Chhote Bacchon Ke Chutkule
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको Chhote Bacchon Ke Chutkule यहां पर बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप घर के नन्हें मुन्ने बच्चों को सुना सकते हैं, जैसे बच्चो के साथ खेलना और उन्हें पढ़ना हर माता पिता की जिंदगी का एक हिस्सा होता है, इसी बीच कभी बच्चो का मूड खराब हो जाए, तो उसे हंसा पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है, ऐसे मैं आप इस ब्लॉग के मजेदार चुटकुलों की सहायता के सकते हैं।
Table of Contents
बच्चों को मनाना न भी हो तो, भी कभी कभी यूं ही इन जोक्स को सुना के बच्चों के साथ दिल खोलकर हंस सकते हैं।यहां स्कूल जाने वाले बच्चों के किए बेहतरीन चुटकुले शामिल हैं, इन्हें आप बारे बारी करके अपने बच्चों को सुनाकर उनके साथ खुश हो सकते हैं।
घर पर जन्मदिन मनाने के तरीके यहाँ से जानें :- BestBirthday
Chhote Chhote Bacchon Ke Chutkule
1: टीचर: सबसे ज्यादा नशा किसमें होता है?
आशी: किताब में,
टीचर: वो कैसे?
आशी: क्योंकि किताब पढ़ते ही नींद आने लगती है…!
2: आशी और रवि आपस में बातें कर रहे थे,
आशी: क्या तुम चीनी भाषा पढ़ कर सुना सकते हो?
रवि: जी लेकिन तभी जब एक हिंदी या अंग्रेजी,
में लिखी हुई हो….!
3: आशी: रवि, थोड़ा अपनी साइकिल आज मुझे देना,
रवि: नहीं..
आशी: अगर मुझे साइकिल नही दोगे,
तो मेरा दिल खट्टा हो जाएगा,
रवि: ने झट से बोला तो चीनी खा लेना…!
Chutkule In Hindi SMS | हंसी के चुट्कुले मेसेज यहाँ से पढ़ें हिन्दी मैं Latest 2024
4: टीचर: बताओ कुतुब मीनार कहां है?
आशी: पता नहीं,
टीचर: फिर बेंच पर खड़े हो जाओ,
आशी बेंच पर खड़ा हो जाता है, और कुछ,
देर बाद बोलता है, सर जी यहां से भी नहीं दिख रहा….!
5: टीचर: एक तरफ पैसा और दूसरी तरफ अक्ल,
बताओ आशी तुम क्या लोगे…?
आशी: पैसा..
टीचर: गलत मैं तो अक्ल चुनता…
आशी: आपकी बात भी सही है, क्योंकि जिसके,
पास जिसे चीज की कमी होगी वही चुनेगा न…!
Hindi Chutkule For Kids
6: टीचर: आशी, अपने पापा का नाम इंग्लिश में बताओ,
आशी: ब्यूटीफुल रेड अंडरवियर,
टीचर: नालायक हिंदी मैं बता,
आशी: सुंदर लाल चड्डा…!
7: टीचर: बच्चों इतिहास से हमें पता चलता है,
कि हमारे पूर्वज बंदर थे,
तभी आशी का जात दोस्त गुस्से मैं लाल होते हुए,
थारे होंगे, म्हारे तो चौधरी थे….!
8: आशी ने पापा के अपना रिजल्ट दिखाते हुए कहा,
पापा तुम बहुत किस्मत वाले हो,
पापा: वो कैसे?
आशी: क्योंकि मैं फेल हो गया, अब तुमको इन लिए,
नई किताबें नहीं लेनी पड़ेगी….!
9: टीचर ने पढ़ते हुए सवाल पूछा, कौनसा हाथ,
लिखने के किए सबसे अच्छा होता है?
एक विधार्थी ने जवाब दिया, कोई सा भी नहीं,
क्योंकि हम पैन से लिखते हैं…!
10: टीचर: बच्चों बताओ, गणित की किताब,
खोलकर अक्सर सब लोग उदास क्यों हो जाते हैं?
विधार्थी: क्योंकि इसमें किसी भी सवाल,
का हाल नहीं होता है…!
Chhote Bacchon Ke Chutkule Hindi
11: पापा ने आशी को चिल्लाते हुए कहा,
तुम्हें पुदीना लाने के लिए कहा था,
तुम धनियां क्यों के आए हो, तुम जैसे पागल,
को तो घर से बाहर निकल देना चाहिए,
आशी: पापा चलो हम दोनो ही घर से निकल जाते हैं,
क्योंकि मम्मी बोल रही थी यह मेथी है…!
