Bacchon Ke Chutkule | बच्चों के चुट्कुले हिन्दी में Latest 2024

Share Now

Bacchon Ke Chutkule

Bacchon Ke Chutkule : बच्चों के साथ खेलना हो या फिर पढ़ना हर माता पिता की जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, इस बीच कभी कभी बच्चे का मूड ठीक न हो, तो उसके चेहरे पर खुशी लाना बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है, तो ऐसे में आप अपने सरारती बच्चों के लिए Bacchon Ke Chutkule की सहायता ले सकते हैं, जो आपके बच्चों के मुरझाए चेहरे को खिलाने का काम करेंगे, और ये चुटकुले पढ़ने या सुनके आपके घर के सारे बच्चे खुश हो जायेगे।

तो मुझे नही लगता इससे अच्छा तरीका कोई होगा, अपने बच्चों को खुश रखने का तो इस लेख Bacchon Ke Chutkule को आप अंत तक जरुर पढें, इसमें आपको एक से बढ़कर एक चुटकुले आपको यहां मिल जायेगे, और अगर आप और ज्यादा जोक्स पढ़ना चाहते हैं, तो आपको यहां कई सारे जोक्स मिल जायेगे, जिनमे फनी जोक्स, नॉनवेज जोक्स, कॉमेडी जोक्स, और Bacchon Ke Chutkule शामिल हैं।

हिन्दी में लव शायरी पढ़ने के लिए जल्दी से यहा क्लिक करे ; हिन्दी शायरी

यहां स्कूल में जाने वाले छोटे बच्चों के लिए शानदार चुटकुले उपलब्ध हैं, इन्हें आप एक एक करके अपने बच्चे को सुनकर दिल खोलकर हंस सकते हैं।

Chhote Bacchon Ke Chutkule | छोटे बच्चों के चुट्कुले

आशी और पप्पू दोनों में बातें कर रहे थे,
आशी – क्या आप चीनी भाषा पढ़ सकते हो?
पप्पू – हां, पढ़ तो सकता हूं, लेकिन
वो हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो।


टीचर – मुझे बताओ, कुतुब मीनार कहां है?
आशी – पता नही टीचर,
टीचर – तो ब्रेंच के ऊपर खड़े हो जाओ,
आशी ब्रेन्च पर खड़ा हो जात है, और
कुछ देर बाद बोला टीचर यहां से भी,
दिखाई नहीं दे रहा।


आशी जी पप्पू, यार अपनी साइकिल आज मुझे
दे देना,
पप्पू – नहीं।
आशी – अगर मुझे साइकिल नहीं दोगे, तो
मेरा दिल कड़वा हो जाएगा।
पप्पू ने तुरंत बोला – तो मिठाई खा लेना।


टीचर – एक ओर पैसा और दूसरी ओर अक्ल..
तो बताओ आशी तुम किसे चुनोगे?
आशी – पैसे को
टीचर – गलत बात, में तो अक्ल को चुनता,
आशी – तुम्हारी भी बात सही है, क्योंकि
जिसके पास जो चीज नही होगी,
उसी को तो चुनेगा..!

Best Desi Chutkule In Hindi | गज़ब के देसी फुन्नी चुट्कुले हिन्दी में Latest jokes 2023


टीचर – बच्चों, हिस्ट्री से हमें पता चलता है,
कि हमारे पूर्वज बंदर थे,
तभी आशी का जात दोस्त गुस्से से बोला,
थारे होंगे, मारे तो चौधरी थे..!


Bacchon Ke Chutkule Hindi Main | बच्चों के चुट्कुले हिन्दी में

आशी ने अपना रिजल्ट दिखाते हुए पापा से बोला,
पापा बहुत किस्मत वाले हैं आप,
पापा – वो कैसे?
आशी – क्योंकि, में फेल हो गया, अब आपको
मेरे लिए फिर से नई किताबें नहीं लेनी पड़ेगी…!


