दे कि हम आपके लिए वैसे ही Jokes, Chutkule लेके आयेगें।

More About Chutkule

इन्हें भीं पढ़ें :-

Acche Acche Chutkule | पढ़िए अब मजेदार वाले अच्छे चुट्कुले Latest 2024

Hasi Majak Ke Chutkule | बेहद मजेदार है ये हंसी मज़ाक के चुट्कुले Latest 2024

Chutkule Chutkule Chutkule | चुट्कुले चुट्कुले चुट्कुले हिन्दी में Latest 2024

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने इस पोस्ट Chhotu Dada Ke Chutkule को अंत तक पढ़ा और साथ ही अपने यार दोस्तों को Share भी किया।