12: टीचर: खुशी का ठिकाना न रहा, कोई रस,
मुहावरे का मतलब बताओ?
आशी: खुशी घर वालों से छिपाकर हर रोज,
अपने दोस्त से मिलने जाती थी,
फिर एक दिन उसके पापा ने उसे देख लिया,
और खुशी को घर से निकल दिया,
अब बेचारी खुशी का ठिकाना न रहा,
यह जवाब सुनकर टीचर जी कोमा मैं है…!
13: टीचर: खाना खाने से पहले सभी बच्चों को,
अपने हाथ धोने चाहिए,
आशी: लेकिन मैं तो खाना खाने के बाद हाथ धोता हूं,
टीचर: ऐसा क्यों?
आशी: जिससे फोन पर दाग न पद जाएं…!
14: टीचर: बताओ ताजमहल किसने बनाया था,
आशी: मिस्त्री ने,
टीचर: और पागल किसने बनवाया था?
आशी: फिर तो ठेकेदार ने बनवाया होगा…!
15: पापा: मेरा बेटा मुझे ज्यादा प्यार करता है,
मम्मी: नहीं मेरा बेटा मुझे ज्यादा प्यार करता है,
पापा: अच्छा चलो बेटे को चुपके से कंकड़,
मारते हैं, वो दरकार जिसका नाम लेगा उसी से वह,
ज्यादा प्यार करता है,
मम्मी: ठीक है,
उन्होंने जैसे ही आशी को पत्थर मारा आशी,
चिल्लाते हुए बोला, कौन है पागल, बाहर आ,
तेरी क्लास लेता हूं…!
Chhote Bacchon Ke Chutkule In Hindi
16: टीचर: कविता तुम कल स्कूल क्यों नहीं आई थी?
कविता: सर मैं सपने मैं जापान गई थी,
टीचर: आशी तुम कल कहां थे?
आशी: सर मैं कविता की सपने मैं एयरपोर्ट,
तक छोड़ने गया था…!
17: पापा: आशी, दादी को बर्थडे पर क्या गिफ्ट दोगे?
आशी: में तो दादी को फुटबॉल दूंगा,
पापा: लेकिन दादी इस उम्र मैं फुटबॉल का,
क्या करेंगी?
आशी: उन्होंने भी तो मेरे बर्थडे पर भागवत गीता,
दी थी…!
18: आशी: में कल से स्कूल नहीं जाऊंगा,
टीचर को कुछ आता नहीं है,
पापा: क्यों ऐसा क्या हुआ?
आशुव वो सारे सवालों के जवाब मुझसे ही पूछते हैं…!
19: आशी: भागते भागते घर आया और पापा मम्मी,
से कहने लगा की जल्दी से तैयार हो जाओ सब,
पापा मम्मी , क्यों?
आशी: अरे मुझे लड़की वाले देखने घर आ रहे हैं,
पापा: तुमसे ये किसने कह दिया?
आशी: अरे मैं अभी पड़ोस की प्रिय को परेशान कर,
रहा था, तो उसके पापा बोले कि हम देख,
लेंगे तुझे…..!
20: स्कूल से घर आने पर आशी काफी उत्साहित था,
उसने पापा से पूछा, मैं पूरी क्लास मैं सबसे बड़ा हूं,
तो क्या मुझे भी जादू मिलेगा कभी?
पापा: नालायक, क्योंकि तू 16 साल का हो गया और,
अभी तक पांचवीं मैं ही पद रहा है…!
मैं आशा करता हूँ दोस्तो यहाँ दी हुयी जानकारी Chhote Bacchon Ke Chutkule आपको पसंद आई होगी, और आपके सारी दुबिधा इस पोस्ट को पढ़ने के बाद समाप्त हो गयी होंगी, और आपको भी यहाँ से बहुत कुछ जानने को मिला होगा तो दोस्तों व बहनों हम आपके लिए ऐसी जानकारी वाली पोस्ट लाते रहते हैं, सिर्फ आपके लिए तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं, साथ ही मैं अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते हैं।
More About Chutkule
ये भी पढ़ें :-
Chhote Chhote Bacchon Ke Chutkule | छोटे छोटे बच्चों के लिए मजेदार जोक्स Latest 2024
Bacchon Ke Chutkule | बच्चों के चुट्कुले हिन्दी में Latest 2024
Chhotu Dada Ke Chutkule | छोटू दादा के मजेदार चुट्कुले यहाँ से पढ़ें हिन्दी मैं Latest 2024
आपका बहुत-बहुत जो अपने इस पोस्ट Chhote Bacchon Ke Chutkule को अंत पढ़ा और साथ ही अपने यार दोस्तो के साथ Share भी किया।