टीचर ने पढ़ाते हुए सवाल पूछा – कौन सा हाथ
लिखने के लिए अच्छा होता है?
आशी ने जवाब दिया – कोई भी नहीं, क्योंकि
हम तो पैन से लिखते हैं।


टीचर – बताओ बच्चो, गणित की किताब
देखकर सब उदास क्यों हो जाते हैं?
आशी – क्योंकि , इसमें किसी भी सवाल
का जवाब नही होता।


पापा ने आशी को चिल्लाते हुए बोला – तुम्हें पुदीना
लाने के लिए बोला था, और तुम धनियां क्यों ले आए
हो, तुम जैसे पागल को तो घर से भगा देना चाहिए।
.
.
आशी – पापा तो चलो हम दोनों ही घर से
निकल जाते हैं,
क्योंकि मम्मी तो कह रही थी ये मेथी है।


आशी – पापा ये लाठी चार्ज करते समय
पुलिस कौन से चार्जर से लाठी चार्ज करती है?
इस प्रश्न के बाद से घर मैं सन्नाटे का माहौल है..!


Chutkule Hindi Main | चुट्कुले हिन्दी में

टीचर – खुशी का कहीं ठिकाना ही न रहा”
कोई इस मुहावरे का अर्थ बताओ?
आशी – खुशी अपने घर वालों से छिपकर,
रोज किसी से मिलने जाती थी।
उसके बाद उसके पापा ने उसे पकड़ लिया,
और खुशी को घर से भगा दिया।
फिर बेचारी खुशी का ठिकाना ही न रहा”।
ये जवाब जानकर टीचर अभी तक कोमा में हैं..!


टीचर – खाना खाने से पहले सबको अपने
हाथों को धोना चाहिए।
आशी – लेकिन, में तो खाना खाने के
तुरंत बाद हाथ धोता हूं।
टीचर – ऐसा क्यों करते हो?
आशी – जिससे फोन पर दाग न लग जाए।


पापा – मेरा बेटा मुझे बहुत प्यार करता है,
मम्मी – नही, मेरा बेटा सिर्फ मुझे प्यार करता है,
पापा – तो चलो बेटे को चुपके से पत्थर मरते हैं,
वो चिल्लाकर जिसका नाम लेगा उसी से
वो ज्यादा प्यार करता है।
मम्मी – ठीक है।
उन्होंने जैसे ही आशी को कंकड़ मारा
आशी चिल्लाते हुए बोला कौन पागल है,
बाहर आ तुझे ही देखता हूं।


पापा – आशी, अम्मा को बर्थडे पर क्या गिफ्ट करोगे?
आशी – में तो अम्मा को फुटबॉल गिफ्ट करूंगा।
पापा – लेकिन, अम्मा इस उम्र में फुटबॉल से कैसे खेलेंगी?
आशी – उनने भी तो मेरे बर्थडे पर भगवत गीता दी थीं..!


आशी दौड़ते – दौड़ते घर आया मम्मी पापा
से कहने लगा जल्दी से तैयार हो जाओ।
मम्मी पापा – क्यों?
आशी – अरे, मुझे देखने लड़की वाले घर आ रहे है।
पापा – तुमसे किसने कह दिया?
आशी – अरे, में अभी पड़ोस की रोशनी को
परेशान कर रहा था, तो उसके पापा बोल
थे, कि तुझे हम देख लेंगे।


More Double meaning shayari

आपको ये Bacchon Ke Chutkule कैसे लगे हमे जरूर बताए। आने बाली पोस्ट आपको किस टॉपिक पर चाहिए ? कमेंट सेक्शन में आप अपनी राय बता सकते है। हम आपका हर एक कमेंट पढ़ कर उनका ज्यादा से ज्यादा रिप्लाई करते है। तो हमारी पूरी कोशिश रहेगी की आपके मन मुताबिक हम आपके लिए Hindi jokes ला सके।

Top 10 Akshay Kumar Funny Movies List In Hindi | बेस्ट कॉमेडी मूवी ऑफ़ बॉलीवुड

{Latest} Hindi Sexy Chutkule For Girls And Boys | हिंदी में सेक्सी चुटकुले 2023

Double Meaning Questions In Hindi | डबल मीनिंग प्रश्न उत्तर हिंदी में, दिमाग हिल जाएगा New 2023

बहुत बहुत धन्यवाद आपका कि आपने हमारी ये Bacchon Ke Chutkule पोस्ट को पूरा पढ़ा और अपने दोस्तो के साथ शेयर किया